ETV Bharat / bharat

TOP 10@ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news
top 10 news
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 10:03 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सीमा विवाद : भारत और चीन के बीच सैन्य स्तरीय वार्ता आज

सैन्य सूत्रों ने बताया कि भारत और चीन की सेनाओं के बीच कॉर्प्स कमांडर स्तर पर आज वार्ता होगी, जिसमें भारतीय पक्ष की तरफ से फिंगर क्षेत्र से चीन द्वारा पूर्ण विघटन पर जोर किया जाएगा.

2. अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा के लिए होगा बड़ा आंदोलन : विनय कटियार

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में राम मंदिर निर्माण को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा नेता विनय कटियार के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं राम मंदिर आंदोलन का सहभागी नहीं नेतृत्वकर्ता रहा हूं. मैं भाजपा में केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर हर पद पर रहा हूं. उन्होंने कहा कि एक तरफ अयोध्या में मंदिर बनता रहेगा, दूसरी तरफ काशी और मथुरा के लिए नया आंदोलन खड़ा होगा. अभी सिर्फ एक काम पूरा हुआ है.

3. भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को नेपाल भेजेगा नया नक्शा : मंत्री

नेपाल सरकार देश का नए नक्शा गूगल, भारत और अन्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भेजने की तैयारी में है. इसके लिए नेपाल में चार हजार नक्शे अंग्रेजी में छपवाए जा रहे हैं. इस नए नक्शे में लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी क्षेत्र को भी शामिल किया गया है.

4. विशेष : राम जन्मभूमि मंदिर या नया राम मंदिर?

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने वाला है. इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके साथ एक महत्वपूर्ण सवाल खड़ा हो रहा है कि अब इसे राम जन्मभूमि मंदिर कहा जाएगा या सिर्फ एक नया राम मंदिर?

5. अमर सिंह के निधन पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक

राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का सिंगापुर में उपचार के दौरान निधन हो गया. वह 64 वर्ष के थे. सिंह का 2011 में गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और वह लंबे समय से बीमार थे.

6. नई शिक्षा नीति का लक्ष्य शिक्षा को जीवन में योग्य बनाना है : मोदी

चौथे स्मार्ट इंडिया हैकाथन के फिनाले को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 का लक्ष्य रोजगार मांगने वालों की जगह रोजगार देने वालों को तैयार करना है. नई शिक्षा नीति का एक बड़ा लक्ष्य सभी तक शिक्षा को पहुंचाना है. इस नीति का लक्ष्य 2035 तक उच्च शिक्षा में औसत दाखिले को 50 प्रतिशत तक बढ़ाना है.

7. पहाड़ों पर बस 'वर्चुअल' ही हैं ऑनलाइन क्लासेस

कोरोना महामारी के दौर में शिक्षा के लिए ऑनलाइन विकल्पों का चयन किया जा रहा है. हालांकि, भारत के कई सुदूर इलाकों में आज भी संरचना का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है. इस कारण अध्ययन-अध्यापन को लेकर कई समस्याएं सामने आ रही हैं. इन्हीं में शामिल उत्तराखंड, जहां के गांव तो छोड़िए शहरी क्षेत्रों में भी इंटरनेट खस्ता हाल है. ऐसे में डिजिटल भारत का राग अलापने का कोई फायदा नजर आता नहीं. कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण पहाड़ की सबसे बड़ी समस्या नेटवर्क की है.

8. महबूबा मुफ्ती की हिरासत को बढ़ाया जाना कानून का दुरूपयोग : चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पीएसए के तहत पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की हिरासत बढ़ाए जाने पर कहा है कि उनकी हिरासत बढ़ाया जाना 'कानून का दुरूपयोग' और देश के प्रत्येक नागरिक के 'संवैधानिक अधिकारों पर हमला' है.

9. नागपुर में शुगर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से पांच लोगों की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर में मानस एग्रो इंडस्ट्रीज एंड शुगर लिमिटेड कंपनी की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने मृतक मजदूरों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है.

