ETV Bharat / bharat

TOP 10@ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सैन्य स्तरीय वार्ता

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-10-news-at-7-pm
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 7:55 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत-चीन तनाव : आज होनी थी सैन्य स्तरीय वार्ता, चीन नहीं हुआ सहमत

भारतीय सेना के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया है कि आज (गुरुवार) होने वाली कोर कमांडर स्तरीय बैठक का कार्यक्रम बनाने के बावजूद, पीएलए के साथ सहमति नहीं बन पाई. जिससे इन अटकलों को बल मिला है कि क्या चीन वास्तव में डी-एस्केलेशन करना चाहता है या यह सिर्फ समय बर्बाद कर रहा है? पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट...

2. मध्य प्रदेश : अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला ने किया आत्मदाह, गर्म हुई राजनीति

मध्य प्रदेश के एक गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व विभाग की टीम की पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जबकि कार्रवाई रुकवाने के लिए एक महिला ने खुद को आग भी लगा ली. इस मामले पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार और पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. महिला की हालत स्थिर है. जिले के कलेक्टर ने बताया कि 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

3. भारत को वापस मिलेगी नौवीं शताब्दी की शिव प्रतिमा, 22 साल पहले हुई थी चोरी

नौवीं शताब्दी की भगवान शिव की प्रतिमा को ब्रिटेन से भारत लाया जाएगा. यह मूर्ति राजस्थान के बरोली में घाटेश्वर मंदिर से वर्ष 1998 में चुराई गई थी. इस प्रतिमा के तस्करी के जरिए ब्रिटेन पहुंचने की जानकारी 2003 में सामने आई थी.

4. राजस्थान हाईकोर्ट ने दिलावर की याचिका पर विधानसभा स्पीकर को नोटिस भेजा

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच राजभवन ने गहलोत सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है. जिसको लेकर गुरुवार को अपने विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी नई रणनीति बनाने पर चर्चा करेगी. कांग्रेस ने 11 बजे होटल फेयरमाउंट में विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक की अध्यता सीएम अशोक गहलोत करेंगे.

5. रक्षा सौदा भ्रष्टाचार केस में जया जेटली की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई

रक्षा सौदा भ्रष्टाचार केस में जया जेटली की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. इससे पहले रक्षा सौदा भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने समता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष जया जेटली समेत तीन दोषियों को चार-चार साल की कैद की सजा सुनाई.

6. राम मंदिर भूमि पूजन : आडवाणी और जोशी को नहीं मिला निमंत्रण

भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठतम नेताओं- लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को अयोध्या में पांच अगस्त को प्रस्तावित राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं दिया गया है. राम मंदिर आंदोलन के प्रणेता दोनों नेताओं को न तो केंद्र सरकार और न ही उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कोई निमंत्रण पत्र मिला है.

7. ऐतिहासिक होगा पांच अगस्त, नई नहीं हैं कश्मीर पर पाक की हरकतें : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पांच अगस्त भारत के लिए ऐतिहासिक होगा. पाक द्वारा जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाक आतंक के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा करता है.

8. रिया की याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सुशांत के पिता, दायर की कैविएट

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल की है. ये याचिका रिया चक्रवर्ती की कल सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के मामले में दाखिल की गई है, जिसमें कहा गया है कि बिना उनका पक्ष सुने सुप्रीम कोर्ट रिया की याचिका पर कोई एकतरफा आदेश जारी ना करें.

9. जानिए राफेल को देश की सरजमीं पर उतारने वाले जांबाजों के विषय में

भारतीय वायुसेना की शक्ति आज और भी ज्यादा बढ़ गई है. वायुसेना के सबसे विशाल पहरेदार राफेल अंबाला एयरबेस पर लैंड हुए. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद पांचों राफेल लड़ाकू विमानों की अंबाला एयरबेस पर लैंडिंग हुई. इन जेट को उड़ाने के लिए बहुत ही अनुभवी पायलटों का चयन किया गया था. इन पायलटों के ग्रुप का नेतृत्व हरकीरत सिंह ने किया. इस ग्रुप में हरिकीरत के अलावा राजस्थान के अभिषेक त्रिपाठी, हरियाणा के रोहित कटारिया, बिहार के विंग कमांडर अरुण, जम्मू-कश्मीर के हिलाल अहमद राथर शामिल रहे.

10. राहुल गांधी को फिर सौंपी जा सकती है कांग्रेस की कमान!

