हैदराबाद : देश की तमाम हलचलों पर हमारी पैनी नजर है. देश की बड़ी खबरें, जो आपसे जुड़ी हुई हैं, यहां हम आपको बताएंगे.
- विशाखापट्टनम गैस लीक : नौ लोगों की मौत, 1000 से ज्यादा बीमार
आंध्र प्रदेश में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव हो गया, जिसके कारण नौ लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के इलाकों में दहशत कायम है. - घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दुख जताया
विशाखाट्टनम में हुए दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. घटना के बाद पीएम ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक भी ली. - गैस लीक के बाद जहां-तहां बेहोश होकर सड़कों पर गिर पड़े लोग
विशाखापट्टनम में स्टायरीन गैस लीक होने के बाद कई लोग सड़कों पर बेहोश होकर गिर पड़े. गैस का रिसाव सुबह करीब तीन बजे के आस-पास हुआ था. - भारत में गैस रिसाव की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर
विशाखापट्टनम गैस रिसाव की घटना से पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में जहरीली गैस लीक से कई लोगों की जा चुकी है जान. - क्या है स्टायरिन गैस, जिसकी वजह से कई लोग मौत की चपेट में आ गए
आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में एक प्लांट में गैस रिसाव का मामला सामने आया. जानकारी के मुताबिक, शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार पीवीसी या स्टाइरीन गैस का रिसाव हुआ है. जानें आखिर क्या है स्टायरिन गैस.. - कोविड-19: पिछले 24 घंटे में 3,561 नए केस, संक्रमितों की संख्या 53 हजार
कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. क्या है अलग-अलग राज्यों में स्थिति, डालें एक नजर. - एक ही पुलिस थाने के 26 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित
महाराष्ट्र में एक ही पुलिस स्टेशन के 26 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. मुंबई में अब तक कुल 223 पुलिसकर्मी कोरना संक्रमित हो गए हैं. जानें पूरी खबर - बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम ने वेसाक वैश्विक समारोह को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वेसाक वैश्विक समारोह को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं का धन्यवाद किया. आगे पढे़ं और क्या कुछ कहा पीएम मोदी ने. - शांतिकुंज प्रमुख पर दुष्कर्म का आरोप, 10 साल बाद एफआईआर दर्ज
हरिद्वार स्थित शांतिकुंज आश्रम के प्रमुख पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है. क्या है पूरा मामला, विस्तार से यहां पढ़ें. - रियाज की मौत से टूटी हिजबुल की कमर
बुधवार को हिजबुल कमांडर रियाज नाइकू की मौत से आतंकियों को जबरदस्त झटका लगा है. इससे उसके आका बौखला गए हैं. वे बुरहान वानी की मौत के बाद जैसी स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं. खुफिया विभाग ने ये सूचना दी है. विस्तार से पढ़ें.