ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - किसान आंदोलन का 30वां दिन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 10:28 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, नौ करोड़ अन्नदाताओं के खाते में जमा होंगे ₹18 हजार करोड़

जहां एक तरफ किसान कृषि काननूों को लेकर 30 दिनों से प्रदर्शन कर रहे है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये की किस्त जारी करेंगे.

2. साल 2020 : भारत-अमेरिका संबंधों के लिए 'मील का पत्थर'

भारत और अमेरिका के बीच के संबंधों के बारे में बात करें तो यह सबसे उच्च स्तर पर हैं. यह 2020 में हुआ. इस साल की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के ऐतिहासिक दौरे पर आए थे. इसके बाद कोविड-19 महामारी के दौरान दोनों देशों के बीच साझेदारी को गति मिली. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारत और अमेरिका के बीच मंत्री स्तरीय वार्ता भी हुई. इससे दोनों के संबंधों में और मजबूती आई.

3. क्रिसमस की धूम, कोरोना महामारी के बीच देशभर के गिरिजाघरों में हुई प्रार्थना सभा

भारत समेत दुनियाभर में कोरोना दिशानिर्देशों के साथ क्रिसमस मनाया जा रहा है. देश में भी कोरोना महामारी के प्रकोप के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है. देशभर के गिरिजाघरों के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और क्रिसमस का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया.

4. अटल जयंती पर नमन, राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेई की 96वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

5. चाबहार बंदरगाह : अगली बैठक में अफगानिस्तान को आमंत्रित करेगा भारत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि चाबहार बंदरगाह का संयुक्त रूप से इस्तेमाल के लिए भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान के बीच होने वाली अगली बैठक में अफगानिस्तान को भी आमंत्रित किया जाएगा.

6. किसान आंदोलन का 30वां दिन, प्रदर्शन स्थल पर डटे अन्नदाता

कृषि कानूनों के विरोध में अखिल भारतीय किसान, मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर 25 से 27 दिसंबर तक सभी टोल प्लाजा को पब्लिक के लिए फ्री करवाने का फैसला लिया गया है. इसी को लेकर किसान नेताओं की तरफ से जिले के गांवों में सभाओं का आयोजन किया गया.इन सभाओं में किसानों को बताया गया कि 25 से 27 दिसम्बर तक तीन दिनों के लिए हर टोल पर धरना-प्रदर्शन करके हर आने जाने वाले वाहनों के लिए कोई टोल पर्ची नहीं लगने देंगे. हिसार जिले में लगने वाले चारों टोलों पर हजारों किसान पहुंचेंगे और टोल फ्री रखेंगे.

7. जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमला, कोई हताहत नहीं

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बैरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ के कैंप पर ग्रेनेट फेंके जाने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को संदिग्ध आतंकियों ने यह हमला किया. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

8. अटल को सिर आंखों पर बिठाया पर थाती सहेजना भूल गई भाजपा

आज (25 दिसंबर) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. इसे लेकर केंद्र और देश के 19 सूबों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी तमाम आयोजन कर रही है. संघ परिवार भी अटल बिहारी को याद कर रहा है, लेकिन यह बात अलग है कि बीजेपी और संघ अटल से जुड़ी यादों की थाती को सहेजना भूल गए. दरअसल, युवा अटल जिस राष्ट्रधर्म पत्रिका के संस्थापक और प्रथम संपादक थे, वह पत्रिका आज अपने अस्तित्व को बचाने में जुटी है.

9. क्रिसमस स्पेशल : यहां है उत्तर-भारत का दूसरा सबसे पुराना चर्च, 1846 में रखी गई थी नींव

शिमला के रिज मैदान पर स्थित ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च को राजधानी का ताज कहा जाता है. वर्ष 1857 में नियो गोथिक कला में बना यह चर्च एंग्लीकेन ब्रिटिशन कम्युनिटी के लिए बनाया गया था. जिसे उस समय सिमला कहते थे. यह चर्च काफी किलोमीटर दूर से एक ताज की तरह दिखाई देता है. क्राइस्ट चर्च को कर्नल जेटी बोयलियो ने 1844 में डिजाइन किया था. 1846 में इसकी नींव रखी गई थी और 1856 में यह बनकर तैयार हुआ.