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुनाव को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी को एक बार फिर पार्टी प्रमुख बनाने के लिए कांग्रेस के भीतर घमासान मचा हुआ है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत-चीन तनाव : आज होनी थी सैन्य स्तरीय वार्ता, चीन नहीं हुआ सहमत

भारतीय सेना के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया है कि आज (गुरुवार) होने वाली कोर कमांडर स्तरीय बैठक का कार्यक्रम बनाने के बावजूद, पीएलए के साथ सहमति नहीं बन पाई. जिससे इन अटकलों को बल मिला है कि क्या चीन वास्तव में डी-एस्केलेशन करना चाहता है या यह सिर्फ समय बर्बाद कर रहा है? पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट...

2. मध्य प्रदेश : अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला ने किया आत्मदाह, गर्म हुई राजनीति

मध्य प्रदेश के एक गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व विभाग की टीम की पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जबकि कार्रवाई रुकवाने के लिए एक महिला ने खुद को आग भी लगा ली. इस मामले पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार और पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. महिला की हालत स्थिर है. जिले के कलेक्टर ने बताया कि 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

3. भारत को वापस मिलेगी नौवीं शताब्दी की शिव प्रतिमा, 22 साल पहले हुई थी चोरी

नौवीं शताब्दी की भगवान शिव की प्रतिमा को ब्रिटेन से भारत लाया जाएगा. यह मूर्ति राजस्थान के बरोली में घाटेश्वर मंदिर से वर्ष 1998 में चुराई गई थी. इस प्रतिमा के तस्करी के जरिए ब्रिटेन पहुंचने की जानकारी 2003 में सामने आई थी.

4. राजस्थान हाईकोर्ट ने दिलावर की याचिका पर विधानसभा स्पीकर को नोटिस भेजा

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच राजभवन ने गहलोत सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है. जिसको लेकर गुरुवार को अपने विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी नई रणनीति बनाने पर चर्चा करेगी. कांग्रेस ने 11 बजे होटल फेयरमाउंट में विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक की अध्यता सीएम अशोक गहलोत करेंगे.

5. रक्षा सौदा भ्रष्टाचार केस में जया जेटली की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई

रक्षा सौदा भ्रष्टाचार केस में जया जेटली की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. इससे पहले रक्षा सौदा भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने समता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष जया जेटली समेत तीन दोषियों को चार-चार साल की कैद की सजा सुनाई.

6. राम मंदिर भूमि पूजन : आडवाणी और जोशी को नहीं मिला निमंत्रण

भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठतम नेताओं- लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को अयोध्या में पांच अगस्त को प्रस्तावित राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं दिया गया है. राम मंदिर आंदोलन के प्रणेता दोनों नेताओं को न तो केंद्र सरकार और न ही उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कोई निमंत्रण पत्र मिला है.

7. ऐतिहासिक होगा पांच अगस्त, नई नहीं हैं कश्मीर पर पाक की हरकतें : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पांच अगस्त भारत के लिए ऐतिहासिक होगा. पाक द्वारा जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाक आतंक के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा करता है.

8. रिया की याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सुशांत के पिता, दायर की कैविएट

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल की है. ये याचिका रिया चक्रवर्ती की कल सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के मामले में दाखिल की गई है, जिसमें कहा गया है कि बिना उनका पक्ष सुने सुप्रीम कोर्ट रिया की याचिका पर कोई एकतरफा आदेश जारी ना करें.

9. जानिए राफेल को देश की सरजमीं पर उतारने वाले जांबाजों के विषय में

भारतीय वायुसेना की शक्ति आज और भी ज्यादा बढ़ गई है. वायुसेना के सबसे विशाल पहरेदार राफेल अंबाला एयरबेस पर लैंड हुए. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद पांचों राफेल लड़ाकू विमानों की अंबाला एयरबेस पर लैंडिंग हुई. इन जेट को उड़ाने के लिए बहुत ही अनुभवी पायलटों का चयन किया गया था. इन पायलटों के ग्रुप का नेतृत्व हरकीरत सिंह ने किया. इस ग्रुप में हरिकीरत के अलावा राजस्थान के अभिषेक त्रिपाठी, हरियाणा के रोहित कटारिया, बिहार के विंग कमांडर अरुण, जम्मू-कश्मीर के हिलाल अहमद राथर शामिल रहे.

10. राहुल गांधी को फिर सौंपी जा सकती है कांग्रेस की कमान!

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुनाव को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी को एक बार फिर पार्टी प्रमुख बनाने के लिए कांग्रेस के भीतर घमासान मचा हुआ है.

Last Updated : Jul 30, 2020, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.