ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - hathras case

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 10:10 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 'गंगे डॉल्फिन' के अस्तित्व पर मंडरा रहा गंभीर खतरा

गंगा और गंगे डॉल्फिन का गहरा रिश्ता है. माना जाता है कि अगर गंगे डॉल्फिन गंगा में अपना वजूद कायम रख पा रही है तो गंगा का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. यानी गंगा कितनी स्वच्छ और निर्मल है गंगे डॉल्फिन इसका एक तरह का पैमाना है. यही वजह है कि पीएम मोदी भी लगातार अपने संबोधन में मिशन डॉल्फिन का जिक्र करते हैं.

2. आईटीबीपी ने 21 हजार फीट ऊंची गंगोत्री चोटी पर लहराया तिरंगा

आईटीबीपी ने पर्वतारोहण अभियान में उत्तराखंड में 21,615 फीट ऊंची गंगोत्री-2 चोटी पर चढ़ने में सफलता हासिल की है. बर्फ से ढकी यह चोटी उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित है. अर्धसैनिक बल ने कहा कि क्षेत्रीय मुख्यालय आईटीबीपी देहरादून के पर्वतारोहण अभियान के नौ सदस्यों का दल 26 सितंबर को सफलतापूर्वक बर्फ से लदी इस चोटी के शिखर पर पहुंचा.

3. जम्मू-कश्मीर : घाटी में भाईचारे की अद्भुत मिसाल है मंगलेश्वर मंदिर

आज हम आपको जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित एक ऐसे मंदिर से रूबरू कराएंगे, जिसकी खासियत ही यह है कि यह भक्तिभाव के साथ-साथ घाटी में हिंदू-मुस्लिम के भाईचारे का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है. इस मंदिर की देखरेख करने वाले एनजीओ के सदस्य हिंदू के साथ-साथ मुस्लिम भी हैं, जिन्होंने मंदिर की देखरेख को लेकर अपने कर्तव्यों के सामने कभी धर्म को आड़े नहीं आने दिया.

4. यूपी : पटना के प्रोफेसर पर तीन वर्ष तक दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज

यूपी के वाराणसी जिले में लंका थाना क्षेत्र में युवती ने एक प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि धर्मेंद्र सिंह नाम का प्रोफेसर उसे बहला फुसलाकर पटना ले गया और वहां उसके साथ तीन वर्षों तक दुष्कर्म किया.

5. फर्जी टीआरपी रैकेट के गिरोह का पर्दाफाश, दो मराठी चैनलों के मालिक गिरफ्तार

मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने कहा है कि पुलिस ने फर्जी टीआरपी रैकेट पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन चैनलों के नाम सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लाखों रुपये जब्त भी किए गए हैं.

6. नौ अक्टूबर : पाकिस्तान में मलाला यूसुफजई पर हुआ था तालिबानी हमला

हर दिन कुछ अलग होता है. प्रत्येक दिन का अपना एक इतिहास होता है. आज जानते हैं कि आखिर नौ अक्टूबर का दिन क्यों हैं खास. नौ अक्टूबर का दिन इतिहास में 15 साल की एक किशोरी पर तालिबान के बेरहम आतंकवादियों के घातक हमले का साक्षी है. पढ़े विस्तार से...

7. एलएसी विवाद : चीनी सेना ने ठंड से बचने के लिए बनाए थर्मल शेल्टर

चीनी सेना पूर्वी लद्दाख में एलसीए पर सैनिकों के रहने के लिए लगातार इंजताम करने में जुटा है. इसी क्रम में चीन ने एलएसी पर अग्रिम मोर्चों पर थर्मल शेल्टर स्थापित किया है. सभी सुविधाओं से लैस यह शेल्टर माइनस 55 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान और 5,500 मीटर की ऊंचाई पर काम कर सकते हैं. पढ़ें वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट...

8. डीएसपी की नौकरी छोड़ राजनीतिक दिग्गज बने पासवान, जानें कुछ रोचक तथ्य

लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान नहीं रहे. 1969 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने डीएसपी की नौकरी को छोड़कर राजनीति में आने का निर्णय लिया था. उनके राजनीतिक सफर पर डालते हैं एक नजर.

9. लंबे वक्त से बीमार चल रहे केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का निधन

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का दिल्ली के फोर्टीस अस्पताल में निधन हो गया है. चिराग पासवान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. चिराग ने ट्वीट कर लिखा पापा अब आप इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. जानकारी के मुताबिक पासवान के पार्थिव शरीर को कल सुबह उनके दिल्ली आवास 12 जनपथ पर लाया जाएगा.

