ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 7:21 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा में आईएसजेके के मॉड्यूल का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आईएसजेके के यह पांच सदस्य सेना के एक शिविर पर हमला करने की साजिश रच रहे थे. यह लोग इस आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहे थे.

2. यूपी : आईएस के संदिग्ध आतंकी के पिता सहित तीन रिश्तेदारों से पूछताछ

दिल्ली के धौलाकुआं से आईएस के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया. इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम यूसुफ को लेकर यूपी के बलरामपुर के थाना कोतवाली उतरौला स्थित उसके गांव पहुंची. यहां से यूसुफ के पिता समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

3. तमिलनाडु में 2500 किलो विस्फोटक सामग्री नष्ट की गई

तमिलनाडु पुलिस ने 2500 किलो पोटेशियम नाइट्रेट जब्त किया था, जिसे श्रीलंका तस्करी करने की बदमाश कोशिश कर रहे थे. अदालत के आदेश के बाद सभी सुरक्षा विधियों का पालन करते हुए पुलिस ने 2500 किलो पोटेशियम नाइट्रेट को नष्ट कर दिया.

4. पाक का ब्लैक लिस्टिंग से बचने का पैंतरा, दाऊद समेत कई आतंकियों पर प्रतिबंध

ब्लैक लिस्ट शामिल होने से बचने के लिए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के तालिबान पर कई वित्तीय प्रतिबंध लगा दिए हैं. प्रतिबंधित सूची में तालिबान के अलावा अन्य समूह भी हैं और इसे संयुक्त राष्ट्र की तरफ से अफगान समूहों पर लगाए गए पांच वर्ष के प्रतिबंध और उनकी संपति जब्त किए जाने की तर्ज पर ही लागू किया गया है.

5. राजनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक में पूर्वी लद्दाख में स्थिति की समीक्षा की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में समग्र सुरक्षा स्थिति की शनिवार को समीक्षा की. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने बैठक में शिरकत की.

6. एफएटीएफ के दबाव में पाकिस्तान ने माना, कराची में रहता है दाऊद

ब्लैक लिस्ट में शामिल होने से बचने के लिए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के तालिबान पर कई वित्तीय प्रतिबंध लगा दिए हैं. प्रतिबंधित सूची में तालिबान के अलावा अन्य समूह भी हैं और इसे संयुक्त राष्ट्र की तरफ से अफगान समूहों पर लगाए गए पांच वर्ष के प्रतिबंध और उनकी संपत्ति जब्त किए जाने की तर्ज पर ही लागू किया गया है.

7. सुशांत की पड़ोसी का खुलासा, 13 जून की रात बंद थी कमरे की लाइट

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत मामले की जांच प्रक्रिया तेज हो गई है. सीबीआई की टीम शनिवार को मुंबई में सुशांत सिंह के फ्लैट पर पहुंची. सीबीआई की टीम के साथ फॉरेंसिक टीम भी साथ आई है और एक्टर के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज को साथ लाया गया है. नीरज और सिद्धार्थ पिठानी को साथ लाने की वजह है क्राइम सीन को रिक्र‍िएट करना है.

8. विदेशी जमातियों को बनाया गया 'बलि का बकरा' : हाईकोर्ट

बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने कहा है कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने वाले विदेशी नागरिकों को बलि का बकरा बनाया गया है. न्यायमूर्ति टीवी नलावडे और न्यायमूर्ति एमजी सेवलिकर की खंडपीठ ने 29 विदेशियों के खिलाफ दर्ज मामलों को खारिज करते हुए शुक्रवार को यह टिप्पणी की.

9. पद्मनाभ स्वामी मंदिर में 26 अगस्त से श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन

पद्मनाभ स्वामी मंदिर में 26 अगस्त से श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन. श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न मंदिरों को खोले जाने के मद्देनजर मंदिर की प्रबंधन समिति ने कुछ शर्तों के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति देने का फैसला किया.

10. पाक-चीन को भारत की दो टूक- आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करें

पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्रियों की वार्ता के बाद जारी किए गए दोनों देशों के संयुक्त बयान में जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किए जाने के बाद भारत ने इसे खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे भारत के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप न करें.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा में आईएसजेके के मॉड्यूल का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आईएसजेके के यह पांच सदस्य सेना के एक शिविर पर हमला करने की साजिश रच रहे थे. यह लोग इस आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहे थे.

