ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - corona deaths in india

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 10 AM
10 बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 9:51 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- कारगिल विजय दिवस : नेशनल वॉर मेमोरियल पर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

कारगिल में भारतीय सेना की विजय पराक्रम और शौर्य की ऐसी गाथा है जिससे पीढ़ियों तक प्रेरणा मिलती रहेगी. आज कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ है. इस मौके पर कृतज्ञ राष्ट्र शहीद रणबांकुरों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नेशनल वॉर मेमोरियल जा कर शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने भी शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है.

2- पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से करीब 700 मौतें, 4.60 लाख से अधिक केस एक्टिव

भारत में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 700 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 48 हजार से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं. देशभर में कोरोना संक्रमण के 4.60 लाख से अधिक केस एक्टिव हैं. कुल 13.85 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामलों में 8.86 लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.

3- मन की बात : 67वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे. यह संबोधन मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के तहत होगा. पीएम मोदी ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा है कि वह रविवार 11 बजे मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करेंगे.

4- भारत-चीन विवाद और कारगिल युद्ध के बीच कई समानताएं : रक्षा विशेषज्ञ

पूर्वी लद्दाख में चीनी घुसपैठ और 1999 के कारगिल युद्ध के बीच बहुत सारी समानताएं हैं. कारिगल युद्ध में पाकिसतान सेना ने जिस तरह रणनीतिक तौर पर अहम मानी वाली जहगों पर कब्जा किया था, वैसे ही चीन ने गलवान घाटी और पैंगोंग त्सो क्षेत्रों में कई रणनीतिक स्थानों पर कब्जा कर लिया. इसलिए यह संभावना नहीं है कि लद्दाख से चीनी घुसपैठ बहुत जल्द समाप्त हो जाए.

5- आज भारत पहुंचेंगे 11 अफगान सिख, मिल सकती है भारत की नागरिकता

दिल्ली के अफगान सिख निदान सिंह, जिन्हें आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था. वह परिवार के10 अन्य लोगों के साथ रविवार को भारत लौटेंगे. सूत्रों ने कहा कि इन सभी11 सिखों को भारतीय नागरिकता दिए जा सकती है.

6- कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर, ट्रे में नवजात लिए इलाज को भटकते रहे दंपती

बिहार के बक्सर सदर अस्पताल में की एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. तस्वीर में एक महिला ट्रे में अपने नवजात को ले रखी है और कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर लिए एक व्यक्ति दिख रहा है.

7- अगले सप्ताह हो सकती है भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की पांचवें दौर की वार्ता

सैन्य और कूटनीतिक स्तरों पर भारत और चीन के बीच चल रही वार्ता और सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू होने के कारण पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, 15 और 17A में सेना का पूरी तरह से विघटन हो गया है.

8- लालू यादव के लिए रिम्स के 18 कमरे कराए गए खाली, राजनीति गरमाई

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर झारखंड में एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. रिम्स में लालू यादव के फ्लोर को खाली रखने पर विपक्ष ने सवाल उठाया है.

9- कारगिल : सेवानिवृत्त मेजर डॉक्टर प्राची गर्ग से सुनें सैन्य पराक्रम की जीवंत गाथा

गाजियाबाद के अशोक नगर की रहने वाली मेजर डॉ. प्राची गर्ग ने कारगिल युद्ध के दौरान अहम भूमिका निभाई थी. कारगिल विजय दिवस के मौके पर ईटीवी भारत ने भारतीय थल सेना में मेडिकल अफसर रहीं मेजर डॉक्टर प्राची गर्ग से खास बातचीत की. मेजर डॉ. प्राची गर्ग बताया कि जब उन्होंने सेना ज्वाइन की थी तो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें किसी युद्ध का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा.

