ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:01 PM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत-चीन गतिरोध : जिद पर अड़ा चीन, नहीं बनी बात

कोर कमांडर स्तर की छठे दौर की यह वार्ता पूर्वी लद्दाख में भारत के चुशूल सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पार मोल्डो में चीनी क्षेत्र में सुबह करीब नौ बजे शुरू हुई और रात 11 बजे तक चली. सूत्रों के अनुसार वार्ता के दौरान चीन ने भारत से 29 अगस्त के बाद पैंगोंग त्सो के दक्षिण तट पर कब्जे में ली गई पॉजिशन को खाली करने के लिए कहा, जबकि भारत ने भी चीन को पूर्वी लद्दाख में अप्रैल-मई से पहले मौजूद पॉजिशन पर वापस जाने को कहा.

2. राज्य सभा उपसभापति के उपवास को कांग्रेस ने बताया स्वांग, आजाद ने सराहा

कृषि बिल पर चर्चा के दौरान हंगामा करने के आरोप में राज्‍य सभा से निलंबित आठ सांसदों के मुद्दे पर घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को लोक सभा में राज्य सभा सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठा और कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. सदन के बाहर भी कांग्रेस के नेता उपसभापति हरिवंश के खिलाफ उग्र हैं.

3. ओआईसी में गिड़गिड़ाए कुरैशी, पाकिस्तान को हमले की धमकी दे रहा भारत

इस्लामिक समन्वय संगठन (ओआईसी) में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के संदेश को पढ़ते हुए पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने कहा कि भारत में आरएसएस-भाजपा शासन कश्मीर में कब्जे वाली भूमि में तथाकथित अंतिम समाधान को लागू करने का दावा कर जनसांख्यिकीय परिवर्तन कर रहा है.

4. जम्मू-कश्मीर : टेरर फंडिंग के खिलाफ एनआईए की छापेमारी

एनआईए कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की मदद करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को एनआईए ने श्रीनगर और बारामूला में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान कई अहम दस्तावेज जब्त किए.

5. माफी मांगने पर वापस हो सकता है विपक्षी सांसदों का निलंबन : सरकार

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि यदि विपक्षी सांसद उपसभापति हरिवंश से माफी मांगते हैं, तो सरकार उनके निलंबन पर विचार कर सकती है.

6. विमान में कोरोना वायरस के ऑनबोर्ड ट्रांसमिशन का जोखिम कम : आईएटीए

आईएटीए ने कहा कि नए अध्ययन के निष्कर्षों के आधार पर कोविड -19 का माध्यमिक प्रसारण लंबे समय के उड़ानों पर होता है. आईएटीए ने कहा कि विमान पर संक्रमण का जोखिम कम है.

7. निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे हरिवंश, पीएम ने कही यह बड़ी बात

राज्य सभा से निलंबित किए गए आठ सांसदों ने अपना धरना खत्म कर दिया है. वे सोमवार से ही संसद परिसर में धरने पर बैठे थे. कृषि बिल और अपने निलंबन का वे विरोध कर रहे थे. आज सवेरे इन सांसदों के लिए चाय लेकर उप सभापति हरिवंश खुद पहुंच गए थे. पीएम मोदी ने उनके व्यवहार को स्टेटसमैन जैसा बताया.

8. आमरण अनशन पर बैठे कश्मीरी पंडित नेता, जयराम रमेश ने किया ट्वीट

कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (केपीएसएस) के अध्यक्ष संजय टिकू पुराने श्रीनगर शहर के ऐतिहासिक गणपति मंदिर में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि एसआरओ 425 के तहत गैर-प्रवासी कश्मीरी पंडितों के लिए 500 सरकारी नौकरियों का कोटा रखा गया था, लेकिन प्रक्रिया बिना किसी कारण के रुकी हुई है. केंद्र और राज्य की सिफारिश को लागू नहीं किया जा रहा है.

9. भारत में कोरोना मुक्त हुए 45 लाख से अधिक लोग, दुनिया में सर्वाधिक : स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यह धारणा बनाई गई है कि भारत में कोरोना के मामले 50 लाख से अधिक हो चुके हैं, लेकिन हम भूल जाते हैं कि संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी 45 लाख के पार है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ठीक होने वाले लोगों की संख्या पूरी दुनिया में सबसे अधिक है.

