ETV Bharat / bharat

TOP 10@9PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - वित्तमंत्री की घोषणा

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10@9PM
TOP 10@9PM
author img

By

Published : May 14, 2020, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राष्ट्रपति ने वेतन में 30 फीसदी कटौती समेत कई उपायों की घोषणा की

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार को सहयोग देने के लिए अपने वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती करने सहित कई अन्य मितव्ययितापूर्ण कदमों की घोषणा की.

2. अब तक चलाई गईं 800 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, 10 लाख प्रवासी पहुंचे घर

भारतीय रेलवे ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को पहुंचाने के लिए अब तक 800 ट्रेनें चलाई गई हैं. रेलवे की इस सुविधा से 19 लाख प्रवासी घर पहुंचे हैं.

3.आर्थिक पैकेज : वित्तमंत्री की दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए मुख्य बातें

वित्तमंत्री ने आर्थिक पैकेज से जुड़ें बाकी डिटेल विस्तार से बताया. वित्तमंत्री ने बताया कि आज का राहत पैकेज प्रवासी मजदूरों, रेहड़ी वालों और छोटे किसानों पर केंद्रित रहेगा. इसके 9 प्रमुख बिंदु होंगे.

4. विशेष आर्थिक पैकेज : वित्त मंत्री बोलीं- हर राज्य में लागू होगी वन नेशन-वन कार्ड योजना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में अब वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना लागू. यह इस कार्ड से कार्ड धारक कहीं पर भी राशन ले सकते हैं.

5. वित्तमंत्री की घोषणाओं पर कृषि अर्थशास्त्री देवेंद्र शर्मा से खास बातचीत

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपनी घोषणा में किसानों, शहरी-गरीब और स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. सरकार ने तीन करोड़ किसानों के लिए चार लाख करोड़ के कर्ज की घोषणा की है. इसके अलावा पीएम किसान योजना और अन्य योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ मिलेगा.

6. रेहड़ी-पटरी वालों के लिए सरकार ने 10,000 रुपये की विशेष ऋण सुविधा की घोषणा

वित्त मंत्री ने कहा कि जरूरतमंद विक्रेताओं को 10 हजार रुपये तक का ऋण दिया जाएगा. हालांकि, यह एक निश्चित राशि नहीं है और बैंकों के परामर्श के बाद ही यह तय होगी.

7. 24 घंटे में आए 3722 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 78 हजार के पार

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 134 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,549 हो गई है और संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 78,003 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

8. प्रवासी मजदूर देश के स्वाभिमान का ध्वज, इसे झुकने नहीं देंगे: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रवासी श्रमिकों से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ये मजूदर देश के स्वाभिमान का ध्वज हैं. इसे कभी भी झुकने नहीं देंगे. इनकी चीखें सरकार तक पहुंचाई जाएगी और उन्हें मदद दिलाई जाएगी.

9. आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों को जुलाई तक मुफ्त अनाज: वित्तमंत्री

सीतारमण ने बताया कि सभी प्रवासी मजदूरों को दो महीनों के लिए मुफ्त में राशन मिलेगा. राशन का पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी और इसे लागू राज्य सरकारें करेंगी. उन्होंने बताया कि इसपर कुल 3500 करोड़ का खर्च आएगा.

10. प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सृजन पर खर्च ₹10 हजार करोड़

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पिछले दो महीने में 14.62 करोड़ मानव श्रम दिवस रोजगार सृजित किये गये.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राष्ट्रपति ने वेतन में 30 फीसदी कटौती समेत कई उपायों की घोषणा की

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार को सहयोग देने के लिए अपने वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती करने सहित कई अन्य मितव्ययितापूर्ण कदमों की घोषणा की.

2. अब तक चलाई गईं 800 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, 10 लाख प्रवासी पहुंचे घर

भारतीय रेलवे ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को पहुंचाने के लिए अब तक 800 ट्रेनें चलाई गई हैं. रेलवे की इस सुविधा से 19 लाख प्रवासी घर पहुंचे हैं.

3.आर्थिक पैकेज : वित्तमंत्री की दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए मुख्य बातें

वित्तमंत्री ने आर्थिक पैकेज से जुड़ें बाकी डिटेल विस्तार से बताया. वित्तमंत्री ने बताया कि आज का राहत पैकेज प्रवासी मजदूरों, रेहड़ी वालों और छोटे किसानों पर केंद्रित रहेगा. इसके 9 प्रमुख बिंदु होंगे.

4. विशेष आर्थिक पैकेज : वित्त मंत्री बोलीं- हर राज्य में लागू होगी वन नेशन-वन कार्ड योजना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में अब वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना लागू. यह इस कार्ड से कार्ड धारक कहीं पर भी राशन ले सकते हैं.

5. वित्तमंत्री की घोषणाओं पर कृषि अर्थशास्त्री देवेंद्र शर्मा से खास बातचीत

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपनी घोषणा में किसानों, शहरी-गरीब और स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. सरकार ने तीन करोड़ किसानों के लिए चार लाख करोड़ के कर्ज की घोषणा की है. इसके अलावा पीएम किसान योजना और अन्य योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ मिलेगा.

6. रेहड़ी-पटरी वालों के लिए सरकार ने 10,000 रुपये की विशेष ऋण सुविधा की घोषणा

वित्त मंत्री ने कहा कि जरूरतमंद विक्रेताओं को 10 हजार रुपये तक का ऋण दिया जाएगा. हालांकि, यह एक निश्चित राशि नहीं है और बैंकों के परामर्श के बाद ही यह तय होगी.

7. 24 घंटे में आए 3722 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 78 हजार के पार

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 134 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,549 हो गई है और संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 78,003 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

8. प्रवासी मजदूर देश के स्वाभिमान का ध्वज, इसे झुकने नहीं देंगे: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रवासी श्रमिकों से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ये मजूदर देश के स्वाभिमान का ध्वज हैं. इसे कभी भी झुकने नहीं देंगे. इनकी चीखें सरकार तक पहुंचाई जाएगी और उन्हें मदद दिलाई जाएगी.

9. आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों को जुलाई तक मुफ्त अनाज: वित्तमंत्री

सीतारमण ने बताया कि सभी प्रवासी मजदूरों को दो महीनों के लिए मुफ्त में राशन मिलेगा. राशन का पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी और इसे लागू राज्य सरकारें करेंगी. उन्होंने बताया कि इसपर कुल 3500 करोड़ का खर्च आएगा.

10. प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सृजन पर खर्च ₹10 हजार करोड़

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पिछले दो महीने में 14.62 करोड़ मानव श्रम दिवस रोजगार सृजित किये गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.