हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. मध्य प्रदेश : गुना में पुलिस की बर्बरता, राहुल बोले- 'इसी सोच के खिलाफ लड़ाई'
मध्य प्रदेश के गुना में दलित परिवार पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर सियासत गरम होती जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस की लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है. इससे पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी जमकर हमला बोला.
2. पीछे हटने को तैयार नहीं चीन, भारत ने प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा
सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच तकरीबन 15 घंटे तक बातचीत चली. इसके बाद भारत ने चीनी सेना को स्पष्ट संदेश दिया है. भारत ने कहा कि चीन को यथास्थिति कायम करनी होगी और उसे सीमा प्रबंधन के हर सहमत प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. हालांकि चीन फिंगर क्षेत्र से पूरी तरह बाहर निकलने को लेकर अपनी अनिच्छा जताई है.
3. सेना को ₹300 करोड़ तक के हथियार तेजी से खरीदने का विशेष अधिकार मिला
रक्षा मंत्रालय ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध के मद्देनजर सेना के तीनों अंगों को 300 करोड़ रुपये तक की पूंजीगत खरीद का विशेष अधिकार प्रदान कर दिया, जिससे कि उभरती आपात अभियानगत आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके.
4. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 32,695 पॉजिटिव केस की रिपोर्ट, 606 लोगों की मौत
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 32,695 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 9,68,876 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 606 मौतें भी शामिल हैं.
5. एडीबी ने चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को अपना उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. बैंक ने उन्हें निजी क्षेत्र और सार्वजनिक-निजी साझेदारी के क्षेत्र से जुड़े कामकाज के लिए नियुक्त किया है. अशोक लवासा दिवाकर गुप्ता की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है.
6. गुजरात, हिमाचल और असम में लगे भूकंप के हल्के झटके
गुजरात के राजकोट, असम के करीमगंज और हिमाचल प्रदेश में भूकंप के हल्के झटके लगे हैं. राजकोट में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है. असम के करीमगंज में 7.57 बजे भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई. गुजरात में भूकंप के झटके आज सुबह 7.40 बजे महसूस किए गए.
7. केरल में बनेगा दुनिया का पहला स्वचालित इलेक्ट्रिक पोत, नॉर्वे से मिला कॉन्ट्रैक्ट
भारत को नॉर्वे की ASKO मैरीटाइम एएस से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसके तहत केरल के कोचिन शिपयार्ड में दुनिया का पहला स्वचालित इलेक्ट्रिक पोत बनाया जाएगा. केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है. बता दें कि ASKO मैरीटाइम एएस, NorgesGruppen ASA ग्रुप की की सहायक कंपनी है. इसे नार्वे के खुदरा क्षेत्र में सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.
8. हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश हुए स्थायी, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से मिली मंजूरी
उच्चतम न्यायालय ने हाईकोर्ट में पदस्थ अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद हिमाचल प्रदेश, कोलकाता, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है.
9. जेएनयू के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में कोरोना संक्रमित हुए छात्र, छात्रावास हुआ सील
जेएनयू से एक बार फिर कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. जेएनयू के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल प्रशासन द्वारा एक नोटिस जारी कर सभी को 14 दिनों तक क्वारंटीन रहने को कहा गया है.
10. कर्मचारियों को पांच साल तक बिना वेतन के छुट्टी पर भेजेगा एअर इंडिया
एअर इंडिया अपने कर्मचारियों के लिए एक योजना लेकर आई है, जिसके तहत कर्मचारी छह माह से लेकर पांच वर्षो तक के लिए बिना भुगतान अवकाश का विकल्प चुन सकते हैं.