ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - top news today

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news
आज की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 10:02 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. एलएसी पर तनाव के बीच भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की आज बैठक

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर आज अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ रूस की राजधानी मॉस्को में बैठक करेंगे. यह बैठक आज शाम छह बजे होगी. इसमें दोनों देशों के बीच जारी सीमा गतिरोध पर चर्चा किए जाने की संभावना है. वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच फिर से आमना-सामना होने के बाद यह वार्ता होगी.

2. आज वायुसेना में शामिल होगा राफेल, अंबाला में समारोह

राफेल लड़ाकू विमान को आज औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल किया जाएगा. इस अवसर राफेल अंबाला (हरियाणा) के आसमान में करतब दिखाएंगे. साथ ही सुखोई-30, ध्रुव हेलीकॉप्टर टीम सारंग, जगुआर और अन्य विमान भी अपने करतब दिखाएंगे.

3. राफेल से बढ़ेगी ताकत, जानिए वायुसेना ने अंबाला एयरबेस ही क्यों चुना

चीन से तनातनी के बीच पांच राफेल विमान की पहली खेप भारतीय वायुसेना को सौंपी जा चुकी है. इन पांच विमानों में तीन सिंगल सीटर और दो डबल सीटर विमान शामिल हैं. ये विमान भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन नंबर 17 'द गोल्डन एरोज' में शामिल किए गए हैं. अंबाला स्थित एयरबेस को ये पांच राफेल विमान सौंपे गए हैं.

4. पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक लोग संक्रमित, 9.18 लाख से ज्यादा केस एक्टिव

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 90 हजार मामले सामने आए और 1100 से अधिक लोगों की मौतें हुईं. देश में कोविड-19 के कुल मामले 44.62 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 9.18 लाख से अधिक मामले सक्रिय हैं.

5. कोरोना टीके के परीक्षण की रोक पर सीरम इंस्टीट्यूट को नोटिस, जानें पूरा मामला

केंद्रीय औषधि नियामक ने फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल यह नोटिस ऑक्सफोर्ड कोविड-19 टीके का अन्य देशों में नैदानिक परीक्षण बंद किए जाने और टीके के 'गंभीर प्रतिकूल प्रभावों की खबरों' के संबंध में सूचना नहीं देने को लेकर जारी हुआ है.

6. अयोध्या राम मंदिर : ट्रस्ट के खाते से जालसाजी, लाखों रुपयों की निकासी

राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से फर्जी चेक लगाकर लाखों रुपए की रकम निकाल ली गई है. यह रकम लखनऊ के दो बैंकों से निकाली गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, निकाली गई धनराशि करीब छह लाख रुपए है. इसको लेकर अज्ञात जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

7. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस : हर वर्ष बढ़ रही दर, जानें कारण

प्रत्येक आत्महत्या एक व्यक्तिगत त्रासदी है जो समय से पहले एक व्यक्ति के जीवन को छीन लेती है. यह क्षति परिवारों, दोस्तों और समुदायों को बहुत प्रभावित करती है. हमारे देश में हर साल एक लाख से अधिक लोग आत्महत्या करते हैं. पढ़ें विस्तार से...

8. बीएमसी के खिलाफ कंगना की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

अभिनेत्री कंगना रनौत की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज दोपहर करीब तीन बजे सुनवाई होनी है. उन्होंने बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर की है. बुधवार को बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में कथित रूप से अवैध निर्माण को तोड़ दिया था.

9. होम क्वारंटाइन नहीं होंगी कंगना, बीएमसी ने प्रदान की छूट

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने विवादित बयानों को लेकर काफी चर्चा में हैं. तमाम बहसों के बाद कल कंगना मुंबई पहुंची. इसके बाद बीएमसी ने जानकारी दी कि उन्हें 14 दिनों के गृह पृथक-वास के नियम से छूट दे दी गई है.

