ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - ओडिशा के कई इलाकों में बाढ़

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत ने दक्षिण चीन सागर में तैनात किया जंगी जहाज

भारतीय नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में तैनाती के लिए अपने अग्रिम युद्धपोत को रवाना कर दिया है. चीन इस क्षेत्र में भारतीय नौसेना के पोत की उपस्थिति पर आपत्ति जताता रहा है. हालांकि खुद उसने क्षेत्र में कृत्रिम द्वीपों और सेना के माध्यम से 2009 से अपनी उपस्थिति में काफी विस्तार किया है.

2. मिशन गगनयान : यात्रियों के उपकरणों पर वार्ता अंतिम चरण में

भारत और फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच गगनयान के अंतरिक्ष यात्रियों को आवश्यक उपकरण मुहैया कराने के लिए अग्रिम चरण की बातचीत हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि अगले साल 'मिशन अल्फा' के लिए फ्रांस के अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेसक्वेट द्वारा इसी तरह के उपकरण का इस्तेमाल होगा.

3. मध्य प्रदेश, गुजरात व ओडिशा के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर हैं. वहीं बालाघाट में दो युवाओं और एक बुजुर्ग को एयरलिफ्ट के जरिए सुरक्षित निकाला गया है. बता दें कि भारतीय वायुसेना ने बालाघाट में मोवाड़ गांव के पास दो युवकों और एक बुजुर्ग व्यक्ति को उनके घरों से बचाने के लिए एमआई 17वीं 5 के जरिए एयरलिफ्ट किया गया.

4. नौसेना की बढ़ेगी ताकत, पनडुब्बियों के लिए ₹ 55 हजार करोड़ की परियोजना

रणनीतिक भागीदारी मॉडल के तहत भारत छह पारंपरिक पनडुब्बियों के निर्माण करेगा. इसके लिए 55,000 करोड़ रुपये की वृहद परियोजना की निविदा प्रक्रिया अक्टूबर तक शुरू की जाएगी. यह मेक इन इंडिया के तहत सबसे बड़ा उपक्रम बताया जा रहा है.

5. तमिलनाडु : वलिनोक्कम तट पर मृत मिली सात टन की ब्लू व्हेल

तमिलनाडु रामनाथपुरम जिले के वलिनोक्कम तट पर एक ब्लू व्हेल मृत पाई गई है. मछुआरों ने इस बात की जानकारी वन विभाग को दी. इसके बाद अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. पशु चिकित्सकों द्वारा घटनास्थल पर व्हेल का पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसकी रिपोर्ट वन विभाग के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि व्हेल की स्थिति और घावों को देखते यही लग रहा है कि मौत तकरीबन एक महीने पहले हुई है. व्हेल की लंबाई तकरीबन 20.2 मीटर और वजन सात टन से अधिक है.

6. भारत की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी, कर्मचारियों की भी कमी : एनसीआरबी

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी भरे हुए हैं. एनसीआरबी रिपोर्ट में देशभर की जेलों में कर्मचारियों की कमी को भी रेखांकित किया गया है. जानें पूरा विवरण

7. सुशांत केस : अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ खत्म

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती से आज लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. इसके अलावा सीबीआई ने रिया के भाई शोविक, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और स्टाफ के सदस्यों से भी पूछताछ की. वहीं ड्रग कनेक्शन को लेकर सोमवार को गौरव आर्या की पेशी होनी है.

8. पांच माह से दुष्कर्म कर रहे थे दोस्त, आपबीती सुन दंग रह गई पुलिस

जोधपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का दर्दनाक मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की के साथ 4 नाबालिग और 2 युवक पिछले 5 महीने से ब्लैकमेल कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

9. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की कोई जल्दी नहीं, आसमान नहीं टूट रहा

कांग्रेस पार्टी में चली लंबी खींचतान के बाद निर्णय लिया गया है कि पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव छह महीने के अंदर कराया जाएगा. तब तक कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बनी रहेंगी. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को चुनने के लिए चुनाव कराने की कोई जल्दी नहीं है. उसके बिना कोई आसमान नहीं टूट रहा है, जब हालात ठीक हो जाएं तब चुनाव हो सकते हैं.

