ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - 12th bricks summit

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 6:58 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 12वां ब्रिक्स सम्मेलन : पाक पर पीएम का हमला- 'आतंक के समर्थकों का हो विरोध'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आतंकवाद आज विश्व के सामने सबसे बड़ी समस्या है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आतंकवादियों को समर्थन और सहायता देने वाले देशों को भी दोषी ठहराया जाए. पीएम ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकों पर हो रहे शोध कार्यों पर भी बात की.

2. रविशंकर प्रसाद बोले- यूपीए शासन में बिना 'किकबैक' के कोई डील नहीं

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में कोई भी कार्य बिना किकबैक के नहीं होता. उन्होंने कहा कि जब भी आप सेना में किकबैक की बात सुनेंगे, तो आपको कांग्रेस की याद आएगी.

3. नीतीश कुमार ने अपने पास रखा गृह मंत्रालय, यहां देखें किस मंत्री को क्या मिला

बिहार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. विभागों का बंटवारा पहले की ही तरह भाजपा और जेडीयू के नेताओं के बीच बांटा गया है. मुख्यमंत्री ने अपने पास सामान्य प्रशासन, विजिलेंस और वैसे विभाग जो अब तक किसी को नहीं दिए गए हैं, उसे अपने पास रखा है.

4. गुपकार पर शाह की तीखी टिप्पणी, 'देश के मूड से नहीं चले तो डूबना तय'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुपकार पर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि इनका गठबंधन भारत के तिरंगे का अपमान करता है. शाह ने पूछा, 'क्या सोनिया गांधी और राहुल गांधी गुपकार 'गैंग' के ऐसे कदमों का समर्थन करते हैं.' उन्होंने कहा कि ये लोग देश के मूड के हिसाब से नहीं चले, तो इनका डूबना तय है.

5. दिल्ली : बाजारों में एक बार फिर लॉकडाउन की तैयारी में केजरीवाल सरकार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर कहा कि कोरोना प्रभावित मार्केट में लॉकडाउन की मांग को लेकर केन्द्र को प्रस्ताव भेजा गया है.

6. लव जिहाद पर आगामी सत्र में विधेयक लाएगी शिवराज सरकार

लव जिहाद के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत से कहा कि मध्यप्रदेश सरकार लव जिहाद को लेकर कानून लाएगी. इसके लिए आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाया जाएगा.

7. चार यात्रियों को लेकर स्पेसएक्स का कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा

स्पेसएक्स का कैप्सूल चार यात्रियों को साथ लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया. स्पेसएक्स ने नासा के साथ मिलकर रविवार को चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भेजा था.

8. कोविड-19 के बीच बढ़ा खसरा संक्रमण का खतरा

साल 2019 में खसरा के मामले 23 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेताया है कि कोरोना महामारी के बीच कई देशों में खसरा का पर्याप्त टीकाकरण नहीं हो रहा है. जिससे स्थिति और भयावह हो सकती है.

9. बचपन में रामायण और महाभारत सुना करते थे बराक ओबामा

पिछले सप्ताह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' जारी हुई. अपनी किताब में उन्होंने 2008 के चुनाव प्रचार से लेकर पहले कार्यकाल के अंत तक का विवरण दिया है. अपनी किताब में उन्होंने लिखा है कि बचपन में वह हिंदू महाकाव्यों रामायण एवं महाभारत की कथाएं सुना करते थे.

10. एक दिसंबर को होंगे ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को जीएचएमसी चुनाव -2020 के लिए अधिसूचना जारी कर दी. चुनाव एक दिसंबर को होने जा रहे हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 12वां ब्रिक्स सम्मेलन : पाक पर पीएम का हमला- 'आतंक के समर्थकों का हो विरोध'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आतंकवाद आज विश्व के सामने सबसे बड़ी समस्या है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आतंकवादियों को समर्थन और सहायता देने वाले देशों को भी दोषी ठहराया जाए. पीएम ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकों पर हो रहे शोध कार्यों पर भी बात की.

2. रविशंकर प्रसाद बोले- यूपीए शासन में बिना 'किकबैक' के कोई डील नहीं

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में कोई भी कार्य बिना किकबैक के नहीं होता. उन्होंने कहा कि जब भी आप सेना में किकबैक की बात सुनेंगे, तो आपको कांग्रेस की याद आएगी.

3. नीतीश कुमार ने अपने पास रखा गृह मंत्रालय, यहां देखें किस मंत्री को क्या मिला

बिहार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. विभागों का बंटवारा पहले की ही तरह भाजपा और जेडीयू के नेताओं के बीच बांटा गया है. मुख्यमंत्री ने अपने पास सामान्य प्रशासन, विजिलेंस और वैसे विभाग जो अब तक किसी को नहीं दिए गए हैं, उसे अपने पास रखा है.

4. गुपकार पर शाह की तीखी टिप्पणी, 'देश के मूड से नहीं चले तो डूबना तय'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुपकार पर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि इनका गठबंधन भारत के तिरंगे का अपमान करता है. शाह ने पूछा, 'क्या सोनिया गांधी और राहुल गांधी गुपकार 'गैंग' के ऐसे कदमों का समर्थन करते हैं.' उन्होंने कहा कि ये लोग देश के मूड के हिसाब से नहीं चले, तो इनका डूबना तय है.

5. दिल्ली : बाजारों में एक बार फिर लॉकडाउन की तैयारी में केजरीवाल सरकार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर कहा कि कोरोना प्रभावित मार्केट में लॉकडाउन की मांग को लेकर केन्द्र को प्रस्ताव भेजा गया है.

6. लव जिहाद पर आगामी सत्र में विधेयक लाएगी शिवराज सरकार

लव जिहाद के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत से कहा कि मध्यप्रदेश सरकार लव जिहाद को लेकर कानून लाएगी. इसके लिए आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाया जाएगा.

7. चार यात्रियों को लेकर स्पेसएक्स का कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा

स्पेसएक्स का कैप्सूल चार यात्रियों को साथ लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया. स्पेसएक्स ने नासा के साथ मिलकर रविवार को चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भेजा था.

8. कोविड-19 के बीच बढ़ा खसरा संक्रमण का खतरा

साल 2019 में खसरा के मामले 23 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेताया है कि कोरोना महामारी के बीच कई देशों में खसरा का पर्याप्त टीकाकरण नहीं हो रहा है. जिससे स्थिति और भयावह हो सकती है.

9. बचपन में रामायण और महाभारत सुना करते थे बराक ओबामा

पिछले सप्ताह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' जारी हुई. अपनी किताब में उन्होंने 2008 के चुनाव प्रचार से लेकर पहले कार्यकाल के अंत तक का विवरण दिया है. अपनी किताब में उन्होंने लिखा है कि बचपन में वह हिंदू महाकाव्यों रामायण एवं महाभारत की कथाएं सुना करते थे.

10. एक दिसंबर को होंगे ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को जीएचएमसी चुनाव -2020 के लिए अधिसूचना जारी कर दी. चुनाव एक दिसंबर को होने जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.