ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - भारत में कोरोना संक्रमण

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news at 9 pm
top news at 9 pm
author img

By

Published : May 26, 2020, 9:20 PM IST

Updated : May 26, 2020, 9:51 PM IST

1. प्रधानमंत्री ने की लद्दाख के हालात की समीक्षा, रक्षा मंत्री बोले- डटी रहेगी सेना, जारी रहेगा निर्माण

प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में उपजी तनावपूर्ण स्थिति की समीक्षा के लिए आज एक अहम बैठक की. बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस जनरल रावत भी शामिल हुए. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक करते हुए लद्दाख की जमीनी स्थिति की समीक्षा की.

2. तनाव के बीच चीनी मीडिया ने कहा- भारत के साथ संबंध नए चरण में प्रवेश कर रहे

पूर्वी लद्दाख में दुनिया की दो सबसे बड़ी सैन्य ताकतों के बीच आक्रामक तेवरों के मद्देनजर चीन सरकार के मुखपत्र और सरकारी स्वामित्व वाले मीडिया ने दोनों देशों के बीच बढ़ती दुश्मनी की ओर इशारा करते हुए कहा है कि भारत और चीन के बीच संबंध एक 'नए चरण' में प्रवेश कर रहे हैं.

3. जितेंद्र सिंह ने उप राज्यपाल से की मुलाकात, कोरोना की स्थितियों को लेकर चर्चा

लद्दाख के उप राज्यपाल आर.के. माथुर ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और केंद्रशासित प्रदेश में कोविड 19 की स्थितियों पर चर्चा की.

4. भारत में कोरोना : महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 55 हजार के करीब, 24 घंटे में 97 मौतें

मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1002 नए मामले सामने आए और दिनभर में 39 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र की राजधानी में कुल सकारात्मक मामले 32,791 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 1065 हो गई है.

5. आंध्र प्रदेश : न्यायाधीशों के खिलाफ टिप्पणी पर वाईएसआर सांसद सहित 49 को नोटिस

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने सर्वोच्च न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ किए गए सोशल मीडिया पोस्ट को आपत्तिजनक माना है और इस मामले में गंभीर टिप्पणी करते हुए सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद एन. सुरेश व पूर्व विधायक ए कृष्णा मोहन सहित 49 सदस्यों को नोटिस जारी किए हैं.

6. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा- योगी सरकार की निजी संपत्ति नहीं उत्तर प्रदेश

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मंगलवार को कई ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उनकी सरकार की निजी संपत्ति नहीं है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के उस फैसले को 'असंवैधानिक' बताया, जिसमें कहा गया है कि अन्य राज्यों को उसके मूल निवासियों को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार की अनुमति लेनी चाहिए.

7. मत्स्य क्षेत्र में होगा 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश : गिरिराज सिंह

केंद्रीय पशुपालन मत्स्य पालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को सरकार 20 हजार करोड़ रुपये से शुरू करेगी. इस योजना से करीब 55 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

8. जावड़ेकर का राहुल पर पलटवार, 'कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बना रहे राजनीतिक'

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल कोरोना के खिलाफ लड़ाई को राजनीतिक बना रहे हैं. जावड़ेकर राहुल की उस टिप्पणी पर जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन को विफल करार दिया.

9. प्रवासी मजदूर मामला : सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों से मांगा जवाब, 28 मई को अगली सुनवाई

उच्चतम न्यायालय ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं और मुसीबतों का स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट में अगली सुनवाई 28 मई को होगी.

10. कोरोना से बचाव को लेकर लागू चारों लॉकडाउन नाकाम रहे, प्लान बी बताए मोदी सरकार : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए अब तक किए गए उपायों को असफल करार देते हुए केंद्र सरकार की आलोचना की है. राहुल ने आज स्पेशल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का असर फेल रहा.

1. प्रधानमंत्री ने की लद्दाख के हालात की समीक्षा, रक्षा मंत्री बोले- डटी रहेगी सेना, जारी रहेगा निर्माण

प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में उपजी तनावपूर्ण स्थिति की समीक्षा के लिए आज एक अहम बैठक की. बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस जनरल रावत भी शामिल हुए. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक करते हुए लद्दाख की जमीनी स्थिति की समीक्षा की.

2. तनाव के बीच चीनी मीडिया ने कहा- भारत के साथ संबंध नए चरण में प्रवेश कर रहे

पूर्वी लद्दाख में दुनिया की दो सबसे बड़ी सैन्य ताकतों के बीच आक्रामक तेवरों के मद्देनजर चीन सरकार के मुखपत्र और सरकारी स्वामित्व वाले मीडिया ने दोनों देशों के बीच बढ़ती दुश्मनी की ओर इशारा करते हुए कहा है कि भारत और चीन के बीच संबंध एक 'नए चरण' में प्रवेश कर रहे हैं.

3. जितेंद्र सिंह ने उप राज्यपाल से की मुलाकात, कोरोना की स्थितियों को लेकर चर्चा

लद्दाख के उप राज्यपाल आर.के. माथुर ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और केंद्रशासित प्रदेश में कोविड 19 की स्थितियों पर चर्चा की.

4. भारत में कोरोना : महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 55 हजार के करीब, 24 घंटे में 97 मौतें

मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1002 नए मामले सामने आए और दिनभर में 39 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र की राजधानी में कुल सकारात्मक मामले 32,791 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 1065 हो गई है.

5. आंध्र प्रदेश : न्यायाधीशों के खिलाफ टिप्पणी पर वाईएसआर सांसद सहित 49 को नोटिस

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने सर्वोच्च न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ किए गए सोशल मीडिया पोस्ट को आपत्तिजनक माना है और इस मामले में गंभीर टिप्पणी करते हुए सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद एन. सुरेश व पूर्व विधायक ए कृष्णा मोहन सहित 49 सदस्यों को नोटिस जारी किए हैं.

6. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा- योगी सरकार की निजी संपत्ति नहीं उत्तर प्रदेश

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मंगलवार को कई ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उनकी सरकार की निजी संपत्ति नहीं है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के उस फैसले को 'असंवैधानिक' बताया, जिसमें कहा गया है कि अन्य राज्यों को उसके मूल निवासियों को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार की अनुमति लेनी चाहिए.

7. मत्स्य क्षेत्र में होगा 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश : गिरिराज सिंह

केंद्रीय पशुपालन मत्स्य पालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को सरकार 20 हजार करोड़ रुपये से शुरू करेगी. इस योजना से करीब 55 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

8. जावड़ेकर का राहुल पर पलटवार, 'कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बना रहे राजनीतिक'

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल कोरोना के खिलाफ लड़ाई को राजनीतिक बना रहे हैं. जावड़ेकर राहुल की उस टिप्पणी पर जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन को विफल करार दिया.

9. प्रवासी मजदूर मामला : सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों से मांगा जवाब, 28 मई को अगली सुनवाई

उच्चतम न्यायालय ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं और मुसीबतों का स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट में अगली सुनवाई 28 मई को होगी.

10. कोरोना से बचाव को लेकर लागू चारों लॉकडाउन नाकाम रहे, प्लान बी बताए मोदी सरकार : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए अब तक किए गए उपायों को असफल करार देते हुए केंद्र सरकार की आलोचना की है. राहुल ने आज स्पेशल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का असर फेल रहा.

Last Updated : May 26, 2020, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.