हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. मोदी ने हमें आग में झोंक दिया पर किया कुछ नहीं : बलूच नेता
बलूच नेता नायला कदरी का कहना है कि बलूचिस्तान की आज़ादी के लिए लड़ रहे बलूच कार्यकर्ता लड़ाके हैं, आतंकी नहीं. उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान की आज़ादी के लिए हमें किसी मुल्क से उम्मीद नहीं है.
2. अलर्ट : आतंकी हमले व घुसपैठ कराने की फिराक में पाक सेना
भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बलों को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम मदद कर सकती है.
3. भाजपा ने राजस्थान को बनाया बकरा मंडी, सरकार गिराने की कोशिश : अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि भाजपा नेता राज्य में उनकी निर्वाचित सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सरकार स्थिर है, स्थिर रहेगी और पांच साल चलेगी. गहलोत ने यह भी कहा कि भाजपा के स्थानीय नेता अपने केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर राजस्थान में सरकार को अस्थिर करने का षडयंत्र रच रहे हैं.
4. मतदाताओं को न लें हल्के में, इंदिरा-अटल को भी मिली थी हार : पवार
भाजपा पर निशाना साधते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि नेताओं को मतदाताओं का महत्व नहीं समझने की भूल नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे प्रभावशाली नेताओं को भी चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था.
5. कानपुर मुठभेड़ : विकास दुबे के दो सहयोगी ठाणे से गिरफ्तार
महाराष्ट्र की एटीएस ने कानपुर जिले में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के सिलसिले में विकास दुबे के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के दो फरार सहयोगियों को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया.
6. चीनी को जवाब, इंदौर के सांसद बनवा रहे एक लाख स्वदेशी राखियां
आत्मनिर्भर भारत को ध्यान में रखते हुए और चीनी उत्पादों पर निर्भरता खत्म करने के उद्देश्य से इंदौर के सांसद स्वदेशी राखियां बनवा रहें हैं. वह शहर में भारतीय आत्मीयता से रची-बसी हाथों से बनी राखियां बनवा रहे हैं.
7. जानें सरिता गिरी का भारत से नाता, नेपाल ने किया है सांसद पद से बर्खास्त
सरिता गिरी नेपाल के लहानगर की रहने वाली हैं. उनका जन्म 1961 बिहार के हाजीपुर के खरिका गांव में नानी के घर हुआ था. उनका मायका गोपालगंज के मानिकपुर में है. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई भी बिहार में हुई. उनका विवाह नेपाल के बस्तीपुर के लक्ष्मण गिरी से हुई.
8. फ्रांसीसी नागरिक का भारत प्रेम, मंगलुरु में कन्नड़ सीख रहे बैपटिस्ट
दक्षिण फ्रांस के मिशेल बैपटिस्ट पिछले तीन साल से भारत आ रहे हैं. उन्हें भारत की संस्कृति और लोग आकर्षित करते हैं. कर्नाटक के मंगलुरु में रह रहे मिशेल ने स्थानीय लोगों से भारतीय संस्कृति और भाषा का अध्ययन भी किया है.
9. रेलवे की पहल : पुराने डीजल इंजनों को अब बिजली से चलाने की योजना
रेलवे डीजल इंजनों को विद्युत इंजनों में तब्दील करने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना पर पुनर्विचार कर रही है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी. के. यादव ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी और कहा कि इस योजना के नफा-नुकसान का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है.
10. भारत में कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 27,114 केस दर्ज और 519 मौतें
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज 27,114 नए पॉजिटिव केस के साथ देशभर में संक्रमण के कुल मामले 8,20,916 तक जा पहुंचे हैं. यह लगातार आठवां दिन है, जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा बढ़े हैं.