देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. इमरान को भारत का जवाब- पाक की जीडीपी के बराबर है हमारा राहत पैकेज
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि कोरोना प्रभावित गरीब परिवारों को कैश ट्रांसफर करने की योजना वह भारत की मदद को तैयार हैं, जिसपर भारत ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा है कि केवल भारत का राहत पैकेज ही पाकिस्तान की जीडीपी के बराबर है.
2. असम : बागजान में अब पानी से उठता है धुआं और आसमान में आग की लपटें
असम बागजान में दुर्घटना 27 मई को हुई थी, जब अहमदाबाद स्थित निजी फर्म 'जॉन एनर्जी' के श्रमिकों ने बागजान में तेल कुआं नंबर 5 पर काम शुरू किया. कुछ ही देर में तेल के कुएं से प्रोपेन, मीथेन, और प्रोपलीन सहित अन्य गैस लीक होने लगीं. गैस लीक होने के बाद वहां सफेद धुएं का गुब्बारा उठने लगा और लड़ाकू विमान की तरह एक गगनभेदी ध्वनि की आवाज सुनाई दी. आवाज के कारण लोग रात में सो नहीं पा रहे थे.
3. यहां पढ़ें देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें
देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. हालातों पर काबू पाने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं. पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर के राज्यों से आई बड़ी खबरें.
4. लद्दाख से लेकर अरुणाचल तक भारत-चीन ने सीमा पर बढ़ाई सैनिकों की तैनाती
चीन और भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अपनी सेना की तैनाती कर दी है. भारत ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश के अग्रिम ठिकानों पर सैन्य घेराबंदी शुरू कर दी है.
5. भारत-चीन सीमा पर सड़क निर्माण में तेजी, हेलीकॉप्टरों से पहुंचाई गईं भारी मशीनें
भारत-चीन सीमा पर बनने वाली सड़क निर्माण के कार्य के लिए गुरुवार को हेलीकॉप्टरों से भारी मशीनें उतारी गई हैं. इन मशीनों के पहुंचने के बाद बीआरओ ने आशा जताई है कि अब सड़क निर्माण का कार्य में तेजी आएगी.
6. सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत के लिए सहमत भारत और चीन : विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख विवाद के शांत होने के संकेत दिए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों देशों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करने भी बात कही है.
7. पंजाब को दहलाने की कोशिश नाकाम, पठानकोट से विस्फोटक के साथ पकडे़ गए दो आतंकी
पंजाब के पठानकोट से लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कश्मीर घाटी में हथियारों की तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया.
8. गैर कांग्रेसी विधायकों को डरा रही गहलोत सरकार : ओंकार सिंह लखावत
राज्यसभा चुनाव को लेकर गरमाई सियासत के बीच भाजपा प्रत्याशी ओंकार सिंह लखावत ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाया है कि उसकी ओर से गैर कांग्रेसी विधायकों को एसीबी का डर दिखाकर चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है.
9. कोविड-19 : 30 जून तक बंद रहेगी दिल्ली की जामा मस्जिद
अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद जामा मस्जिद खोली गई थी, लेकिन दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से मस्जिद के शाही इमाम ने 30 जून तक जामा मस्जिद को बंद करने का फैसला लिया है.
10. भारत में अब तक कोरोना का सामुदायिक प्रसार नहीं : आईसीएमआर
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने देश में वर्तमान कोविड-19 की स्थिति पर जानकारी देते हुए कहा कि देश में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी दर 49.21 प्रतिशत हो चुकी है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सक्रिय रोगियों की संख्या से अधिक है.