हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. 151वीं जयंती : अहिंसा के पुजारी को दुनियाभर में दी जा रही श्रद्धांजलि
महात्मा गांधी, एक ऐसा नाम जिसे किवदंती भी कहा जाता है. एक ऐसा व्यक्तित्व जिनके बारे में नोबेल विजेता वैज्ञानिक आइंस्टीन ने कहा था, 'आने वाली नस्लें शायद मुश्किल से ही विश्वास करेंगी कि हाड़-मांस से बना हुआ कोई ऐसा व्यक्ति भी धरती पर चलता-फिरता था.' गांधी जयंती को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है. आज बापू की 151वीं जयंती के मौके पर ईटीवी भारत परिवार बापू को आदरांजलि दे रहा है.
2. गांधी जयंती : प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, राहुल बोले- दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा
आज यानी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत सभी दिग्गज बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
3. हाथरस मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, योगी सरकार समेत सभी पक्षों को नोटिस
हाथरस सामूहिक दुष्कर्म कांड पर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने योगी सरकार समेत सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है.
4. 24 घंटे में 81,484 नए मामले, मृतकों की संख्या 99,773 हुई
भारत में कोविड-19 के 81,484 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 63 लाख से अधिक हो गई, जबकि 53,52,078 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 63,94,069 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 1,095 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 99,773 हो गई है.
5. गठबंधन करने के लायक नहीं है कांग्रेस पार्टी : कुमारस्वामी
कर्नाटक में दो विधानसभा सीटों के लिए तीन नवंबर को उप चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने इन उप चुनावों में कर्नाटक कांग्रेस के द्वारा जेडीएस के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार किया है.
6. हिमाचल का 'काला पानी' थी ये जेल, यात्री बनकर आए थे महात्मा गांधी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी साल 1920 में सोलन में बनी डगशाई जेल में एक दिन की यात्रा पर आए थे. इस जेल में आइरिश सैनिकों को अंग्रेज कैदी बनाकर रखते थे. जिनका हाल जानने के लिए महात्मा गांधी यहां पर आए. पहाड़ी पर स्थित डगशाई गांव को महाराजा पटियाला ने अंग्रेजों को उपहार में दिया था और अंग्रेजों ने इसे अपनी छावनी के रूप में स्थापित किया.
7. कल दुनिया की सबसे लंबी टनल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम
ईटीवी भारत अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन और पीएम के दौरे से जुड़े एक-एक पहलू से लगातार अपडेट करा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करेंगे. टनल के उद्घाटन के लिए तीन अक्टूबर को ही पीएम मोदी हिमाचल पहुंचेंगे.
8. हाथरस मामले में परिजनों की सहमति से हुआ अंतिम संस्कार : ADG प्रशांत कुमार
यूपी के हाथरस जिले में हुए गैंगरेप के बाद पीड़िता की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जबरन उनकी बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया.
9. कृषि कानून का विरोध : हिरासत में ली गईं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर
पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को उनके समर्थकों के साथ चंडीगढ़-जीरकपुर सीमा पर आने के बाद गुरुवार को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया था. इसके अलावा अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और एक अन्य नेता विक्रम मजीठिया को भी हिरासत में लिया गया है.
10. 11 प्रवासी हिंदुओं की मौत के मामले में दुष्प्रचार कर रहा पाकिस्तान : विदेश मंत्रालय
इस्लामाबाद में कुछ लोगों ने हिंदू समुदाय से होने का दावा किया और प्रदर्शन किया था. यह विरोध राजस्थान में पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों के एक परिवार के 11 सदस्य एक खेत में मृत अवस्था में पाए जाने को लेकर था. भारत के विदेश मंत्रालय ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.