10. दिल्ली-एनसीआर : वायु प्रदूषण रोकने के लिए 15 से होगी सख्ती

प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण के प्रमुख भूरेलाल ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा है लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था की हालत वैसे ही अच्छी नहीं है, ऐसे में हम सभी को कोशिश करनी चाहिए कि वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए आपात कदम ना उठाने पड़ें. वायु प्रदूषण से निपटने के लिए चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान) के तहत 15 अक्टूबर से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कड़े कदम उठाए जाएंगे.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 'गंगे डॉल्फिन' के अस्तित्व पर मंडरा रहा गंभीर खतरा

गंगा और गंगे डॉल्फिन का गहरा रिश्ता है. माना जाता है कि अगर गंगे डॉल्फिन गंगा में अपना वजूद कायम रख पा रही है तो गंगा का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. यानी गंगा कितनी स्वच्छ और निर्मल है गंगे डॉल्फिन इसका एक तरह का पैमाना है. यही वजह है कि पीएम मोदी भी लगातार अपने संबोधन में मिशन डॉल्फिन का जिक्र करते हैं.

2. आईटीबीपी ने 21 हजार फीट ऊंची गंगोत्री चोटी पर लहराया तिरंगा

आईटीबीपी ने पर्वतारोहण अभियान में उत्तराखंड में 21,615 फीट ऊंची गंगोत्री-2 चोटी पर चढ़ने में सफलता हासिल की है. बर्फ से ढकी यह चोटी उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित है. अर्धसैनिक बल ने कहा कि क्षेत्रीय मुख्यालय आईटीबीपी देहरादून के पर्वतारोहण अभियान के नौ सदस्यों का दल 26 सितंबर को सफलतापूर्वक बर्फ से लदी इस चोटी के शिखर पर पहुंचा.

3. जम्मू-कश्मीर : घाटी में भाईचारे की अद्भुत मिसाल है मंगलेश्वर मंदिर

आज हम आपको जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित एक ऐसे मंदिर से रूबरू कराएंगे, जिसकी खासियत ही यह है कि यह भक्तिभाव के साथ-साथ घाटी में हिंदू-मुस्लिम के भाईचारे का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है. इस मंदिर की देखरेख करने वाले एनजीओ के सदस्य हिंदू के साथ-साथ मुस्लिम भी हैं, जिन्होंने मंदिर की देखरेख को लेकर अपने कर्तव्यों के सामने कभी धर्म को आड़े नहीं आने दिया.

4. यूपी : पटना के प्रोफेसर पर तीन वर्ष तक दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज

यूपी के वाराणसी जिले में लंका थाना क्षेत्र में युवती ने एक प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि धर्मेंद्र सिंह नाम का प्रोफेसर उसे बहला फुसलाकर पटना ले गया और वहां उसके साथ तीन वर्षों तक दुष्कर्म किया.

5. फर्जी टीआरपी रैकेट के गिरोह का पर्दाफाश, दो मराठी चैनलों के मालिक गिरफ्तार

मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने कहा है कि पुलिस ने फर्जी टीआरपी रैकेट पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन चैनलों के नाम सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लाखों रुपये जब्त भी किए गए हैं.

6. नौ अक्टूबर : पाकिस्तान में मलाला यूसुफजई पर हुआ था तालिबानी हमला

हर दिन कुछ अलग होता है. प्रत्येक दिन का अपना एक इतिहास होता है. आज जानते हैं कि आखिर नौ अक्टूबर का दिन क्यों हैं खास. नौ अक्टूबर का दिन इतिहास में 15 साल की एक किशोरी पर तालिबान के बेरहम आतंकवादियों के घातक हमले का साक्षी है. पढ़े विस्तार से...

7. एलएसी विवाद : चीनी सेना ने ठंड से बचने के लिए बनाए थर्मल शेल्टर

चीनी सेना पूर्वी लद्दाख में एलसीए पर सैनिकों के रहने के लिए लगातार इंजताम करने में जुटा है. इसी क्रम में चीन ने एलएसी पर अग्रिम मोर्चों पर थर्मल शेल्टर स्थापित किया है. सभी सुविधाओं से लैस यह शेल्टर माइनस 55 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान और 5,500 मीटर की ऊंचाई पर काम कर सकते हैं. पढ़ें वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट...

8. डीएसपी की नौकरी छोड़ राजनीतिक दिग्गज बने पासवान, जानें कुछ रोचक तथ्य

लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान नहीं रहे. 1969 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने डीएसपी की नौकरी को छोड़कर राजनीति में आने का निर्णय लिया था. उनके राजनीतिक सफर पर डालते हैं एक नजर.

9. लंबे वक्त से बीमार चल रहे केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का निधन

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का दिल्ली के फोर्टीस अस्पताल में निधन हो गया है. चिराग पासवान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. चिराग ने ट्वीट कर लिखा पापा अब आप इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. जानकारी के मुताबिक पासवान के पार्थिव शरीर को कल सुबह उनके दिल्ली आवास 12 जनपथ पर लाया जाएगा.

10. दिल्ली-एनसीआर : वायु प्रदूषण रोकने के लिए 15 से होगी सख्ती

प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण के प्रमुख भूरेलाल ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा है लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था की हालत वैसे ही अच्छी नहीं है, ऐसे में हम सभी को कोशिश करनी चाहिए कि वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए आपात कदम ना उठाने पड़ें. वायु प्रदूषण से निपटने के लिए चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान) के तहत 15 अक्टूबर से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कड़े कदम उठाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.