हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे. इससे पहले उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया था.
2. पिछले 24 घंटे में 94 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित, 1100 से ज्यादा मौतें
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 94,372 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 47.51 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 37.02 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और 9.73 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित लोग एक्टिव हैं. देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 78,586 हो गई है.
3. कोरोना संकट के बीच परीक्षा केंद्रों पर एहतियात के साथ देशभर में नीट का आयोजन
नीट परीक्षा के सुचारू संचालन की व्यवस्था करने के बाद ओडिशा सरकार ने कहा है कि कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी.
4. बिहार: पीएम मोदी ने किया तीन पेट्रोलियम परियोजनाओं का उद्घाटन
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तीन पेट्रोलियम परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. इन परियोजनाओं में पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना का दुर्गापुर-बांका खंड और दो एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र शामिल हैं.
5. सांस लेने में तकलीफ के बाद गृहमंत्री अमित शाह एम्स में दोबारा भर्ती
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सांस लेने में परेशानी के बाद दोबारा दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स की ओर से बताया गया है कि रूटीन चेकअप के सिलसिले में उन्हें भर्ती किया गया है. अमित शाह दो अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. 14 अगस्त को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.
6. सीरियल ब्लास्ट : 31 मिनट में हुए चार धमाकों से दहल उठी थी दिल्ली
12 साल पहले आज ही के दिन देश की राजधानी दिल्ली धमाकों से गूंज उठी थी. अलग-अलग इलाकों में चीख-पुकारें मच गई थीं.राष्ट्रीय राजधानी के चार व्यस्ततम इलाकों में हुए सीरियल बम ब्लास्ट को आज 12 साल बीत चुके हैं. करीब एक दशक बाद जब इस धमाके का जिक्र होता है, तो लोग सिहर उठते हैं. इस धमाके की वजह से अपनों को खोने वाले परिवारों को दर्द छलक उठता है.
7. बिहार चुनाव : भाजपा दो करोड़ घरों से सुझाव लेकर बनाएगी संकल्प पत्र
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग कभी भी अधिसूचना जारी कर सकता है. इसे देखते हुए राजनीतिक दलों ने चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. भाजपा ने 'आत्मनिर्भर बिहार अभियान' लॉन्च किया है, जिसके जरिए पार्टी ने दो करोड़ घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है.
8. दिल्ली दंगा : चार्जशीट में येचुरी, योगेंद्र यादव के नाम, छात्राओं का बयान बना आधार
दिल्ली में इस साल फरवरी में हुए दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस ने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, अर्थशास्त्री जयती घोष, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं कार्यकर्ता अपूर्वानंद और डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार राहुल रॉय के नाम सह-षड्यंत्रकर्ताओं के रूप में दर्ज किए हैं.
9. सोनिया गांधी इलाज के लिए राहुल के साथ विदेश रवाना
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इलाज के लिए विदेश रवाना हो गई हैं. साथ में उनके बेटे राहुल गांधी भी गए हैं.
10. ड्रग्स तस्करी : एनसीबी ने चार लोगों को पकड़ा, मादक पदार्थ जब्त
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स तस्करी के मामले में मुंबई में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एनसीबी ने आरोपियों के पास बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है. एनसीबी ने दादर पश्चिम में की कारवाई में 500 ग्राम गांजा बरामद किया है.