ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 8:59 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कर्नाटक सरकार ने टोयोटा किर्लोस्कर के बिदादी संयंत्र के कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगाई

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री सी एन अश्वत नारायण की प्रबंधन तथा टीकेएम कर्मचारी यूनियनों के साथ मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह फैसला किया गया.

2. यूपी में 50 बच्चों का यौन शोषण : सीबीआई की गिरफ्त में अभियंता

सीबीआई ने कथित तौर पर करीब 50 बच्चों के यौन शोषण के आरोप में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

3. प्रधानमंत्री ने भारत को शहरीकरण, आवागमन में निवेश के गंतव्य के तौर पर पेश किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें कोरोना काल के बाद की दुनिया लोगों के हिसाब से बनानी होगी और शहरों को लोगों के लिये अधिक जीने योग्य बनाना चाहिये. उन्होंने कहा कि मानसिकता, प्रक्रिया और प्रचलन को पुन: समायोजित किये बिना कोरोना काल के बाद का पुन: प्रारंभ संभव नहीं है.

4. 12वां ब्रिक्स सम्मेलन : पाक पर पीएम का हमला- 'आतंक के समर्थकों का हो विरोध'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आतंकवाद आज विश्व के सामने सबसे बड़ी समस्या है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आतंकवादियों को समर्थन और सहायता देने वाले देशों को भी दोषी ठहराया जाए. पीएम ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकों पर हो रहे शोध कार्यों पर भी बात की.

5. कर्नाटक सरकार ने टोयोटा किर्लोस्कर के बिदादी संयंत्र के कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगाई

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री सी एन अश्वत नारायण की प्रबंधन तथा टीकेएम कर्मचारी यूनियनों के साथ मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह फैसला किया गया.

6. धर्मेंद्र प्रधान से बघेल ने बायो-एथेनॉल के उत्पादन की अनुमति मांगी

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बायो-एथेनॉल के उत्पादन की अनुमति मांगी है. साथ ही केरोसिन का कोटा बढ़ाने का अनुरोध भी किया है.

7. असम : फर्जी सैनिक बन पेट्रोलिंग कर रहे 11 युवक गिरफ्तार

असम के गुवाहाटी में फर्जी सैनिक बनकर पेट्रोलिंग कर रहे 11 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, यह एक महीने से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास गश्त करते थे और सोमवार रात इन्हें गिरफ्तार किया गया. युवकों का कहना है कि एक व्यक्ति ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था.

8. कर्नाटक सरकार ने की वीरशैव-लिंगायत विकास निगम के गठन की घोषणा

कर्नाटक सरकार ने राज्य के वीरशैव-लिंगायत समुदाय के उत्थान के लिए वीरशैव-लिंगायत विकास निगम के गठन की घोषणा की है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के आदेश के मुताबिक, तत्काल प्रभाव से निगम को गठन होगा. कर्नाटक में वीरशैव-लिंगायत समुदाय के लोगों की संख्या सबसे अधिक है.

9. रविशंकर प्रसाद बोले- यूपीए शासन में बिना 'किकबैक' के कोई डील नहीं

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में कोई भी कार्य बिना किकबैक के नहीं होता. उन्होंने कहा कि जब भी आप सेना में किकबैक की बात सुनेंगे, तो आपको कांग्रेस की याद आएगी.

10. ऐसा प्यार कहां! बैल के अंतिम संस्कार पर खर्च किए एक लाख रुपये

तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में एक किसान ने अपने बैल के अतिंम संस्कार कर एक लाख रुपये खर्च किए. बैल का अंतिम संस्कार लोगों के लिए चर्चा कर विषय बना हुआ है.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कर्नाटक सरकार ने टोयोटा किर्लोस्कर के बिदादी संयंत्र के कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगाई

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री सी एन अश्वत नारायण की प्रबंधन तथा टीकेएम कर्मचारी यूनियनों के साथ मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह फैसला किया गया.

2. यूपी में 50 बच्चों का यौन शोषण : सीबीआई की गिरफ्त में अभियंता

सीबीआई ने कथित तौर पर करीब 50 बच्चों के यौन शोषण के आरोप में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

3. प्रधानमंत्री ने भारत को शहरीकरण, आवागमन में निवेश के गंतव्य के तौर पर पेश किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें कोरोना काल के बाद की दुनिया लोगों के हिसाब से बनानी होगी और शहरों को लोगों के लिये अधिक जीने योग्य बनाना चाहिये. उन्होंने कहा कि मानसिकता, प्रक्रिया और प्रचलन को पुन: समायोजित किये बिना कोरोना काल के बाद का पुन: प्रारंभ संभव नहीं है.

4. 12वां ब्रिक्स सम्मेलन : पाक पर पीएम का हमला- 'आतंक के समर्थकों का हो विरोध'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आतंकवाद आज विश्व के सामने सबसे बड़ी समस्या है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आतंकवादियों को समर्थन और सहायता देने वाले देशों को भी दोषी ठहराया जाए. पीएम ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकों पर हो रहे शोध कार्यों पर भी बात की.

5. कर्नाटक सरकार ने टोयोटा किर्लोस्कर के बिदादी संयंत्र के कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगाई

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री सी एन अश्वत नारायण की प्रबंधन तथा टीकेएम कर्मचारी यूनियनों के साथ मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह फैसला किया गया.

6. धर्मेंद्र प्रधान से बघेल ने बायो-एथेनॉल के उत्पादन की अनुमति मांगी

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बायो-एथेनॉल के उत्पादन की अनुमति मांगी है. साथ ही केरोसिन का कोटा बढ़ाने का अनुरोध भी किया है.

7. असम : फर्जी सैनिक बन पेट्रोलिंग कर रहे 11 युवक गिरफ्तार

असम के गुवाहाटी में फर्जी सैनिक बनकर पेट्रोलिंग कर रहे 11 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, यह एक महीने से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास गश्त करते थे और सोमवार रात इन्हें गिरफ्तार किया गया. युवकों का कहना है कि एक व्यक्ति ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था.

8. कर्नाटक सरकार ने की वीरशैव-लिंगायत विकास निगम के गठन की घोषणा

कर्नाटक सरकार ने राज्य के वीरशैव-लिंगायत समुदाय के उत्थान के लिए वीरशैव-लिंगायत विकास निगम के गठन की घोषणा की है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के आदेश के मुताबिक, तत्काल प्रभाव से निगम को गठन होगा. कर्नाटक में वीरशैव-लिंगायत समुदाय के लोगों की संख्या सबसे अधिक है.

9. रविशंकर प्रसाद बोले- यूपीए शासन में बिना 'किकबैक' के कोई डील नहीं

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में कोई भी कार्य बिना किकबैक के नहीं होता. उन्होंने कहा कि जब भी आप सेना में किकबैक की बात सुनेंगे, तो आपको कांग्रेस की याद आएगी.

10. ऐसा प्यार कहां! बैल के अंतिम संस्कार पर खर्च किए एक लाख रुपये

तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में एक किसान ने अपने बैल के अतिंम संस्कार कर एक लाख रुपये खर्च किए. बैल का अंतिम संस्कार लोगों के लिए चर्चा कर विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.