ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश-विदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 12:54 PM IST

देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 10 AM
छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत चीन गतिरोध पर संसद में बयान दे सकते हैं रक्षा मंत्री राजनाथ

संसद के मानसून सत्र में केंद्र सरकार प्रश्नकाल न कराने को लेकर निशाने पर है. विपक्षी दलों ने कोरोना महामारी, देश में आर्थिक संकट और रक्षा के मोर्चे पर लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन टकराव मुद्दे पर संसद में बयान दे सकते हैं.

2. राज्यसभा में कार्यवाही जारी, कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता

संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. आज राज्यसभा में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के दृष्टिकोण से पूरे संसद परिसर में विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. सांसदों के बैठने की व्यवस्था भी कुछ इस अंदाज में की गई है, जिससे शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) सुनिश्चित की जा सके. सदन में मौजूद सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का भी निर्देश दिया गया है.

3. रवि किशन पर भड़कीं जया, कहा- जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सीबीआई जांच की जा रही है. बाद में इस मामले में ड्रग्स का एंगल उभरा है, जिसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. संसद के मानसून सत्र में भी ड्रग्स के मुद्दे की गूंज सुनी जा रही है. मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में भाजपा सांसद रवि किशन ने इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की थी. मानसून सत्र के दूसरे दिन आज राज्यसभा में अभिनेत्री जया बच्चन ने बिना नाम लिए ही भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन पर जोरदार हमला किया.

4.पिछले 24 घंटे में 80 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस, 9.89 लाख से ज्यादा केस एक्टिव

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 80 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में एक हजार से अधिक लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 49 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 38 लाख से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में लगभग 10 लाख कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हजार के पार पहुंच गई है. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

5. यूएन की प्रतिष्ठित संस्था में चीन को पटखनी, भारत बना ECOSOC सदस्य

महिला अधिकारों को लेकर काम करने वाली संस्था- ECOSOC में भारत चार वर्षों के लिए सदस्य बन गया है. भारत की इस सफलता से चीन को पटखनी मिली है.

6. पीएम ने हरिवंश नारायण को दी बधाई, मनोज झा बोले- तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिवंश के उपसभापति चुने जाने पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं हरिवंश जी को दूसरी बार राज्यसभा के उपसभापति चुने जाने पर सदन और देशवासियों की तरफ से बधाई देता हूं. पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने बहुत सारे लोंगों के लिए काम किया है. हम सभी ने सदन की कार्यवाही के संचालन के तरीके को देखा है.

7.जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

कश्मीर जोन पुलिस ने पुलवामा जिले के मार्वल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी दी है.

8. बढ़ती नजदीकियां : भारतीय युद्धपोत में यूएस नेवी ने भरा ईंधन

भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तलवार को अरब सागर में अमेरिकी फ्यूल टैंक से मदद मिली है. आईएनएस तलवार में ईंधन भरने के लिए अमेरिकी टैंकर का प्रयोग किया गया. इसे भारत और अमेरिका के बीच रक्षा के क्षेत्र में बढ़ती नजदीकियां के तौर पर देखा जा रहा है.

9.पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर कथित राजनीतिक रंजिश का मामला सामने आया है. शुरुआती सूचना के मुताबिक मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है.

10. बंगाल में पुजारियों को मिलेगा मासिक भत्ता और फ्री आवास: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंदी अकादमी और दलित साहित्य अकादमी स्थापित करने के साथ राज्य के 8,000 से अधिक हिंदू पुजारियों के लिए 1,000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता और मुफ्त आवास देने की घोषणा की है. विपक्ष ने चुनाव से कुछ महीने पहले ने की गई इन घोषणाओं को 'चुनावी हथकंडा' करार दिया.

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत चीन गतिरोध पर संसद में बयान दे सकते हैं रक्षा मंत्री राजनाथ

संसद के मानसून सत्र में केंद्र सरकार प्रश्नकाल न कराने को लेकर निशाने पर है. विपक्षी दलों ने कोरोना महामारी, देश में आर्थिक संकट और रक्षा के मोर्चे पर लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन टकराव मुद्दे पर संसद में बयान दे सकते हैं.

2. राज्यसभा में कार्यवाही जारी, कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता

संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. आज राज्यसभा में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के दृष्टिकोण से पूरे संसद परिसर में विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. सांसदों के बैठने की व्यवस्था भी कुछ इस अंदाज में की गई है, जिससे शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) सुनिश्चित की जा सके. सदन में मौजूद सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का भी निर्देश दिया गया है.

3. रवि किशन पर भड़कीं जया, कहा- जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सीबीआई जांच की जा रही है. बाद में इस मामले में ड्रग्स का एंगल उभरा है, जिसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. संसद के मानसून सत्र में भी ड्रग्स के मुद्दे की गूंज सुनी जा रही है. मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में भाजपा सांसद रवि किशन ने इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की थी. मानसून सत्र के दूसरे दिन आज राज्यसभा में अभिनेत्री जया बच्चन ने बिना नाम लिए ही भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन पर जोरदार हमला किया.

4.पिछले 24 घंटे में 80 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस, 9.89 लाख से ज्यादा केस एक्टिव

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 80 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में एक हजार से अधिक लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 49 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 38 लाख से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में लगभग 10 लाख कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हजार के पार पहुंच गई है. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

5. यूएन की प्रतिष्ठित संस्था में चीन को पटखनी, भारत बना ECOSOC सदस्य

महिला अधिकारों को लेकर काम करने वाली संस्था- ECOSOC में भारत चार वर्षों के लिए सदस्य बन गया है. भारत की इस सफलता से चीन को पटखनी मिली है.

6. पीएम ने हरिवंश नारायण को दी बधाई, मनोज झा बोले- तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिवंश के उपसभापति चुने जाने पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं हरिवंश जी को दूसरी बार राज्यसभा के उपसभापति चुने जाने पर सदन और देशवासियों की तरफ से बधाई देता हूं. पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने बहुत सारे लोंगों के लिए काम किया है. हम सभी ने सदन की कार्यवाही के संचालन के तरीके को देखा है.

7.जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

कश्मीर जोन पुलिस ने पुलवामा जिले के मार्वल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी दी है.

8. बढ़ती नजदीकियां : भारतीय युद्धपोत में यूएस नेवी ने भरा ईंधन

भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तलवार को अरब सागर में अमेरिकी फ्यूल टैंक से मदद मिली है. आईएनएस तलवार में ईंधन भरने के लिए अमेरिकी टैंकर का प्रयोग किया गया. इसे भारत और अमेरिका के बीच रक्षा के क्षेत्र में बढ़ती नजदीकियां के तौर पर देखा जा रहा है.

9.पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर कथित राजनीतिक रंजिश का मामला सामने आया है. शुरुआती सूचना के मुताबिक मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है.

10. बंगाल में पुजारियों को मिलेगा मासिक भत्ता और फ्री आवास: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंदी अकादमी और दलित साहित्य अकादमी स्थापित करने के साथ राज्य के 8,000 से अधिक हिंदू पुजारियों के लिए 1,000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता और मुफ्त आवास देने की घोषणा की है. विपक्ष ने चुनाव से कुछ महीने पहले ने की गई इन घोषणाओं को 'चुनावी हथकंडा' करार दिया.

Last Updated : Sep 15, 2020, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.