10.असम छह स्थानीय समुदायों के लिए चाहता है एसटी का दर्जा : सोनोवाल

असम सरकार राज्य के छह स्थानीय समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के तौर तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए गठित मंत्रिसमूह की रिपोर्ट को शीघ्र ही केन्द्र के पास भेजेगी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत ने दक्षिण चीन सागर में तैनात किया जंगी जहाज

भारतीय नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में तैनाती के लिए अपने अग्रिम युद्धपोत को रवाना कर दिया है. चीन इस क्षेत्र में भारतीय नौसेना के पोत की उपस्थिति पर आपत्ति जताता रहा है. हालांकि खुद उसने क्षेत्र में कृत्रिम द्वीपों और सेना के माध्यम से 2009 से अपनी उपस्थिति में काफी विस्तार किया है.

2. मिशन गगनयान : यात्रियों के उपकरणों पर वार्ता अंतिम चरण में

भारत और फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच गगनयान के अंतरिक्ष यात्रियों को आवश्यक उपकरण मुहैया कराने के लिए अग्रिम चरण की बातचीत हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि अगले साल 'मिशन अल्फा' के लिए फ्रांस के अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेसक्वेट द्वारा इसी तरह के उपकरण का इस्तेमाल होगा.

3. मध्य प्रदेश, गुजरात व ओडिशा के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर हैं. वहीं बालाघाट में दो युवाओं और एक बुजुर्ग को एयरलिफ्ट के जरिए सुरक्षित निकाला गया है. बता दें कि भारतीय वायुसेना ने बालाघाट में मोवाड़ गांव के पास दो युवकों और एक बुजुर्ग व्यक्ति को उनके घरों से बचाने के लिए एमआई 17वीं 5 के जरिए एयरलिफ्ट किया गया.

4. नौसेना की बढ़ेगी ताकत, पनडुब्बियों के लिए ₹ 55 हजार करोड़ की परियोजना

रणनीतिक भागीदारी मॉडल के तहत भारत छह पारंपरिक पनडुब्बियों के निर्माण करेगा. इसके लिए 55,000 करोड़ रुपये की वृहद परियोजना की निविदा प्रक्रिया अक्टूबर तक शुरू की जाएगी. यह मेक इन इंडिया के तहत सबसे बड़ा उपक्रम बताया जा रहा है.

5. तमिलनाडु : वलिनोक्कम तट पर मृत मिली सात टन की ब्लू व्हेल

तमिलनाडु रामनाथपुरम जिले के वलिनोक्कम तट पर एक ब्लू व्हेल मृत पाई गई है. मछुआरों ने इस बात की जानकारी वन विभाग को दी. इसके बाद अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. पशु चिकित्सकों द्वारा घटनास्थल पर व्हेल का पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसकी रिपोर्ट वन विभाग के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि व्हेल की स्थिति और घावों को देखते यही लग रहा है कि मौत तकरीबन एक महीने पहले हुई है. व्हेल की लंबाई तकरीबन 20.2 मीटर और वजन सात टन से अधिक है.

6. भारत की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी, कर्मचारियों की भी कमी : एनसीआरबी

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी भरे हुए हैं. एनसीआरबी रिपोर्ट में देशभर की जेलों में कर्मचारियों की कमी को भी रेखांकित किया गया है. जानें पूरा विवरण

7. सुशांत केस : अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ खत्म

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती से आज लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. इसके अलावा सीबीआई ने रिया के भाई शोविक, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और स्टाफ के सदस्यों से भी पूछताछ की. वहीं ड्रग कनेक्शन को लेकर सोमवार को गौरव आर्या की पेशी होनी है.

8. पांच माह से दुष्कर्म कर रहे थे दोस्त, आपबीती सुन दंग रह गई पुलिस

जोधपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का दर्दनाक मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की के साथ 4 नाबालिग और 2 युवक पिछले 5 महीने से ब्लैकमेल कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

9. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की कोई जल्दी नहीं, आसमान नहीं टूट रहा

कांग्रेस पार्टी में चली लंबी खींचतान के बाद निर्णय लिया गया है कि पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव छह महीने के अंदर कराया जाएगा. तब तक कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बनी रहेंगी. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को चुनने के लिए चुनाव कराने की कोई जल्दी नहीं है. उसके बिना कोई आसमान नहीं टूट रहा है, जब हालात ठीक हो जाएं तब चुनाव हो सकते हैं.

10.असम छह स्थानीय समुदायों के लिए चाहता है एसटी का दर्जा : सोनोवाल

असम सरकार राज्य के छह स्थानीय समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के तौर तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए गठित मंत्रिसमूह की रिपोर्ट को शीघ्र ही केन्द्र के पास भेजेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.