1. कोरोना के बाद इस बीमारी ने दी दस्तक, चेन्नई में मिला पहला मरीज
फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका में कोरोना के बाद एक और बीमारी ने दस्तक दे दी है. इसका नाम है कावासाकी. यह मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करता है. भारत में भी इसका एक मरीज मिला है. हालांकि, चेन्नई के एक अस्पताल में उसका सफल इलाज हो गया. वह पूरी तरह से ठीक है. इस बीमारी पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जताई है.
2. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख से अधिक हुए, मृतकों की संख्या 3163
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके प्रकोप से अब तक 3163 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है.
3. योगी सरकार ने कहा- कांग्रेस की भेजी बसों की लिस्ट में दोपहिया व ऑटो के नंबर
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर सोनिया गांधी से जवाब देने की मांग की है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस की ओर से बसों की जो सूची दी गई है, उसमें कई नंबर फर्जी हैं.
4. हरियाणा : तबलीगी जमात के 107 विदेशी सदस्यों को भेजा गया जेल
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि विदेश से आए 107 तबलीगी जमातियों को मामला दर्ज करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है. सजा पूरी होने के बाद उन्हें उनके देश वापस भेजा जाएगा.
5. कश्मीर को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे बयान को तालिबान ने फर्जी बताया
कतर के दोहा स्थित तालिबान राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने ट्वीट करते हुए कहा है 'भारत के बारे में सोशल मीडिया में जो बयान प्रसारित किया गया है, वह इस्लामिक अमीरात का नहीं है.
6. बिहार के भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत
भागलपुर जिले में नौगछिया में ट्रक और बस की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में कम से कम 9 मजदूरों की मौत हो गई. कई लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक जिस ट्रक में मजदूर यात्रा कर रहे थे, वह टक्कर के बाद सड़क से नीचे गिर गया.
7. दूसरे महाचक्रवात 'अम्फान' का सामना करेगा भारत, हाई अलर्ट
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के प्रमुख एस.एन. प्रधान ने कहा कि महाचक्रवात अम्फान 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच पहुंचेगा. एनडीआरएफ इसे हल्के में नहीं ले रहा है क्योंकि भारत दूसरी बार इस तरह के चक्रवात का सामना कर रहा है.
8. श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ जवान घायल
जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा श्रीनगर के नवादाकला क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
9. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ को चीन के हाथ की 'कठपुतली' बताया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन पर निशाना साधा है. ट्रंप ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ चीन के हाथ की कठपुतली है. बता दें ट्रंप ने पहले ही कोरोना महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन पर आर्थिक प्रतिबंध लगा चुके हैं.
10. रेल राज्य मंत्री ने कहा- ममता को भारत नहीं बांग्लादेश के मजदूर चाहिए
प्रवासी मजदूरों को मुद्दे को लेकर रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगाड़ी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को भारत के श्रमिक नहीं चाहिए, बल्कि वह बंगलादेश से मजदूर चाहिए.