हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला - चुनाव आते ही जपने लगते हैं गरीब, गरीब, गरीब...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के समस्तीपुर में अपनी दूसरी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि जिनकी नीयत खराब हो, जिनकी नीति सिर्फ गरीबों का धन लूटने की हो, जो निर्णय सिर्फ अपने और अपने परिवार को ध्यान में रखकर लेते हों, वो विकास के हर प्रयास का विरोध ही करेंगे. इन लोगों को गरीब की परेशानी, उसकी मुसीबतों से कोई लेना देता नहीं है. इन्हें गरीब सिर्फ और सिर्फ चुनाव में याद आते हैं. जब चुनाव आते हैं तो ये माला जपना शुरू कर देते हैं- गरीब, गरीब, गरीब.. जब चुनाव पूरा हुआ तब ये बस अपने परिवार का कुनबा लेकर बैठ जाते हैं.
2. मोदी का राहुल-तेजस्वी पर तंज : यूपी में 'डबल-डबल' युवराज का जो हुआ, वही बिहार में होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी छपरा में अपनी पहली रैली को संबोधित किया.
3. उपचुनाव : कमलनाथ के बाद इमरती देवी पर भी कार्रवाई, प्रचार करने पर लगी रोक
चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर कार्रवाई करते हुए उनके प्रचार पर एक दिन की रोक लगा दी है. इमरती देवी 1 नवंबर को सार्वजनिक सभाए, सार्वजनिक जुलूस, सार्वजनिक रैलियां, रोड शो और साक्षात्कार नहीं कर पाएंगी. ये कार्रवाई आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में की गई है.
4. तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू का कोरोना से निधन
तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू का शनिवार रात चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया.
5. एलएसी पर यथास्थिति में बदलाव की कोई भी कोशिश अस्वीकार्य : जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि एलएसी पर यथास्थिति में परिवर्तन का कोई भी एकतरफा प्रयास अस्वीकार्य है. भारत और चीन के बीच संबंध गंभीर तनाव में हैं.
6. पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय चौकियों पर की गोलीबारी
पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत में अशांति फैलाने का प्रयास किया है. उसने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की है.
7. चिराग पासवान के बारे में क्या बोली ठाकुरगंज की मुस्लिम लड़कियां?
बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को होना है. इसी तारीख को किशनगंज के ठाकुरगंज सीट पर भी वोटिंग होनी है. यहां करीब 48 फीसदी महिला वोटर है ऐसे में हर पार्टी ये कोशिश करती है कि महिलाओं के मुद्दों का ध्यान रखा जाए. ठाकुरगंज की महिलाओं के मन में क्या है और उनके मुद्दे क्या हैं.
8. चार नई सेवाएं लेकर आया एप्पल वन
क्यूपर्टिनो-आधारित तकनीकी दिग्गज ने एप्पल वन नामक अपना सब-इन-वन सब्सक्रिप्शन बंडल उपलब्ध कराया है, जो एप्पल म्यूजिक, एप्पल टीवी प्लस, एप्पल आर्केड और आई क्लाउ को एक साथ लाएगा. एकल सदस्यता के साथ, 100 से अधिक देशों और क्षेत्रों के ग्राहक आईफोन,आईपैड, आईपौड टच, एप्पल टीवी और मैक सहित सभी उपकरणों में अपनी पसंदीदा एप्पल सेवाओं का आनंद ले सकते हैं.
9. सिंधिया की फिसली जुबान, बोले- हाथ के पंजे पर लगानी है मुहर
मध्य प्रदेश में इमरती देवी के पक्ष में प्रचार करने डबरा पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान अचानक ही फिसल गई, जिसके बाद सिंधिया ने कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं से वोट करने की अपील कर दी.
10. ओवैसी के भाषण राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दों का कॉकटेल
बिहार चुनाव में मतदाताओं को लुभाने में असदुद्दीन ओवैसी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ओवैसी स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों को साथ-साथ उठा रहे हैं. इससे इनकी रैली में भीड़ आ रही है. पढ़ें ईटीवी भारत के बिहार ब्यूरो चीफ अमित भेलारी की रिपोर्ट.