हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कांग्रेस विधायक के घर पर हंगामा और आगजनी- तीन की मौत, धारा 144 लागू
कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर भीड़ ने हमला किया हमला किया. जानकारी के मुताबिक तीन लोगों की मौत हुई है और 60 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. कांग्रेस विधायक के कथित संबंधी की सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर यह हिंसा भड़की है.आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.
2. उत्तर प्रदेश : सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में एसआईटी का गठन
सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में बुलंदशहर के एसएसपी ने सीओ सिटी दीक्षा सिंह की अगुवाई में तीन सदस्यों की एसआईटी टीम का गठन किया है. एसआईटी तीन दिन के भीतर मामले की जांच रिपोर्ट सौंपेगी.
3. संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित, इलाज के लिए जा सकते हैं अमेरिका
अभिनेता संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं और बताया जा रहा है कि वह इसकी स्टेज-3 में पहुंच चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर अपने इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं. हालांकि इस मामले में संजय दत्त की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. संजय दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी के लक्षणों के साथ मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. इसके बाद उनका कोविड टेस्ट लिया गया जो निगेटिव आया था.
4. उपमुख्यमंत्री रहते मुझ पर राजद्रोह का चार्ज लगाना सही नहीं था : सचिन पायलट
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मुझे पदों की चिंता नहीं है. साढ़े छह साल पहले जिन लोगों ने मेरा साथ दिया और खून पसीना बहाया, उनकी मान सम्मान की रक्षा के लिए मैं लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा. राजस्थान की जनता के साथ मेरा अटूट संबंध है. यह मेरी कर्म भूमि है और जीवन की आखिरी सांस तक मैं इन लोगों की सेवा करता रहूंगा, चाहे पद रहे या ना रहे.
5. पुलवामा में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
एनकाउंटर देर रात ढाई बजे शुरू हुई थी. एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच संघर्ष जारी है. दो जवानों के घायल होने की खबर है.
6. कर्नाटक : प्राइवेट बस में आग लगने से पांच लोगों की मौत
कर्नाटक के हिरियूर तालुक के आर हल्ली गेट के राष्ट्रीय राजमार्ग चार पर एक बस में अचानक आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से एक मां और बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई.
7. राहत इंदौरी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया, कोरोना संक्रमण से हुआ निधन
मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना वायरस संक्रमण के बाद मौत हो गई है. राहत इंदौरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे ने बताया है कि राहत इंदौरी की मौत हर्ट अटैक से हुई है. राहत इंदौरी के शव को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार अस्पताल से सीधा कब्रिस्तान ले जाया गया, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.
8. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चीनी नागरिकों, स्थानीय सहयोगियों पर छापेमारी
आयकर विभाग ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह के मामले में चीनी नागरिकों सहित उनकी मदद करने वाले स्थानीय सहयोगियों के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई की. जिसमें 1,000 करोड़ रुपये के धन शोधन करने की बात सामने आई. जानकारी के अनुसार जाली भारतीय पासपोर्ट रखने वाला एक चीनी नागरिक इस गिरोह का सरदार है.
9. मस्तिष्क की सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक
अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिल्ली कैंट के आर्मी हॉस्पिटल में 10 अगस्त को 12.07 बजे गंभीर हालत में भर्ती किया गया. जांच में उनके दिमाग में बड़ा सा थक्का पाया गया, जिसके लिए उनकी आपातकालीन जीवनरक्षक सर्जरी की गई. सर्जरी के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
10. यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोरोना की मृत्यु दर घटकर पहली बार दो प्रतिशत से नीचे आ गई है. अब भारत में कोरोना मृत्यु दर 1.99 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर बढ़कर 69.80 प्रतिशत हो गई है.