हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. ट्रैक्टर रैली हिंसा : दिल्ली पुलिस ने जारी की 12 आरोपियों की तस्वीर
दिल्ली पुलिस ने 12 लोगों की तस्वीर मंगलवार को जारी की है, जो ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा में शामिल थे. दिल्ली पुलिस ने लोगों से इनकी पहचान करने में मदद मांगी है, ताकि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.
2. भाजपा ने किया चुनावी राज्यों के लिए प्रभारियों का ऐलान, तोमर को असम का जिम्माम
भाजपा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को आगामी असम विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया है जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
3. NIA करेगी इजरायली दूतावास के बाहर हुए IED ब्लास्ट की जांच
गृह मंत्रालय ने 29 जनवरी को इजरायली दूतावास के बाहर हुए आईईडी ब्लास्ट मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंप दी है. बता दें कि अब तक इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही थी.
4. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का ममता पर तीखा हमला, बताया- बंगाल की जिन्ना
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने ममता बनर्जी को बंगाल की जिन्ना बताया है. केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि जैसे 1946 में जिन्ना के नारे के बाद बंगाल में हजारों हिंदू मारे गए थे, उसके बाद बंगाल में ऐसा कई बार हुआ.
5. 15वें वित्त आयोग ने शहरी स्थानीय निकायों को 1.56 लाख करोड़ रुपये के अनुदान की सिफारिश की
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए 12,139 करोड़ रुपये और पेयजल, सफाई एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 26,057 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं.
6. नीतीश के कारण भाजपा की नई लीडरशिप तैयार करने की मुहिम पर लगा ब्रेक !
बिहार भाजपा संक्रमण के दौर से गुजर रही है. पार्टी दूसरी पंक्ति के नेताओं को आगे लाकर लीडरशिप विकसित करना चाहती है. भाजपा जिन चेहरों को आगे कर रही है, वे नीतीश कुमार की पसंद नहीं हैं. इसके चलते भाजपा की मुहिम पर ब्रेक लग गया है.
7. आत्मनिर्भर भारत' बना ऑक्सफोर्ड हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर
ऑक्सफोर्ड लैंग्विजेज ने आत्मनिर्भर भारत को 2020 का हिंदी भाषा का शब्द घोषित किया गया है. ऑक्सफोर्ड लैंग्विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब कोविड-19 से निपटने के लिए पैकेज की घोषणा की थी, तो उन्होंने वैश्विक महामारी से निपटने के लिए देश को एक अर्थव्यवस्था के रूप में, एक समाज के रूप में और व्यक्तिगत तौर पर आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया था.
8. कोविड-19 के कारण पर्यटन को नुकसान का पता लगाने के लिए अध्ययन शुरू : प्रहलाद
केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पर्यटन क्षेत्र को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक अध्ययन शुरू किया गया है.
9. कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठगी, ऐसे करें बचाव
साइबर ठग नित ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसे में अब साइबर ठगों ने कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर भी लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया है. ऐसे में ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें. सुनिए क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट आयुष भारद्वाज.
10. कोटा के कृषि विज्ञान केंद्र का 'गार्लिक कैप्सूल' कैंसर के इलाज में भी कारगर
राजस्थान के कोटा जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में लहसुन के कैप्सूल बन रहे हैं. इनकी बिक्री पूरे देश में हो रही है. लहसुन के ये कैप्सूल कई बीमारियों में लाभकारी बताए जा रहे हैं. साथ ही दावा किया जा रहा है कि कैंसर की बीमारी से लड़ने में भी गार्लिक कैप्सूल कारगर हैं.