ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 4:05 PM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना स्थिति को लेकर पीएम की समीक्षा बैठक, जागरूकता फैलाने पर जोर

देश में कोरोना वायरस को लेकर मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के लिए पीएम मोदी ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

2. राजस्थान में खरीद-फरोख्त केस : सीएम गहलोत का बयान दर्ज करेगा एसओजी

राजस्थान में कांग्रेस विधायकों के खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसओजी की ओर से जांच जारी है. मामले में एसओजी को दो ऐसे नंबर मिले हैं, जिनसे पैसों की लेनदेन और पद का प्रलोभन दिया गया है. वहीं, मामले में एसओजी सीएम अशोक गहलोत सहित अन्य के भी बयान दर्ज करेगा.

3. चीन में उइगर मुसलमानों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार बर्दाश्त नहीं : भाजपा

पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने चीन के शिनजियांग क्षेत्र में उइगर मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार की कड़ी निंदा की है. सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि चीन के शिनजियांग में उइगर मुसलमानों का नरसंहार 21 वीं सदी का सबसे बड़ा अत्याचार है, जिसने हिटलर और स्टालिन को मात दे दी है.

4. दिल्ली-गाजियाबाद में ईडी की छापेमारी, 3.57 करोड़ रुपये जब्त

ईडी ने दिल्ली और गाजियाबाद में कई टूर एंड ट्रैवल कंपनियों के निदेशकों और उनके सीए के आवासों पर छापेमारी की और 3.57 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा जब्त की. साथ ही ईडी ने उनके आवासों और कार्यालयों को सील कर दिया है.

5. जम्मू-कश्मीर : एलओसी पर घुसैपठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

भारतीय सेना के जवानों ने एलओसी पर घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. मारे गए आतंकवादियों के पास एक एके-47, 12 कारतूस, एक पिस्तौल और कुछ हथगोले मिले हैं. सेना ने भारतीय और पाकिस्तानी मुद्रा में लगभग 1.5 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

6. अर्थव्यवस्था के सामान्य स्थिति की तरफ लौटने के संकेत दिखने लगे हैं: आरबीआई गवर्नर

रिजर्व बैंक गवर्नर यहां 7वें एसबीआई बैंकिंग एण्ड इकोनोमिक्स कन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के लिये विकास पहली प्राथमिकता है लेकिन इसके साथ ही वित्तीय स्थिरता भी उतनी ही महतवपूर्ण है.

7. राहुल का पीएम पर निशाना- रीवा सौर ऊर्जा परियोजना को लेकर दावा 'असत्याग्रही!'

मध्य प्रदेश के रीवा में एक सौर ऊर्जा परियोजना को एशिया की सबसे बड़ी परियोजना बताने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और एक ट्वीट के जरिए उनके बयान को 'असत्याग्रही!' करार दिया है.

8. भारत में कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 27,114 केस दर्ज और 519 मौतें

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज 27,114 नए पॉजिटिव केस के साथ देशभर में संक्रमण के कुल मामले 8,20,916 तक जा पहुंचे हैं. यह लगातार आठवां दिन है, जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा बढ़े हैं.

9. कोरोना संक्रमित सुरक्षाकर्मियों का सिक्किम में प्रवेश वर्जित : राज्य सरकार

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले सुरक्षाकर्मियों को अब सिक्किम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शनिवार से रंगपो सीमा जांच चौकी पर सेना और अर्द्धसैन्य बलों के सुरक्षाकर्मियों की रैपिड एंटीजन जांच की जाएगी.

