ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news at 1 pm
एक बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 25, 2020, 1:01 PM IST

Updated : May 25, 2020, 1:52 PM IST

1. दो महीने बाद घरेलू विमान सेवा फिर से शुरू, देखें ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर आज (सोमवार) से पूरे देश में घरेलू उड़ानों की पुन: शुरुआत हो गई. आंध्र प्रदेश में उड़ानों की शुरुआत 26 मई से और पश्चिम बंगाल में शुरुआत 28 मई से होगी. वहीं पृथकवास के अलग-अलग नियमों को लेकर भी विमानों के चालक दलों में भ्रम की स्थिति है.

2. जानें, घरेलू विमानों में सफर के लिए जरूरी दिशानिर्देश

कोरोना संकट के दौरान लागू देशव्यापी लॉकडाउन 4.0 के दौरान लगभग दो माह बाद देश के अधिकतर हिस्सों में घरेलू विमान सेवाएं सोमवार को प्रारंभ हो गईं. इस क्रम में केंद्र सरकार की ओर से घरेलू विमानों में सफर के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन यात्रियों के लिए अनिवार्य किया गया है.

3. पूरे देश में मनाई जा रही ईद, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत में कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न लॉकडाउन के बीच ईद त्योहार मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद दी है. दूसरी तरफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ईद मनाते समय लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की.

4. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सोमवार से राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है. महंत नृत्य गोपाल दास ने सोमवार को राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कर मंदिर के निर्माण की शुरुआत की. इस दौरान महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि आज से शुरू हुआ मंदिर निर्माण का कार्य अब लगातार जारी रहेगा.

5. भारत में कोरोना : मृतकों का आंकड़ा चार हजार के पार, कुल एक्टिव केस 77,103

भारत में कोरोना वायरस का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 1,38,845 तक जा पहुंची है जबकि मृतक आंकड़ा चार हजार पार करते हुए 4,021 तक चला गया है.

6. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के हांजीपुरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.

7. श्रमिकों के बाद अब टैक्सी ड्राइवर से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह एक टैक्सी ड्राइवर के साथ बातचीत की. राहुल ने परमानंद नाम के टैक्सी ड्राइवर से भेंट कर उसकी समस्याओं के बारे में जानने का प्रयास किया. राहुल ने लॉकडाउन के दौरान अन्य टैक्सी ड्राइवरों को हो रही परेशानियों के बारे में भी चर्चा की.

8. एक युग का अंत : महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का निधन

तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का सोमवार तड़के निधन हो गया. वह पिछले दो सप्ताह से कई बीमारियों से जूझ रहे थे. 96 वर्षीय बलबीर के परिवार में बेटी सुशबीर और तीन बेटे कंवलबीर, करणबीर और गुरबीर हैं.

9. पश्चिम बंगाल : अम्फान प्रभावित क्षेत्रों को अगले तीन साल तक मदद की दरकार

स्वराज अभियान के संयोजक योगेंद्र यादव और महासचिव अविक साहा ने पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान से हुई तबाही को लेकर सरकार से बंगाल की जनता, विशेषकर किसानों की मदद करने का आह्वान किया है, जिन्हें चक्रवात के कारण सबसे अधिक नुकसान हुआ है.

10. पति ने रची घिनौनी साजिश, सांप से डसाकर पत्नी को मारडाला

केरल में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला की सर्पदंश से हुई मौत की जांच पड़ताल पर पता चला कि पति ने ही सांप खरीदकर पत्नी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मामले में पुलिस द्वारा घंटों की गई पूछताछ के दौरान पति ने अपराध में अपनी भूमिका कबूल भी कर ली है.

1. दो महीने बाद घरेलू विमान सेवा फिर से शुरू, देखें ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर आज (सोमवार) से पूरे देश में घरेलू उड़ानों की पुन: शुरुआत हो गई. आंध्र प्रदेश में उड़ानों की शुरुआत 26 मई से और पश्चिम बंगाल में शुरुआत 28 मई से होगी. वहीं पृथकवास के अलग-अलग नियमों को लेकर भी विमानों के चालक दलों में भ्रम की स्थिति है.

2. जानें, घरेलू विमानों में सफर के लिए जरूरी दिशानिर्देश

कोरोना संकट के दौरान लागू देशव्यापी लॉकडाउन 4.0 के दौरान लगभग दो माह बाद देश के अधिकतर हिस्सों में घरेलू विमान सेवाएं सोमवार को प्रारंभ हो गईं. इस क्रम में केंद्र सरकार की ओर से घरेलू विमानों में सफर के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन यात्रियों के लिए अनिवार्य किया गया है.

3. पूरे देश में मनाई जा रही ईद, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत में कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न लॉकडाउन के बीच ईद त्योहार मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद दी है. दूसरी तरफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ईद मनाते समय लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की.

4. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सोमवार से राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है. महंत नृत्य गोपाल दास ने सोमवार को राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कर मंदिर के निर्माण की शुरुआत की. इस दौरान महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि आज से शुरू हुआ मंदिर निर्माण का कार्य अब लगातार जारी रहेगा.

5. भारत में कोरोना : मृतकों का आंकड़ा चार हजार के पार, कुल एक्टिव केस 77,103

भारत में कोरोना वायरस का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 1,38,845 तक जा पहुंची है जबकि मृतक आंकड़ा चार हजार पार करते हुए 4,021 तक चला गया है.

6. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के हांजीपुरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.

7. श्रमिकों के बाद अब टैक्सी ड्राइवर से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह एक टैक्सी ड्राइवर के साथ बातचीत की. राहुल ने परमानंद नाम के टैक्सी ड्राइवर से भेंट कर उसकी समस्याओं के बारे में जानने का प्रयास किया. राहुल ने लॉकडाउन के दौरान अन्य टैक्सी ड्राइवरों को हो रही परेशानियों के बारे में भी चर्चा की.

8. एक युग का अंत : महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का निधन

तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का सोमवार तड़के निधन हो गया. वह पिछले दो सप्ताह से कई बीमारियों से जूझ रहे थे. 96 वर्षीय बलबीर के परिवार में बेटी सुशबीर और तीन बेटे कंवलबीर, करणबीर और गुरबीर हैं.

9. पश्चिम बंगाल : अम्फान प्रभावित क्षेत्रों को अगले तीन साल तक मदद की दरकार

स्वराज अभियान के संयोजक योगेंद्र यादव और महासचिव अविक साहा ने पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान से हुई तबाही को लेकर सरकार से बंगाल की जनता, विशेषकर किसानों की मदद करने का आह्वान किया है, जिन्हें चक्रवात के कारण सबसे अधिक नुकसान हुआ है.

10. पति ने रची घिनौनी साजिश, सांप से डसाकर पत्नी को मारडाला

केरल में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला की सर्पदंश से हुई मौत की जांच पड़ताल पर पता चला कि पति ने ही सांप खरीदकर पत्नी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मामले में पुलिस द्वारा घंटों की गई पूछताछ के दौरान पति ने अपराध में अपनी भूमिका कबूल भी कर ली है.

Last Updated : May 25, 2020, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.