ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - पंडित जसराज का अंतिम संस्कार

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. SC से बोले भूषण- मैं सजा को तैयार, अटॉर्नी जनरल बोले; कोई सजा नहीं सुनाई जाए

सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के मामले में वकील प्रशांत भूषण को दोषी पाया गया है. इस मामले में उनको दी जाने वाली सजा पर सुनवाई टालने की याचिका को खारिज कर दिया गया है. अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने न्यायालय से अनुरोध किया कि अवमानना मामले में प्रशांत भूषण को कोई सजा नहीं सुनाई जाए.

2. प्रधानमंत्री ने धोनी को लिखा पत्र, कहा- सदा आपके आभारी रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएस धोनी के संन्यास के बाद एमएस धोनी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होने कहा कि आपने भारतीय क्रिकेट के लिए जो भी किया उसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे. वहीं धोनी ने भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है.

3. 27 फीसदी बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं, सर्वे में कई खुलासे

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) द्वारा सर्वेक्षण में पाया गया की 27 प्रतिशत केंद्रीय नवोदय विद्यालय के बच्चों के पास क्लास को एक्सेस करने के लिए न तो स्मार्टफोन है और ना ही लैपटॉप है.

4. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट का आह्वान, तांबे की पत्तियों का करें दान

राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने बैठक में निर्णय लिया कि मन्दिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों को जोड़ने के लिए तांबे की पत्तियों का उपयोग किया जाएगा. निर्माण हेतु 18 इंच लम्बी, 3 mm गहरी, 30 mm चौड़ी 10,000 पत्तियों की आवश्यकता होगी. तीर्थ क्षेत्र श्रीरामभक्तों का आह्वान करता है कि तांबे की पत्तियां दान करें.

5. मुबंई : थोड़ी देर में होगा पंडित जसराज का अंतिम संस्कार

अब से कुछ ही देर में मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का अंतिम संस्कार किया जाएगा. संगीत से जुड़े हुए लोग पंडित जसराज के मुंबई स्थित अंधेरी आवास पर पहुंच रहे हैं. उनकी अंत्येष्टि पूरे राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी.

6. दिल्ली सीरो सर्वे: 29 फीसदी लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडीज

दिल्ली की 29 फीसदी से ज्यादा आबादी में एंटीबॉडी का पता चला है, यानी करीब 60 लाख लोगों तक कोरोना पहुंच चुका है, सीरो सर्वे की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.

7. जीमेल सेवा बाधित, मामले की जांच कर रही है गूगल

गूगल की ईमेल सेवा जीमेल में आज सुबह से ही कई प्रकार की दिक्कतें आ रही है. इससे कई उपयोगकर्ताओं को अपना काम करने में परेशानियां हो रही है. जीमेल के साथ गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स और गूगल मीट जैसी सेवाएं भी प्रभावित हो रही है. कंपनी ने अब तक इसकी वजह नहीं बताई है.

8. सुशांत केस : सीबीआई जांच पर पवार बोले- कहीं दाभोलकर जैसा हाल न हो जाए

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है जिसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार सीबीआई का पूरा सहयोग करेगी.

9. झारखंड: डैम में खतरों से खेल रहे युवा, कोरोना काल में जमा भीड़

झारखंड के पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद मलय डैम में पानी भरा हुआ है. प्रकृति अपने खूबसूरत रंग दिखा रही है, लेकिन इन सबके बीच खतरों को भी आमंत्रित कर रही है.

10. दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भारी बारिश हो रही है, जिससे जलजमाव के बाद दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई स्थानों पर पानी भरे मार्गों पर वाहन चालक और पैदल यात्री जूझते दिखे.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. SC से बोले भूषण- मैं सजा को तैयार, अटॉर्नी जनरल बोले; कोई सजा नहीं सुनाई जाए

सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के मामले में वकील प्रशांत भूषण को दोषी पाया गया है. इस मामले में उनको दी जाने वाली सजा पर सुनवाई टालने की याचिका को खारिज कर दिया गया है. अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने न्यायालय से अनुरोध किया कि अवमानना मामले में प्रशांत भूषण को कोई सजा नहीं सुनाई जाए.

2. प्रधानमंत्री ने धोनी को लिखा पत्र, कहा- सदा आपके आभारी रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएस धोनी के संन्यास के बाद एमएस धोनी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होने कहा कि आपने भारतीय क्रिकेट के लिए जो भी किया उसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे. वहीं धोनी ने भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है.

3. 27 फीसदी बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं, सर्वे में कई खुलासे

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) द्वारा सर्वेक्षण में पाया गया की 27 प्रतिशत केंद्रीय नवोदय विद्यालय के बच्चों के पास क्लास को एक्सेस करने के लिए न तो स्मार्टफोन है और ना ही लैपटॉप है.

4. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट का आह्वान, तांबे की पत्तियों का करें दान

राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने बैठक में निर्णय लिया कि मन्दिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों को जोड़ने के लिए तांबे की पत्तियों का उपयोग किया जाएगा. निर्माण हेतु 18 इंच लम्बी, 3 mm गहरी, 30 mm चौड़ी 10,000 पत्तियों की आवश्यकता होगी. तीर्थ क्षेत्र श्रीरामभक्तों का आह्वान करता है कि तांबे की पत्तियां दान करें.

5. मुबंई : थोड़ी देर में होगा पंडित जसराज का अंतिम संस्कार

अब से कुछ ही देर में मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का अंतिम संस्कार किया जाएगा. संगीत से जुड़े हुए लोग पंडित जसराज के मुंबई स्थित अंधेरी आवास पर पहुंच रहे हैं. उनकी अंत्येष्टि पूरे राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी.

6. दिल्ली सीरो सर्वे: 29 फीसदी लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडीज

दिल्ली की 29 फीसदी से ज्यादा आबादी में एंटीबॉडी का पता चला है, यानी करीब 60 लाख लोगों तक कोरोना पहुंच चुका है, सीरो सर्वे की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.

7. जीमेल सेवा बाधित, मामले की जांच कर रही है गूगल

गूगल की ईमेल सेवा जीमेल में आज सुबह से ही कई प्रकार की दिक्कतें आ रही है. इससे कई उपयोगकर्ताओं को अपना काम करने में परेशानियां हो रही है. जीमेल के साथ गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स और गूगल मीट जैसी सेवाएं भी प्रभावित हो रही है. कंपनी ने अब तक इसकी वजह नहीं बताई है.

8. सुशांत केस : सीबीआई जांच पर पवार बोले- कहीं दाभोलकर जैसा हाल न हो जाए

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है जिसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार सीबीआई का पूरा सहयोग करेगी.

9. झारखंड: डैम में खतरों से खेल रहे युवा, कोरोना काल में जमा भीड़

झारखंड के पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद मलय डैम में पानी भरा हुआ है. प्रकृति अपने खूबसूरत रंग दिखा रही है, लेकिन इन सबके बीच खतरों को भी आमंत्रित कर रही है.

10. दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भारी बारिश हो रही है, जिससे जलजमाव के बाद दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई स्थानों पर पानी भरे मार्गों पर वाहन चालक और पैदल यात्री जूझते दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.