10. पुलिस को मिली सफलता, नौ दिनों में रोके आठ बाल विवाह

वेल्लोर और रानीपेट क्षेत्र के आसपास के चार स्थानों पर शुक्रवार को होने वाले बाल विवाह को रोकने में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. उसने जिला कल्याण विभाग ने गैर सरकारी संगठनों के अधिकारियों के साथ मिलकर ये बाल विवाह रोके.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना स्थिति को लेकर पीएम की समीक्षा बैठक, जागरूकता फैलाने पर जोर

देश में कोरोना वायरस को लेकर मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के लिए पीएम मोदी ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

2. राजस्थान में खरीद-फरोख्त केस : सीएम गहलोत का बयान दर्ज करेगा एसओजी

राजस्थान में कांग्रेस विधायकों के खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसओजी की ओर से जांच जारी है. मामले में एसओजी को दो ऐसे नंबर मिले हैं, जिनसे पैसों की लेनदेन और पद का प्रलोभन दिया गया है. वहीं, मामले में एसओजी सीएम अशोक गहलोत सहित अन्य के भी बयान दर्ज करेगा.

3. चीन में उइगर मुसलमानों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार बर्दाश्त नहीं : भाजपा

पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने चीन के शिनजियांग क्षेत्र में उइगर मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार की कड़ी निंदा की है. सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि चीन के शिनजियांग में उइगर मुसलमानों का नरसंहार 21 वीं सदी का सबसे बड़ा अत्याचार है, जिसने हिटलर और स्टालिन को मात दे दी है.

4. दिल्ली-गाजियाबाद में ईडी की छापेमारी, 3.57 करोड़ रुपये जब्त

ईडी ने दिल्ली और गाजियाबाद में कई टूर एंड ट्रैवल कंपनियों के निदेशकों और उनके सीए के आवासों पर छापेमारी की और 3.57 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा जब्त की. साथ ही ईडी ने उनके आवासों और कार्यालयों को सील कर दिया है.

5. जम्मू-कश्मीर : एलओसी पर घुसैपठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

भारतीय सेना के जवानों ने एलओसी पर घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. मारे गए आतंकवादियों के पास एक एके-47, 12 कारतूस, एक पिस्तौल और कुछ हथगोले मिले हैं. सेना ने भारतीय और पाकिस्तानी मुद्रा में लगभग 1.5 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

6. अर्थव्यवस्था के सामान्य स्थिति की तरफ लौटने के संकेत दिखने लगे हैं: आरबीआई गवर्नर

रिजर्व बैंक गवर्नर यहां 7वें एसबीआई बैंकिंग एण्ड इकोनोमिक्स कन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के लिये विकास पहली प्राथमिकता है लेकिन इसके साथ ही वित्तीय स्थिरता भी उतनी ही महतवपूर्ण है.

7. राहुल का पीएम पर निशाना- रीवा सौर ऊर्जा परियोजना को लेकर दावा 'असत्याग्रही!'

मध्य प्रदेश के रीवा में एक सौर ऊर्जा परियोजना को एशिया की सबसे बड़ी परियोजना बताने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और एक ट्वीट के जरिए उनके बयान को 'असत्याग्रही!' करार दिया है.

8. भारत में कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 27,114 केस दर्ज और 519 मौतें

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज 27,114 नए पॉजिटिव केस के साथ देशभर में संक्रमण के कुल मामले 8,20,916 तक जा पहुंचे हैं. यह लगातार आठवां दिन है, जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा बढ़े हैं.

9. कोरोना संक्रमित सुरक्षाकर्मियों का सिक्किम में प्रवेश वर्जित : राज्य सरकार

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले सुरक्षाकर्मियों को अब सिक्किम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शनिवार से रंगपो सीमा जांच चौकी पर सेना और अर्द्धसैन्य बलों के सुरक्षाकर्मियों की रैपिड एंटीजन जांच की जाएगी.

10. पुलिस को मिली सफलता, नौ दिनों में रोके आठ बाल विवाह

वेल्लोर और रानीपेट क्षेत्र के आसपास के चार स्थानों पर शुक्रवार को होने वाले बाल विवाह को रोकने में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. उसने जिला कल्याण विभाग ने गैर सरकारी संगठनों के अधिकारियों के साथ मिलकर ये बाल विवाह रोके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.