10. ड्रग केस में रिया चक्रवर्ती भायखला जेल में बंद, जमानत याचिका पर सुनवाई आज

ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें बुधवार को भायकुला जेल में शिफ्ट कर दिया गया. ताजा घटनाक्रम में मुंबई की एक विशेष अदालत रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत की याचिका पर आज सुनवाई करेगी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. एलएसी पर तनाव के बीच भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की आज बैठक

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर आज अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ रूस की राजधानी मॉस्को में बैठक करेंगे. यह बैठक आज शाम छह बजे होगी. इसमें दोनों देशों के बीच जारी सीमा गतिरोध पर चर्चा किए जाने की संभावना है. वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच फिर से आमना-सामना होने के बाद यह वार्ता होगी.

2. आज वायुसेना में शामिल होगा राफेल, अंबाला में समारोह

राफेल लड़ाकू विमान को आज औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल किया जाएगा. इस अवसर राफेल अंबाला (हरियाणा) के आसमान में करतब दिखाएंगे. साथ ही सुखोई-30, ध्रुव हेलीकॉप्टर टीम सारंग, जगुआर और अन्य विमान भी अपने करतब दिखाएंगे.

3. राफेल से बढ़ेगी ताकत, जानिए वायुसेना ने अंबाला एयरबेस ही क्यों चुना

चीन से तनातनी के बीच पांच राफेल विमान की पहली खेप भारतीय वायुसेना को सौंपी जा चुकी है. इन पांच विमानों में तीन सिंगल सीटर और दो डबल सीटर विमान शामिल हैं. ये विमान भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन नंबर 17 'द गोल्डन एरोज' में शामिल किए गए हैं. अंबाला स्थित एयरबेस को ये पांच राफेल विमान सौंपे गए हैं.

4. पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक लोग संक्रमित, 9.18 लाख से ज्यादा केस एक्टिव

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 90 हजार मामले सामने आए और 1100 से अधिक लोगों की मौतें हुईं. देश में कोविड-19 के कुल मामले 44.62 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 9.18 लाख से अधिक मामले सक्रिय हैं.

5. कोरोना टीके के परीक्षण की रोक पर सीरम इंस्टीट्यूट को नोटिस, जानें पूरा मामला

केंद्रीय औषधि नियामक ने फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल यह नोटिस ऑक्सफोर्ड कोविड-19 टीके का अन्य देशों में नैदानिक परीक्षण बंद किए जाने और टीके के 'गंभीर प्रतिकूल प्रभावों की खबरों' के संबंध में सूचना नहीं देने को लेकर जारी हुआ है.

6. अयोध्या राम मंदिर : ट्रस्ट के खाते से जालसाजी, लाखों रुपयों की निकासी

राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से फर्जी चेक लगाकर लाखों रुपए की रकम निकाल ली गई है. यह रकम लखनऊ के दो बैंकों से निकाली गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, निकाली गई धनराशि करीब छह लाख रुपए है. इसको लेकर अज्ञात जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

7. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस : हर वर्ष बढ़ रही दर, जानें कारण

प्रत्येक आत्महत्या एक व्यक्तिगत त्रासदी है जो समय से पहले एक व्यक्ति के जीवन को छीन लेती है. यह क्षति परिवारों, दोस्तों और समुदायों को बहुत प्रभावित करती है. हमारे देश में हर साल एक लाख से अधिक लोग आत्महत्या करते हैं. पढ़ें विस्तार से...

8. बीएमसी के खिलाफ कंगना की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

अभिनेत्री कंगना रनौत की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज दोपहर करीब तीन बजे सुनवाई होनी है. उन्होंने बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर की है. बुधवार को बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में कथित रूप से अवैध निर्माण को तोड़ दिया था.

9. होम क्वारंटाइन नहीं होंगी कंगना, बीएमसी ने प्रदान की छूट

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने विवादित बयानों को लेकर काफी चर्चा में हैं. तमाम बहसों के बाद कल कंगना मुंबई पहुंची. इसके बाद बीएमसी ने जानकारी दी कि उन्हें 14 दिनों के गृह पृथक-वास के नियम से छूट दे दी गई है.

10. ड्रग केस में रिया चक्रवर्ती भायखला जेल में बंद, जमानत याचिका पर सुनवाई आज

ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें बुधवार को भायकुला जेल में शिफ्ट कर दिया गया. ताजा घटनाक्रम में मुंबई की एक विशेष अदालत रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत की याचिका पर आज सुनवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.