ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 national news
खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 9:03 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  1. जम्मू-कश्मीर : घुसपैठ रोकने के लिए तैनात किए गए तीन हजार अतिरिक्त जवान

पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार घुसपैठ कराने की कोशिश में लगा हुआ है. इसी के मद्देनजर भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ को रोकने के लिए तीन हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनात कर दिए हैं.

2. जम्मू-कश्मीर को बड़ा तोहफा, 1350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रभावित हुए कारोबारी क्षेत्र के लिए 1,350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की. इसका उद्देश्य कारोबार को पुनर्जीवित करना है.

3. अगले सप्ताह के मध्य तक समाप्त हो सकता है संसद का मानसून सत्र

सांसदों के बीच कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के मद्देनजर संसद का मौजूदा मानसून सत्र अगले सप्ताह के मध्य तक समाप्त किया जा सकता है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. लोक सभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में शामिल ज्यादातर पार्टियों के नेताओं ने सत्र को निर्धारित समय से पहले संपन्न करने की पैरवी की.

4. लोक सभा में बोले फारूक अब्दुल्ला- चीन की तरह पाकिस्तान से भी हो बात

लोक सभा के मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश की मौजूदा स्थिति का मुद्दा शनिवार को सदन में उठाया और कहा कि चीन की तरह दूसरे पड़ोसी देश से भी बातचीत होनी चाहिए.

5. कर्नाटक : कैबिनेट विस्तार के साथ मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने की अटकलें

कर्नाटक में मुख्यमंत्री का चेहरा बदले जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक भाजपा और आरएसएस का एक बड़ा धड़ा एक ऐसे चेहरे की वकालत मुख्यमंत्री पद के लिए कर रहा है, जो संघ का करीबी और भरोसेमंद हो. हालांकि, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है.

6. 'मी टू' मामला : मानहानि शिकायत पर रमानी ने बरी किए जाने का अनुरोध किया

पत्रकार प्रिया रमानी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर द्वारा उनके खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि की शिकायत में बरी किए जाने का अनुरोध किया है. अकबर द्वारा दायर की गई शिकायत के मामले में रमानी की दलीलें शनिवार को पूरी हो गई.

7. एनआईए ने किया अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़, 9 आतंकी गिरफ्तार

एनआईए ने पश्चिम बंगाल और केरल में छापेमारी की है. इस दौरान अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. एनआईए की टीम ने अलकायदा नेटवर्क से जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

8. जानें क्या है सिंधु नदी संधि, भारत और पाक के लिए क्यों है अहम?

तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान ने सिंधु जल संधि हस्ताक्षर किए थे. इस समझौते में दोनों देशों की साझा छह नदियों के पानी के उपयोग पर दिशानिर्देश तय किया गया. विश्व बैंक के पूर्व अध्यक्ष यूजीन ब्लैक की पहल पर यह संधि हुई थी.

9. डीआरडीओ ने देश में की आठ उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्रों की स्थापना

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने नए प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए देशभर में आठ उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्रों की स्थापना की है. यह प्रौद्योगिकी केंद्र रक्षा अनुप्रयोगों से संबंधित पहचान किए गए प्रमुख क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए शैक्षणिक संस्थानों को सहयोग प्रदान करेंगे.

10. इस विमान वाहक पोत ने युद्ध में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

भारतीय नौसेना का सेवामुक्त विमानवाहक युद्धपोत विराट शनिवार को अपनी अंतिम समुद्री यात्रा पर गुजरात स्थित अलंग के लिए रवाना हुआ, जहां उसे विघटित करने के बाद कबाड़ के रूप में बेच दिया जाएगा. विशालकाय युद्धपोत विराट को पूर्व नौसैनिकों ने गेटवे ऑफ इंडिया से भावभीनी विदाई दी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  1. जम्मू-कश्मीर : घुसपैठ रोकने के लिए तैनात किए गए तीन हजार अतिरिक्त जवान

पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार घुसपैठ कराने की कोशिश में लगा हुआ है. इसी के मद्देनजर भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ को रोकने के लिए तीन हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनात कर दिए हैं.

2. जम्मू-कश्मीर को बड़ा तोहफा, 1350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रभावित हुए कारोबारी क्षेत्र के लिए 1,350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की. इसका उद्देश्य कारोबार को पुनर्जीवित करना है.

3. अगले सप्ताह के मध्य तक समाप्त हो सकता है संसद का मानसून सत्र

सांसदों के बीच कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के मद्देनजर संसद का मौजूदा मानसून सत्र अगले सप्ताह के मध्य तक समाप्त किया जा सकता है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. लोक सभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में शामिल ज्यादातर पार्टियों के नेताओं ने सत्र को निर्धारित समय से पहले संपन्न करने की पैरवी की.

4. लोक सभा में बोले फारूक अब्दुल्ला- चीन की तरह पाकिस्तान से भी हो बात

लोक सभा के मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश की मौजूदा स्थिति का मुद्दा शनिवार को सदन में उठाया और कहा कि चीन की तरह दूसरे पड़ोसी देश से भी बातचीत होनी चाहिए.

5. कर्नाटक : कैबिनेट विस्तार के साथ मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने की अटकलें

कर्नाटक में मुख्यमंत्री का चेहरा बदले जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक भाजपा और आरएसएस का एक बड़ा धड़ा एक ऐसे चेहरे की वकालत मुख्यमंत्री पद के लिए कर रहा है, जो संघ का करीबी और भरोसेमंद हो. हालांकि, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है.

6. 'मी टू' मामला : मानहानि शिकायत पर रमानी ने बरी किए जाने का अनुरोध किया

पत्रकार प्रिया रमानी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर द्वारा उनके खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि की शिकायत में बरी किए जाने का अनुरोध किया है. अकबर द्वारा दायर की गई शिकायत के मामले में रमानी की दलीलें शनिवार को पूरी हो गई.

7. एनआईए ने किया अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़, 9 आतंकी गिरफ्तार

एनआईए ने पश्चिम बंगाल और केरल में छापेमारी की है. इस दौरान अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. एनआईए की टीम ने अलकायदा नेटवर्क से जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

8. जानें क्या है सिंधु नदी संधि, भारत और पाक के लिए क्यों है अहम?

तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान ने सिंधु जल संधि हस्ताक्षर किए थे. इस समझौते में दोनों देशों की साझा छह नदियों के पानी के उपयोग पर दिशानिर्देश तय किया गया. विश्व बैंक के पूर्व अध्यक्ष यूजीन ब्लैक की पहल पर यह संधि हुई थी.

9. डीआरडीओ ने देश में की आठ उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्रों की स्थापना

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने नए प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए देशभर में आठ उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्रों की स्थापना की है. यह प्रौद्योगिकी केंद्र रक्षा अनुप्रयोगों से संबंधित पहचान किए गए प्रमुख क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए शैक्षणिक संस्थानों को सहयोग प्रदान करेंगे.

10. इस विमान वाहक पोत ने युद्ध में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

भारतीय नौसेना का सेवामुक्त विमानवाहक युद्धपोत विराट शनिवार को अपनी अंतिम समुद्री यात्रा पर गुजरात स्थित अलंग के लिए रवाना हुआ, जहां उसे विघटित करने के बाद कबाड़ के रूप में बेच दिया जाएगा. विशालकाय युद्धपोत विराट को पूर्व नौसैनिकों ने गेटवे ऑफ इंडिया से भावभीनी विदाई दी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.