ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 9:56 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  1. बिहार चुनाव : पहले चरण में कुल 53.53 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान आज पूरा हो गया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि शाम पांच बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक 53.53 फीसद मतदान हुआ.

2. पीएम मोदी की तीन रैलियां : सावधान किया, समझाया और फिर हुए आक्रामक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में तीन रैलियां कर मतदाताओं को फिर से नई दिशा में सोचने के लिए प्रेरित करते नजर आए. तीनों रैलियों में उनका अलग-अलग अंदाज देखने को मिला. वे मतदाताओं को कभी सावधान करते, तो कभी समझाते नजर आए. पटना की आखिरी रैली में प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला.

3. दिल्ली विश्वविद्यालय के वीसी योगेश त्यागी निलंबित

राष्ट्रपति कोविंद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के वीसी को निलंबित कर दिया है. शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि बतौर वीसी योगेश त्यागी द्वारा मेडिकल ग्राउंड पर अनुपस्थिति के दौरान जारी किए गए आदेश तत्काल प्रभाव से निष्प्रभावी माने जाएंगे.

4. वानती श्रीनिवासन बनीं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष

भाजपा ने वानती श्रीनिवासन को महिला मोर्चे का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं अमिताभ चक्रवर्ती को पश्चिम बंगाल इकाई का संगठन महामंत्री नियुक्त किया है.

5. दरभंगा में राहुल बोले- मोदी सरकार ने देश से खत्म कर दिया रोजगार

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

6. 'जंगल राज' लौटा तो महामारी की दोहरी मार झेलेगा बिहार : मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार पहुंचे. उनकी पहली चुनावी रैली दरभंगा में हुई, दूसरी मुजफ्फरपुर में हो रही है और तीसरी रैली पटना में होगी. बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज बिहार पहुंचेंगे और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके पहले भी दोनों नेता रैलियों को संबोधित कर चुके हैं.

7. बिहार : भोजपुर में वोटिंग के दौरान दो पक्षों में बवाल, कई घायल

बिहार के भोजपुर में चुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

8. स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव, पहले भी कई मंत्री हुए हैं संक्रमित

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं. अगर बात करें कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तो कई मंत्री और दिग्गज इसकी चपेट में आ चुके हैं.

9. स्पाइसजेट 31 अक्टूबर से अपनी पहली सीप्लेन सेवा शुरू करेगी

उड़ान योजना के तहत एक तरफ का किराया 1500 रुपये से शुरू होगा और टिकट 30 अक्टूबर 2020 के बाद से स्पाइस शटल की वेबसाइट से लिया जा सकेगा.

10. तेलंगाना में 9 लोगों की हत्या के दोषी बिहार के शख्स को मौत की सजा

तेलंगाना के वारंगल जिला अदालत ने गीसुकोंडा मंडल के गोर्रेकुंटा हत्या मामले के मुख्य आरोपी को मौत की सजा सुनाई है. आरोपी ने नींद की गोलियां मिलाकर एक ही परिवार के छह सदस्यों सहित नौ लोगों की हत्या कर दी थी.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  1. बिहार चुनाव : पहले चरण में कुल 53.53 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान आज पूरा हो गया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि शाम पांच बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक 53.53 फीसद मतदान हुआ.

2. पीएम मोदी की तीन रैलियां : सावधान किया, समझाया और फिर हुए आक्रामक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में तीन रैलियां कर मतदाताओं को फिर से नई दिशा में सोचने के लिए प्रेरित करते नजर आए. तीनों रैलियों में उनका अलग-अलग अंदाज देखने को मिला. वे मतदाताओं को कभी सावधान करते, तो कभी समझाते नजर आए. पटना की आखिरी रैली में प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला.

3. दिल्ली विश्वविद्यालय के वीसी योगेश त्यागी निलंबित

राष्ट्रपति कोविंद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के वीसी को निलंबित कर दिया है. शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि बतौर वीसी योगेश त्यागी द्वारा मेडिकल ग्राउंड पर अनुपस्थिति के दौरान जारी किए गए आदेश तत्काल प्रभाव से निष्प्रभावी माने जाएंगे.

4. वानती श्रीनिवासन बनीं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष

भाजपा ने वानती श्रीनिवासन को महिला मोर्चे का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं अमिताभ चक्रवर्ती को पश्चिम बंगाल इकाई का संगठन महामंत्री नियुक्त किया है.

5. दरभंगा में राहुल बोले- मोदी सरकार ने देश से खत्म कर दिया रोजगार

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

6. 'जंगल राज' लौटा तो महामारी की दोहरी मार झेलेगा बिहार : मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार पहुंचे. उनकी पहली चुनावी रैली दरभंगा में हुई, दूसरी मुजफ्फरपुर में हो रही है और तीसरी रैली पटना में होगी. बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज बिहार पहुंचेंगे और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके पहले भी दोनों नेता रैलियों को संबोधित कर चुके हैं.

7. बिहार : भोजपुर में वोटिंग के दौरान दो पक्षों में बवाल, कई घायल

बिहार के भोजपुर में चुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

8. स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव, पहले भी कई मंत्री हुए हैं संक्रमित

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं. अगर बात करें कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तो कई मंत्री और दिग्गज इसकी चपेट में आ चुके हैं.

9. स्पाइसजेट 31 अक्टूबर से अपनी पहली सीप्लेन सेवा शुरू करेगी

उड़ान योजना के तहत एक तरफ का किराया 1500 रुपये से शुरू होगा और टिकट 30 अक्टूबर 2020 के बाद से स्पाइस शटल की वेबसाइट से लिया जा सकेगा.

10. तेलंगाना में 9 लोगों की हत्या के दोषी बिहार के शख्स को मौत की सजा

तेलंगाना के वारंगल जिला अदालत ने गीसुकोंडा मंडल के गोर्रेकुंटा हत्या मामले के मुख्य आरोपी को मौत की सजा सुनाई है. आरोपी ने नींद की गोलियां मिलाकर एक ही परिवार के छह सदस्यों सहित नौ लोगों की हत्या कर दी थी.

Last Updated : Oct 28, 2020, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.