हैदराबाद : देश की तमाम हलचलों पर हमारी पैनी नजर है. देश की बड़ी खबरें, जो आपसे जुड़ी हुई हैं, यहां हम आपको बताएंगे.
- विशाखापट्टनम : केमिकल प्लांट से जहरीली गैस लीक, आठ की मौत
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में प्लास्टिक बनाने वाली एक कंपनी में गैस लीक होने की वजह से आठ लोगों की मौत हो गई है. फैक्ट्री के आसपास के कुछ गांवों को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
- कोविड-19: पिछले 24 घंटे में 3,561 नए केस, संक्रमितों की संख्या 53 हजार
कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. क्या है अलग-अलग राज्यों में स्थिति, डालें एक नजर.
- एक ही पुलिस थाने के 26 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित
महाराष्ट्र में एक ही पुलिस स्टेशन के 26 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. मुंबई में अब तक कुल 223 पुलिसकर्मी कोरना संक्रमित हो गए हैं. जानें पूरी खबर - बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम ने वेसाक वैश्विक समारोह को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वेसाक वैश्विक समारोह को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं का धन्यवाद किया. आगे पढे़ं और क्या कुछ कहा पीएम मोदी ने.
- शांतिकुंज प्रमुख पर दुष्कर्म का आरोप, 10 साल बाद एफआईआर दर्ज
हरिद्वार स्थित शांतिकुंज आश्रम के प्रमुख पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है. क्या है पूरा मामला, विस्तार से यहां पढ़ें.
- सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था होगी शुरू : केन्द्रीय मंत्री
लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चरणबद्ध तरीके से इसे बहाल किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.
- रियाज की मौत से टूटी हिजबुल की कमर
बुधवार को हिजबुल कमांडर रियाज नाइकू की मौत से आतंकियों को जबरदस्त झटका लगा है. इससे उसके आका बौखला गए हैं. वे बुरहान वानी की मौत के बाद जैसी स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं. खुफिया विभाग ने ये सूचना दी है. विस्तार से पढ़ें.
- हिजबुल कमांडर की मौत के बाद कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के टॉप कमांडर रियाज नाइकू को मार गिराया है. भारतीय सेना ने रियाज पर 12 लाख रुपये का इनाम रखा था.
- कोरोना महामारी के बीच टीबी की अनदेखी ले सकती है हजारों लोगों की जान
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ट्यूबरक्लॉसिस (टीबी) से होने वाली मौतों पर कोरोना महामारी के पूर्वनिर्धारित प्रभाव को लेकर एक पत्र प्रकाशित किया है. यह पत्र मुख्य रूप से वैश्विक टीबी के मरीजों की संख्या का पता लगाने और इसकी मृत्यु दर का अनुमान लगाने के लिए प्रकाशित किया गया है.