2. यूपी : आईएस के संदिग्ध आतंकी के पिता सहित तीन रिश्तेदारों से पूछताछ

दिल्ली के धौलाकुआं से आईएस के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया. इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम यूसुफ को लेकर यूपी के बलरामपुर के थाना कोतवाली उतरौला स्थित उसके गांव पहुंची. यहां से यूसुफ के पिता समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

3. तमिलनाडु में 2500 किलो विस्फोटक सामग्री नष्ट की गई

तमिलनाडु पुलिस ने 2500 किलो पोटेशियम नाइट्रेट जब्त किया था, जिसे श्रीलंका तस्करी करने की बदमाश कोशिश कर रहे थे. अदालत के आदेश के बाद सभी सुरक्षा विधियों का पालन करते हुए पुलिस ने 2500 किलो पोटेशियम नाइट्रेट को नष्ट कर दिया.

4. पाक का ब्लैक लिस्टिंग से बचने का पैंतरा, दाऊद समेत कई आतंकियों पर प्रतिबंध

ब्लैक लिस्ट शामिल होने से बचने के लिए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के तालिबान पर कई वित्तीय प्रतिबंध लगा दिए हैं. प्रतिबंधित सूची में तालिबान के अलावा अन्य समूह भी हैं और इसे संयुक्त राष्ट्र की तरफ से अफगान समूहों पर लगाए गए पांच वर्ष के प्रतिबंध और उनकी संपति जब्त किए जाने की तर्ज पर ही लागू किया गया है.

5. राजनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक में पूर्वी लद्दाख में स्थिति की समीक्षा की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में समग्र सुरक्षा स्थिति की शनिवार को समीक्षा की. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने बैठक में शिरकत की.

6. एफएटीएफ के दबाव में पाकिस्तान ने माना, कराची में रहता है दाऊद

ब्लैक लिस्ट में शामिल होने से बचने के लिए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के तालिबान पर कई वित्तीय प्रतिबंध लगा दिए हैं. प्रतिबंधित सूची में तालिबान के अलावा अन्य समूह भी हैं और इसे संयुक्त राष्ट्र की तरफ से अफगान समूहों पर लगाए गए पांच वर्ष के प्रतिबंध और उनकी संपत्ति जब्त किए जाने की तर्ज पर ही लागू किया गया है.

7. सुशांत की पड़ोसी का खुलासा, 13 जून की रात बंद थी कमरे की लाइट

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत मामले की जांच प्रक्रिया तेज हो गई है. सीबीआई की टीम शनिवार को मुंबई में सुशांत सिंह के फ्लैट पर पहुंची. सीबीआई की टीम के साथ फॉरेंसिक टीम भी साथ आई है और एक्टर के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज को साथ लाया गया है. नीरज और सिद्धार्थ पिठानी को साथ लाने की वजह है क्राइम सीन को रिक्र‍िएट करना है.

8. विदेशी जमातियों को बनाया गया 'बलि का बकरा' : हाईकोर्ट

बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने कहा है कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने वाले विदेशी नागरिकों को बलि का बकरा बनाया गया है. न्यायमूर्ति टीवी नलावडे और न्यायमूर्ति एमजी सेवलिकर की खंडपीठ ने 29 विदेशियों के खिलाफ दर्ज मामलों को खारिज करते हुए शुक्रवार को यह टिप्पणी की.

9. पद्मनाभ स्वामी मंदिर में 26 अगस्त से श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन

पद्मनाभ स्वामी मंदिर में 26 अगस्त से श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन. श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न मंदिरों को खोले जाने के मद्देनजर मंदिर की प्रबंधन समिति ने कुछ शर्तों के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति देने का फैसला किया.

10. पाक-चीन को भारत की दो टूक- आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करें

पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्रियों की वार्ता के बाद जारी किए गए दोनों देशों के संयुक्त बयान में जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किए जाने के बाद भारत ने इसे खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे भारत के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप न करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.