ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - चक्रवात अम्फान

देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 10 am
10 बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 19, 2020, 10:00 AM IST

Updated : May 19, 2020, 10:10 AM IST

1. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख से अधिक हुए, मृतकों की संख्या 3163

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके प्रकोप से अब तक 3163 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है.

2. बिहार के भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत

भागलपुर जिले में नौगछिया में ट्रक और बस की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में कम से कम 9 मजदूरों की मौत हो गई. कई लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक जिस ट्रक में मजदूर यात्रा कर रहे थे, वह टक्कर के बाद सड़क से नीचे गिर गया.

3. दूसरे महाचक्रवात 'अम्फान' का सामना करेगा भारत, हाई अलर्ट

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के प्रमुख एस.एन. प्रधान ने कहा कि महाचक्रवात अम्फान 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच पहुंचेगा. एनडीआरएफ इसे हल्के में नहीं ले रहा है क्योंकि भारत दूसरी बार इस तरह के चक्रवात का सामना कर रहा है.

4. नेपाल ने अपने नक्शे में भारत के लिपुलेख और कालापानी को शामिल किया

नेपाल सरकार ने देश का नया नक्शा जारी करने की बात कही है. इस नक्शे में भारत के कालापानी और लिपुलेख को नेपाल की सीमा का हिस्सा दिखाया गया है.

5. रेल राज्य मंत्री ने कहा- ममता को भारत नहीं बांग्लादेश के मजदूर चाहिए

प्रवासी मजदूरों को मुद्दे को लेकर रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगाड़ी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को भारत के श्रमिक नहीं चाहिए, बल्कि वह बंगलादेश से मजदूर चाहिए.

6. लॉकडाउन दिशानिर्देशों को शिथिल नहीं कर सकतीं राज्य सरकारें : गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोई राज्य या केंद्रशासित प्रदेश कोरोना महामारी के लेकर बनाए गए दिशानिर्देश को कमजोर नहीं कर सकते. हालांकि मंत्रालय ने यह जरूर कहा कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश इन दिशानिर्देश के जरिये लगाए गए प्रतिबंधों को कठोर बना सकते हैं.

7. श्रमिकों को लेकर केंद्र सरकार की कोशिशों में कमी नहीं ः अर्जुन मुंडा

देश में लॉकडाउन- 4 जारी है. इसके लिए नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. कोरोना समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बेबाकी से सभी सवालों का जवाब दिया.

8. वित्त मंत्रालय के एलान पर बोले डीआरडीओ अध्यक्ष- नए सुधार भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएंगे

ईटीवी भारत के पत्रकार संजीब कुमार बरुआ के साथ खास बातचीत करते हुए रक्षा अनुसंधान और विकास (डीआरडीओ) के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी ने केंद्र सरकार के इस फैसले के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यह फैसला भारत के लिए कैसे फायदेमंद साबित होगा और किस तरह से हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना सकते हैं.

9. भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर कोविड-19 के 7.1 मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय

डब्लूएचओ के आंकड़े का जिक्र करते हुए मंत्रालय ने कहा कि सोमवार तक दुनिया में कोविड-19 मरीजों की संख्या 45 लाख 25 हजार 497 थी. इसके अनुसार प्रति एक लाख की आबादी पर करीब 60 लोग संक्रमित हैं.

10. सुप्रीम कोर्ट : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मामलों की सुनवाई में हो रही समस्या

सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा ने सुझाव दिया कि शीर्ष अदालत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 20 मामलों के बजाए 40 मामलों की आसानी से सुनवाई कर सकती है.

1. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख से अधिक हुए, मृतकों की संख्या 3163

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके प्रकोप से अब तक 3163 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है.

2. बिहार के भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत

भागलपुर जिले में नौगछिया में ट्रक और बस की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में कम से कम 9 मजदूरों की मौत हो गई. कई लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक जिस ट्रक में मजदूर यात्रा कर रहे थे, वह टक्कर के बाद सड़क से नीचे गिर गया.

3. दूसरे महाचक्रवात 'अम्फान' का सामना करेगा भारत, हाई अलर्ट

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के प्रमुख एस.एन. प्रधान ने कहा कि महाचक्रवात अम्फान 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच पहुंचेगा. एनडीआरएफ इसे हल्के में नहीं ले रहा है क्योंकि भारत दूसरी बार इस तरह के चक्रवात का सामना कर रहा है.

4. नेपाल ने अपने नक्शे में भारत के लिपुलेख और कालापानी को शामिल किया

नेपाल सरकार ने देश का नया नक्शा जारी करने की बात कही है. इस नक्शे में भारत के कालापानी और लिपुलेख को नेपाल की सीमा का हिस्सा दिखाया गया है.

5. रेल राज्य मंत्री ने कहा- ममता को भारत नहीं बांग्लादेश के मजदूर चाहिए

प्रवासी मजदूरों को मुद्दे को लेकर रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगाड़ी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को भारत के श्रमिक नहीं चाहिए, बल्कि वह बंगलादेश से मजदूर चाहिए.

6. लॉकडाउन दिशानिर्देशों को शिथिल नहीं कर सकतीं राज्य सरकारें : गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोई राज्य या केंद्रशासित प्रदेश कोरोना महामारी के लेकर बनाए गए दिशानिर्देश को कमजोर नहीं कर सकते. हालांकि मंत्रालय ने यह जरूर कहा कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश इन दिशानिर्देश के जरिये लगाए गए प्रतिबंधों को कठोर बना सकते हैं.

7. श्रमिकों को लेकर केंद्र सरकार की कोशिशों में कमी नहीं ः अर्जुन मुंडा

देश में लॉकडाउन- 4 जारी है. इसके लिए नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. कोरोना समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बेबाकी से सभी सवालों का जवाब दिया.

8. वित्त मंत्रालय के एलान पर बोले डीआरडीओ अध्यक्ष- नए सुधार भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएंगे

ईटीवी भारत के पत्रकार संजीब कुमार बरुआ के साथ खास बातचीत करते हुए रक्षा अनुसंधान और विकास (डीआरडीओ) के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी ने केंद्र सरकार के इस फैसले के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यह फैसला भारत के लिए कैसे फायदेमंद साबित होगा और किस तरह से हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना सकते हैं.

9. भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर कोविड-19 के 7.1 मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय

डब्लूएचओ के आंकड़े का जिक्र करते हुए मंत्रालय ने कहा कि सोमवार तक दुनिया में कोविड-19 मरीजों की संख्या 45 लाख 25 हजार 497 थी. इसके अनुसार प्रति एक लाख की आबादी पर करीब 60 लोग संक्रमित हैं.

10. सुप्रीम कोर्ट : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मामलों की सुनवाई में हो रही समस्या

सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा ने सुझाव दिया कि शीर्ष अदालत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 20 मामलों के बजाए 40 मामलों की आसानी से सुनवाई कर सकती है.

Last Updated : May 19, 2020, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.