10. कभी न भूलने वाला है अमर सिंह का सियासी सफर

राज्य सभा सांसद अमर सिंह का शनिवार को सिंगापुर में इलाज के दौरान निधन हो गया वह 64 वर्ष के थे. भारतीय राजनीति में अहम मुकाम रखने वाले अमर सिंह का जन्म 27 जनवरी 1956 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में हुआ था.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सीमा विवाद : भारत और चीन के बीच सैन्य स्तरीय वार्ता आज

सैन्य सूत्रों ने बताया कि भारत और चीन की सेनाओं के बीच कॉर्प्स कमांडर स्तर पर आज वार्ता होगी, जिसमें भारतीय पक्ष की तरफ से फिंगर क्षेत्र से चीन द्वारा पूर्ण विघटन पर जोर किया जाएगा.

2. अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा के लिए होगा बड़ा आंदोलन : विनय कटियार

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में राम मंदिर निर्माण को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा नेता विनय कटियार के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं राम मंदिर आंदोलन का सहभागी नहीं नेतृत्वकर्ता रहा हूं. मैं भाजपा में केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर हर पद पर रहा हूं. उन्होंने कहा कि एक तरफ अयोध्या में मंदिर बनता रहेगा, दूसरी तरफ काशी और मथुरा के लिए नया आंदोलन खड़ा होगा. अभी सिर्फ एक काम पूरा हुआ है.

3. भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को नेपाल भेजेगा नया नक्शा : मंत्री

नेपाल सरकार देश का नए नक्शा गूगल, भारत और अन्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भेजने की तैयारी में है. इसके लिए नेपाल में चार हजार नक्शे अंग्रेजी में छपवाए जा रहे हैं. इस नए नक्शे में लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी क्षेत्र को भी शामिल किया गया है.

4. विशेष : राम जन्मभूमि मंदिर या नया राम मंदिर?

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने वाला है. इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके साथ एक महत्वपूर्ण सवाल खड़ा हो रहा है कि अब इसे राम जन्मभूमि मंदिर कहा जाएगा या सिर्फ एक नया राम मंदिर?

5. अमर सिंह के निधन पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक

राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का सिंगापुर में उपचार के दौरान निधन हो गया. वह 64 वर्ष के थे. सिंह का 2011 में गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और वह लंबे समय से बीमार थे.

6. नई शिक्षा नीति का लक्ष्य शिक्षा को जीवन में योग्य बनाना है : मोदी

चौथे स्मार्ट इंडिया हैकाथन के फिनाले को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 का लक्ष्य रोजगार मांगने वालों की जगह रोजगार देने वालों को तैयार करना है. नई शिक्षा नीति का एक बड़ा लक्ष्य सभी तक शिक्षा को पहुंचाना है. इस नीति का लक्ष्य 2035 तक उच्च शिक्षा में औसत दाखिले को 50 प्रतिशत तक बढ़ाना है.

7. पहाड़ों पर बस 'वर्चुअल' ही हैं ऑनलाइन क्लासेस

कोरोना महामारी के दौर में शिक्षा के लिए ऑनलाइन विकल्पों का चयन किया जा रहा है. हालांकि, भारत के कई सुदूर इलाकों में आज भी संरचना का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है. इस कारण अध्ययन-अध्यापन को लेकर कई समस्याएं सामने आ रही हैं. इन्हीं में शामिल उत्तराखंड, जहां के गांव तो छोड़िए शहरी क्षेत्रों में भी इंटरनेट खस्ता हाल है. ऐसे में डिजिटल भारत का राग अलापने का कोई फायदा नजर आता नहीं. कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण पहाड़ की सबसे बड़ी समस्या नेटवर्क की है.

8. महबूबा मुफ्ती की हिरासत को बढ़ाया जाना कानून का दुरूपयोग : चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पीएसए के तहत पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की हिरासत बढ़ाए जाने पर कहा है कि उनकी हिरासत बढ़ाया जाना 'कानून का दुरूपयोग' और देश के प्रत्येक नागरिक के 'संवैधानिक अधिकारों पर हमला' है.

9. नागपुर में शुगर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से पांच लोगों की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर में मानस एग्रो इंडस्ट्रीज एंड शुगर लिमिटेड कंपनी की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने मृतक मजदूरों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है.

10. कभी न भूलने वाला है अमर सिंह का सियासी सफर

राज्य सभा सांसद अमर सिंह का शनिवार को सिंगापुर में इलाज के दौरान निधन हो गया वह 64 वर्ष के थे. भारतीय राजनीति में अहम मुकाम रखने वाले अमर सिंह का जन्म 27 जनवरी 1956 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.