1. रौद्र रूप में महाचक्रवात 'अम्फान' : पश्चिम बंगाल में दो और ओडिशा में नवजात की मौत
महाचक्रवाती तूफान अम्फान के कारण ओडिशा के पारादीप में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. एनडीआरएफ की टीम हाई अलर्ट पर है. यहां भद्रक में तेज हवाएं चल रहीं हैं. पश्चिम बंगाल के ओडिशा में एक तीन महीने की बच्ची, जबकि बंगाल में दो लोगों के मरने की खबर है.
2. जम्मू-कश्मीर के पंडाच में बीएसएफ जवानों पर आतंकी हमला, दो शहीद
जम्मू-कश्मीर में गंदरबाल इलाके के पंडाच में बीएसएफ के जवानों पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं.
3. अम्फान तूफान को लेकर अगले 24 घंटे अहम, बंगाल में तेज हवाएं और बारिश : मौसम विभाग
भारत में अम्फान का लैंडफॉल शुरू हो चुका है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अम्फान के हालात लगातार बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी टीमों के पास पीपीई किट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे तूफान के लिहाज से काफी अहम हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अम्फान तूफान सुंदरवन के ऊपर से गुजर रहा है.
4. चक्रवात अम्फान : बचाव के लिए कौन से दिशानिर्देशों का पालन है जरूरी, यहां जानिए
भारत के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी से संघर्ष जारी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा चक्रवाती तूफान अम्फान से मुकाबले की तैयारियां कर रहे हैं. बंगाल और ओडिशा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कई टीमों को तैनात की गई है. कई राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं.
5. उड्डयन मंत्री ने की घोषणा, 25 मई से देशभर में शुरू होंगी विमान सेवाएं
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सोमवार से सभी घरेलू विमान सेवांए शुरू की जाएंगी. सभी हवाई अड्डों और हवाई वाहकों को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार होने की सूचना दी जा रही है . उन्होंने कहा कि यात्रियों से संबंधित सूचना अलग से दी जा रही है
6. कालापानी और लिपुलेख पर नेपाल का दावा झूठा, सरकारी दस्तावेज दे रहे गवाही
भारत की ओर से लिपुलेख तक सड़क बनाने के बाद नेपाल ने सीमा विवाद के बीच नया नक्शा जारी किया है. इसमें नेपाल ने भारत के कालापानी और लिपुलेख को अपना हिस्सा बताया है. चीन और नेपाल से सटे भारतीय क्षेत्र कालापानी और लिपुलेख पर नेपाल पूर्व में भी अपना दावा जताता रहा है. चीन सीमा को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क बनने के बाद मित्र राष्ट्र नेपाल के तेवर उग्र हो गए हैं. कालापानी और लिपुलेख पर दावा जताते हुए नेपाल में प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है.
7. कांग्रेस-बीजेपी की तकरार बढ़ी, अजय कुमार लल्लू को मिली अंतरिम जमानत
कांग्रेस पार्टी और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है. प्रियंका गांधी के दावों के बाद यूपी सरकार ने फर्जीवाड़े के आरोप लगाए. अब ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने का दौर शुरू कर दिया है. आगरा की जिला अदालत से अजय कुमार लल्लू को अंतरिम जमानत मिल गई है.
8. योगी से प्रियंका की अपील- बसों को चलने दें, चाहें उन पर अपने झंडे लगा लें
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रवासी मजदूरों के लिए बस मुहैया कराने के विवाद पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'हम बस मदद करना चाहते हैं, यह राजनीति का समय नहीं है.' भाजपा चाहे तो इन बसों पर अपने पोस्टर-बैनर लगा सकती है, लेकिन हम चाहते हैं कि जैसे भी हो मजदूर अपने घरों तक सम्मानपूर्वक पहुंच जाएं.
9. भारत में कोरोना : कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की मौजूदा दर 39.62%
विश्वव्यापी कोरोना महामारी का भारत में फैलाव अब रफ्तार पकड़ चुका है. इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 5,611 केस देखने को मिले और इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 1,06,750 तक जा पहुंची है.
10. डॉ हर्षवर्धन बने डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड प्रमुख, 22 मई को संभालेंगे पदभार
विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड की अध्यक्षता के लिए भारत सहित 10 राष्ट्रों को मंगलवार को तीन साल की अवधि के लिए चुना गया है. सूत्रों के मुताबिक भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन 22 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के कार्यकारी बोर्ड के प्रमुख का पदभार ग्रहण करेंगे.