10. पीएम मोदी की 58 विदेश यात्राओं पर खर्च हुए इतने सौ करोड़ रुपये

संसद में आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद फौजिया खान ने सरकार से जानना चाहा कि मार्च 2015 से नवंबर 2019 के बीच पीएम मोदी ने कितने देशों का दौरा किया और कितना व्यय किया, जिस पर विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि यात्राओं पर कुल 517.82 करोड़ रुपये खर्च हुए.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत-चीन गतिरोध : जिद पर अड़ा चीन, नहीं बनी बात

कोर कमांडर स्तर की छठे दौर की यह वार्ता पूर्वी लद्दाख में भारत के चुशूल सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पार मोल्डो में चीनी क्षेत्र में सुबह करीब नौ बजे शुरू हुई और रात 11 बजे तक चली. सूत्रों के अनुसार वार्ता के दौरान चीन ने भारत से 29 अगस्त के बाद पैंगोंग त्सो के दक्षिण तट पर कब्जे में ली गई पॉजिशन को खाली करने के लिए कहा, जबकि भारत ने भी चीन को पूर्वी लद्दाख में अप्रैल-मई से पहले मौजूद पॉजिशन पर वापस जाने को कहा.

2. राज्य सभा उपसभापति के उपवास को कांग्रेस ने बताया स्वांग, आजाद ने सराहा

कृषि बिल पर चर्चा के दौरान हंगामा करने के आरोप में राज्‍य सभा से निलंबित आठ सांसदों के मुद्दे पर घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को लोक सभा में राज्य सभा सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठा और कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. सदन के बाहर भी कांग्रेस के नेता उपसभापति हरिवंश के खिलाफ उग्र हैं.

3. ओआईसी में गिड़गिड़ाए कुरैशी, पाकिस्तान को हमले की धमकी दे रहा भारत

इस्लामिक समन्वय संगठन (ओआईसी) में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के संदेश को पढ़ते हुए पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने कहा कि भारत में आरएसएस-भाजपा शासन कश्मीर में कब्जे वाली भूमि में तथाकथित अंतिम समाधान को लागू करने का दावा कर जनसांख्यिकीय परिवर्तन कर रहा है.

4. जम्मू-कश्मीर : टेरर फंडिंग के खिलाफ एनआईए की छापेमारी

एनआईए कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की मदद करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को एनआईए ने श्रीनगर और बारामूला में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान कई अहम दस्तावेज जब्त किए.

5. माफी मांगने पर वापस हो सकता है विपक्षी सांसदों का निलंबन : सरकार

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि यदि विपक्षी सांसद उपसभापति हरिवंश से माफी मांगते हैं, तो सरकार उनके निलंबन पर विचार कर सकती है.

6. विमान में कोरोना वायरस के ऑनबोर्ड ट्रांसमिशन का जोखिम कम : आईएटीए

आईएटीए ने कहा कि नए अध्ययन के निष्कर्षों के आधार पर कोविड -19 का माध्यमिक प्रसारण लंबे समय के उड़ानों पर होता है. आईएटीए ने कहा कि विमान पर संक्रमण का जोखिम कम है.

7. निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे हरिवंश, पीएम ने कही यह बड़ी बात

राज्य सभा से निलंबित किए गए आठ सांसदों ने अपना धरना खत्म कर दिया है. वे सोमवार से ही संसद परिसर में धरने पर बैठे थे. कृषि बिल और अपने निलंबन का वे विरोध कर रहे थे. आज सवेरे इन सांसदों के लिए चाय लेकर उप सभापति हरिवंश खुद पहुंच गए थे. पीएम मोदी ने उनके व्यवहार को स्टेटसमैन जैसा बताया.

8. आमरण अनशन पर बैठे कश्मीरी पंडित नेता, जयराम रमेश ने किया ट्वीट

कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (केपीएसएस) के अध्यक्ष संजय टिकू पुराने श्रीनगर शहर के ऐतिहासिक गणपति मंदिर में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि एसआरओ 425 के तहत गैर-प्रवासी कश्मीरी पंडितों के लिए 500 सरकारी नौकरियों का कोटा रखा गया था, लेकिन प्रक्रिया बिना किसी कारण के रुकी हुई है. केंद्र और राज्य की सिफारिश को लागू नहीं किया जा रहा है.

9. भारत में कोरोना मुक्त हुए 45 लाख से अधिक लोग, दुनिया में सर्वाधिक : स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यह धारणा बनाई गई है कि भारत में कोरोना के मामले 50 लाख से अधिक हो चुके हैं, लेकिन हम भूल जाते हैं कि संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी 45 लाख के पार है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ठीक होने वाले लोगों की संख्या पूरी दुनिया में सबसे अधिक है.

10. पीएम मोदी की 58 विदेश यात्राओं पर खर्च हुए इतने सौ करोड़ रुपये

संसद में आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद फौजिया खान ने सरकार से जानना चाहा कि मार्च 2015 से नवंबर 2019 के बीच पीएम मोदी ने कितने देशों का दौरा किया और कितना व्यय किया, जिस पर विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि यात्राओं पर कुल 517.82 करोड़ रुपये खर्च हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.