देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पीड़ित परिवार की सुप्रीम कोर्ट से अपील, दिल्ली में हो ट्रायल
हाथरस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. पीड़ित पक्ष ने दिल्ली में सुनवाई कराने की अपील की है. केंद्र सरकार ने कोर्ट से कहा कि वह पीड़ित पक्ष को सीआरपीएफ की सुरक्षा देने के लिए तैयार है. पूरे मामले में सीबीआई की जांच भी जारी है.
2. बीएआरसी का बड़ा फैसला, टीआरपी रेटिंग्स पर तीन महीने तक लगी रोक
टीआरपी को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने बड़ा फैसला लिया है. BARC ने आने वाले तीन महीनों के लिए रेटिंग्स जारी नहीं करने का निर्णय लिया है.
3. सुशांत के भाई को हार्ट अटैक, पटना के निजी अस्पताल में भर्ती
सुशांत सिंह राजपूत के भाई और बीजेपी के छातापुर से विधायक नीरज कुमार बबलू को हार्ट अटैक होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
4. जोजिला टनल का निर्माण शुरू, कारगिल को कश्मीर से जोड़ेगी सुरंग
जोजिला दर्रा श्रीनगर-करगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11,578 फीट की ऊंचाई पर है और भारी हिमपात के कारण जाड़े में बंद रहता है. फिलहाल यह दुनिया में वाहनों के परिचालन के लिहाज से सवर्धिक खतरनाक मार्गों में से एक है और यह परियोजना भू-रणनीतिक रूप से संवेदनशील भी है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जोजिला टनल के पहले विस्फोट के लिए बटन दबाकर निर्माण कार्य की शुरुआत की.
5. भारत से तनाव के बीच शी ने चीनी सेना से कहा- करो युद्ध की तैयारी
पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है. एक मिलिट्री बेस के दौरे पर जिनपिंग ने कहा कि चीनी सैनिकों को खुद काे युद्ध के लिए दिलो-दिमाग से तैयार कर लेना चाहिए.
6. सीमा विवाद के बीच नवंबर में नेपाल जाएंगे सेना प्रमुख जनरल नरवणे
नवंबर के प्रथम सप्ताह में थलसेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे नेपाल की यात्रा करेंगे.अधिकारियों ने बताया कि नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी नरवणे की यात्रा के दौरान उन्हें नेपाली सेना के जनरल का मानद रैंक प्रदान करेंगी.
7. सैंडलवुड ड्रग्स मामला: विवेक ओबेरॉय के घर सीसीबी की छापेमारी
सैंडलवूड ड्रग्स मामला में फरार आदित्य अल्वा की तलाश में बेंगलुरु CCB ने अभिनेता विवेक ओबेरॉय के घर की तलाशी लेने पहुंची.
8. एप्पल आईफोन 12 सीरीज लॉन्च, जानें फीचर्स
5G युग में प्रवेश करते हुए एप्पल ने आईफोन 12 सीरीज के चार नये स्मार्टफोन्स लॉन्च किए, जिसमें आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स मॉडल शामिल है.
9. अनलॉक 5 : देश के कई हिस्सों में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्कूल
केंद्र सरकार ने मानक संचालन प्रक्रिया के दिशानिर्देशों के तहत गुरुवार से मल्टीप्लेक्टस, सिनेमा हॉल और थियेटर फिर से खुलेंगे. गृह मंत्रालय ने मामले में अंतिम निर्णय राज्यों पर छोड़ दिया है.
10. बिहार चुनाव : तेजस्वी सहित अब तक 340 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
तीसरे चरण के लिए अभी तक 19 लोगों ने नामांकन भरा है. बिहार में कुल 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण में 94 सीटों पर तीन नवंबर को और तीसरे चरण में 78 सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना है.