10- आसमान से बरसी आफत से 26 जुलाई को मरे थे एक हजार से अधिक लोग

जून का महीना आते आते देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की आहट सुनाई देने लगती है और जुलाई में सावन अपने शबाब पर होता है, लेकिन डेढ़ दशक पहले 26 जुलाई के दिन बादलों से बारिश नहीं बल्कि आफत बरसी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- कारगिल विजय दिवस : नेशनल वॉर मेमोरियल पर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

कारगिल में भारतीय सेना की विजय पराक्रम और शौर्य की ऐसी गाथा है जिससे पीढ़ियों तक प्रेरणा मिलती रहेगी. आज कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ है. इस मौके पर कृतज्ञ राष्ट्र शहीद रणबांकुरों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नेशनल वॉर मेमोरियल जा कर शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने भी शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है.

2- पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से करीब 700 मौतें, 4.60 लाख से अधिक केस एक्टिव

भारत में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 700 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 48 हजार से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं. देशभर में कोरोना संक्रमण के 4.60 लाख से अधिक केस एक्टिव हैं. कुल 13.85 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामलों में 8.86 लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.

3- मन की बात : 67वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे. यह संबोधन मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के तहत होगा. पीएम मोदी ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा है कि वह रविवार 11 बजे मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करेंगे.

4- भारत-चीन विवाद और कारगिल युद्ध के बीच कई समानताएं : रक्षा विशेषज्ञ

पूर्वी लद्दाख में चीनी घुसपैठ और 1999 के कारगिल युद्ध के बीच बहुत सारी समानताएं हैं. कारिगल युद्ध में पाकिसतान सेना ने जिस तरह रणनीतिक तौर पर अहम मानी वाली जहगों पर कब्जा किया था, वैसे ही चीन ने गलवान घाटी और पैंगोंग त्सो क्षेत्रों में कई रणनीतिक स्थानों पर कब्जा कर लिया. इसलिए यह संभावना नहीं है कि लद्दाख से चीनी घुसपैठ बहुत जल्द समाप्त हो जाए.

5- आज भारत पहुंचेंगे 11 अफगान सिख, मिल सकती है भारत की नागरिकता

दिल्ली के अफगान सिख निदान सिंह, जिन्हें आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था. वह परिवार के10 अन्य लोगों के साथ रविवार को भारत लौटेंगे. सूत्रों ने कहा कि इन सभी11 सिखों को भारतीय नागरिकता दिए जा सकती है.

6- कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर, ट्रे में नवजात लिए इलाज को भटकते रहे दंपती

बिहार के बक्सर सदर अस्पताल में की एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. तस्वीर में एक महिला ट्रे में अपने नवजात को ले रखी है और कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर लिए एक व्यक्ति दिख रहा है.

7- अगले सप्ताह हो सकती है भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की पांचवें दौर की वार्ता

सैन्य और कूटनीतिक स्तरों पर भारत और चीन के बीच चल रही वार्ता और सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू होने के कारण पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, 15 और 17A में सेना का पूरी तरह से विघटन हो गया है.

8- लालू यादव के लिए रिम्स के 18 कमरे कराए गए खाली, राजनीति गरमाई

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर झारखंड में एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. रिम्स में लालू यादव के फ्लोर को खाली रखने पर विपक्ष ने सवाल उठाया है.

9- कारगिल : सेवानिवृत्त मेजर डॉक्टर प्राची गर्ग से सुनें सैन्य पराक्रम की जीवंत गाथा

गाजियाबाद के अशोक नगर की रहने वाली मेजर डॉ. प्राची गर्ग ने कारगिल युद्ध के दौरान अहम भूमिका निभाई थी. कारगिल विजय दिवस के मौके पर ईटीवी भारत ने भारतीय थल सेना में मेडिकल अफसर रहीं मेजर डॉक्टर प्राची गर्ग से खास बातचीत की. मेजर डॉ. प्राची गर्ग बताया कि जब उन्होंने सेना ज्वाइन की थी तो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें किसी युद्ध का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा.

10- आसमान से बरसी आफत से 26 जुलाई को मरे थे एक हजार से अधिक लोग

जून का महीना आते आते देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की आहट सुनाई देने लगती है और जुलाई में सावन अपने शबाब पर होता है, लेकिन डेढ़ दशक पहले 26 जुलाई के दिन बादलों से बारिश नहीं बल्कि आफत बरसी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.