10. 28 दिसंबर को पहली चालकरहित ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी इसके साथ ही 28 दिसंबर को 23 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21) की यात्रा के लिए पूरी तरह से परिचालन नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) भी लॉन्च करेंगे.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, नौ करोड़ अन्नदाताओं के खाते में जमा होंगे ₹18 हजार करोड़

जहां एक तरफ किसान कृषि काननूों को लेकर 30 दिनों से प्रदर्शन कर रहे है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये की किस्त जारी करेंगे.

2. साल 2020 : भारत-अमेरिका संबंधों के लिए 'मील का पत्थर'

भारत और अमेरिका के बीच के संबंधों के बारे में बात करें तो यह सबसे उच्च स्तर पर हैं. यह 2020 में हुआ. इस साल की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के ऐतिहासिक दौरे पर आए थे. इसके बाद कोविड-19 महामारी के दौरान दोनों देशों के बीच साझेदारी को गति मिली. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारत और अमेरिका के बीच मंत्री स्तरीय वार्ता भी हुई. इससे दोनों के संबंधों में और मजबूती आई.

3. क्रिसमस की धूम, कोरोना महामारी के बीच देशभर के गिरिजाघरों में हुई प्रार्थना सभा

भारत समेत दुनियाभर में कोरोना दिशानिर्देशों के साथ क्रिसमस मनाया जा रहा है. देश में भी कोरोना महामारी के प्रकोप के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है. देशभर के गिरिजाघरों के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और क्रिसमस का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया.

4. अटल जयंती पर नमन, राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेई की 96वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

5. चाबहार बंदरगाह : अगली बैठक में अफगानिस्तान को आमंत्रित करेगा भारत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि चाबहार बंदरगाह का संयुक्त रूप से इस्तेमाल के लिए भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान के बीच होने वाली अगली बैठक में अफगानिस्तान को भी आमंत्रित किया जाएगा.

6. किसान आंदोलन का 30वां दिन, प्रदर्शन स्थल पर डटे अन्नदाता

कृषि कानूनों के विरोध में अखिल भारतीय किसान, मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर 25 से 27 दिसंबर तक सभी टोल प्लाजा को पब्लिक के लिए फ्री करवाने का फैसला लिया गया है. इसी को लेकर किसान नेताओं की तरफ से जिले के गांवों में सभाओं का आयोजन किया गया.इन सभाओं में किसानों को बताया गया कि 25 से 27 दिसम्बर तक तीन दिनों के लिए हर टोल पर धरना-प्रदर्शन करके हर आने जाने वाले वाहनों के लिए कोई टोल पर्ची नहीं लगने देंगे. हिसार जिले में लगने वाले चारों टोलों पर हजारों किसान पहुंचेंगे और टोल फ्री रखेंगे.

7. जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमला, कोई हताहत नहीं

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बैरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ के कैंप पर ग्रेनेट फेंके जाने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को संदिग्ध आतंकियों ने यह हमला किया. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

8. अटल को सिर आंखों पर बिठाया पर थाती सहेजना भूल गई भाजपा

आज (25 दिसंबर) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. इसे लेकर केंद्र और देश के 19 सूबों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी तमाम आयोजन कर रही है. संघ परिवार भी अटल बिहारी को याद कर रहा है, लेकिन यह बात अलग है कि बीजेपी और संघ अटल से जुड़ी यादों की थाती को सहेजना भूल गए. दरअसल, युवा अटल जिस राष्ट्रधर्म पत्रिका के संस्थापक और प्रथम संपादक थे, वह पत्रिका आज अपने अस्तित्व को बचाने में जुटी है.

9. क्रिसमस स्पेशल : यहां है उत्तर-भारत का दूसरा सबसे पुराना चर्च, 1846 में रखी गई थी नींव

शिमला के रिज मैदान पर स्थित ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च को राजधानी का ताज कहा जाता है. वर्ष 1857 में नियो गोथिक कला में बना यह चर्च एंग्लीकेन ब्रिटिशन कम्युनिटी के लिए बनाया गया था. जिसे उस समय सिमला कहते थे. यह चर्च काफी किलोमीटर दूर से एक ताज की तरह दिखाई देता है. क्राइस्ट चर्च को कर्नल जेटी बोयलियो ने 1844 में डिजाइन किया था. 1846 में इसकी नींव रखी गई थी और 1856 में यह बनकर तैयार हुआ.

10. 28 दिसंबर को पहली चालकरहित ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी इसके साथ ही 28 दिसंबर को 23 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21) की यात्रा के लिए पूरी तरह से परिचालन नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) भी लॉन्च करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.