हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कोरोना महामारी ने भूटान और असम की सदियों पुरानी दोस्ती तोड़ने की कोशिश की
कोविड19 वैश्विक महामारी ने पश्चिमी असम और भूटान के किसानों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती और पारंपरिक संबंधों को तोड़ने की कोशिश की. हालांकि भूटान के अधिकारियों की सतर्कता ने इसे नाकाम बना दिया.
2. कोरोनिल दवा मामला : निम्स के चेयरमैन का आरोप- आयुष मंत्रालय ने बोला झूठ
कोरोना वायरस की दवा पतंजलि की ओर से लॉन्च की गई कोरोनिल दवा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर अब निम्स के चेयरमैन डॉ. बीएस तोमर ने दावा किया है कि आयुष मंत्रालय को इसकी जानकारी पहले से थी. उन्होंने कहा कि आईसीएमआर और आयुष मंत्रालय को इस बारे में पहले ही बता दिया गया था.
3. सोनिया और राहुल ने कहा: चीनी घुसपैठ पर सच बताएं और देश को विश्वास में लें पीएम
कांग्रेस आज देश की जनता के साथ पूरे राष्ट्र में सलाम दिवस मना रही है. इस मौके पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से कड़े सवाल किए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आप कहते है कि चीन ने भारत में एक इंच कब्जा नहीं किया है.
4. सीबीएसई के पूर्व चेयरमैन की छात्रों को सलाह - न छोड़ें परीक्षाएं
कोरोना संकट ने इंसानी जीवन के हर पक्ष को प्रभावित किया है. मानवीय जीवन के कुछ हिस्से ज्यादा प्रभावित और कुछ कम प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन सभी पक्षों पर इसका कुछ न कुछ असर जरूर पड़ा है. शिक्षा जगत भी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां इसका व्यापक असर देखा जा सकता है.
5. नेपाल के राजा को है श्री जगन्नाथ की पूजा करने की अनुमति, जानें कारण
पुरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर में नेपाल के राजा की एक अहमभूमिक है. श्री जगन्नाथ मंदिर में केवल नेपाल के राजा को ही रत्न सिंहासन पर चढ़ने की उनकी पूजा करने की अनुमति है. उनके अलावा यहां कोई भी पूजा नहीं कर सकता है. नेपाल के राजा ज्ञानेंद्र बीरा बिक्रम शाह को सम्मान देने की पीछे वर्षों पुरानी कहानी हैं.
6. 1971 के युद्ध नायक स्क्वाड्रन लीडर परवेज रुस्तम जामस्जी का निधन
वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन करने वाले स्क्वाड्रन लीडर (अवकाशप्राप्त) परवेज रुस्तम जामस्जी का निधन हो गया है. वह 77 साल के थे. यह जानकारी उनके परिवार के सूत्रों ने दी.
7. प्रत्येक क्वारंटाइन कोच पर लगभग दो लाख रुपये खर्च कर रहा रेलवे
रेलवे ने कहा कि वह प्रत्येक क्वारंटाइन कोच के रखरखाव, रोगियों के लिये कपड़े और भोजन, कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपकरण और अन्य आवश्यक वस्तुओं पर दो लाख रुपये खर्च कर रहा है.
8. राजस्थान : अजमेर में आपस में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे
राजस्थान के अजमेर में शहीद स्मारक पर कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित 'शहीदों को सलाम' दिवस कार्यक्रम में दो कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें एक कार्यकर्ता को ज्यादा चोट आई है.
9. तिरुमाला के दर्शन टिकट पाने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद तिरुमाला श्रीवरु जाने वाले भक्तों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मंदिर प्रशासन द्वारा गुरुवार को 18,000 टिकट ऑनलाइन जारी किए गए, जो केवल चार घंटे के भीतर बिक गए. उल्लेखनीय है कि इस महीने की 27 तारीख को तिरुपति श्रीवरु के दर्शन करने के लिए ऑफलाइन टिकट जारी किए जा रहे हैं. इन टिकटों को प्राप्त करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में श्रद्धालु खडे़ हुए हैं.
10. भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 407 लोगों की मौत, 1.89 लाख से अधिक केस एक्टिव
कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण भारत में पिछले 24 घंटे में 407 लोगों की मौत हुई है. देशभर में मृतकों का कुल आंकड़ा 15,301 तक पहुंच गया है.