हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
- उद्धव की भाजपा को चुनौती- कहा, हिम्मत है तो सरकार को उखाड़ फेंको
महाराष्ट्र में रविवार को हुई दशहरा रैली में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जनता को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे महाराष्ट्र की एकता टूटे. मैं मराठा समुदाय सहित अन्य सभी समुदायों को न्याय दूंगा, सभी को उसका हिस्सा मिलेगा.
2. 'टू प्लस टू' वार्ता : माइक पोम्पियो और टी एस्पर आज भारत पहुंचेंगे
अमेरिका के विदेशी मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री टी एस्पर 'टू प्लस टू' वार्ता के लिये आज भारत पहुंचेंगे. वार्ता मंगलवार को होगी. वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.
3. दुनिया की दिग्गज तेल, गैस कंपनियों के प्रमुखों से बात करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी दिग्गज तेल एवं गैस कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ आज बातचीत करेंगे.
4. बिहार : पहले चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, देखें 71 सीटों का टाइम टेबल
बिहार में आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. शाम पांच बजे चुनावी शोर थम जाएगा. 28 को 71 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं. बिहार विधानसभा की कुछ सीटें नक्सल प्रभावित इलाकों में आतीं है. जहां चुनाव आयोग ने जल्दी मतदान कराने का फैसला लिया है. जबकि 35 विधानसभा सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा. अपनी विधानसभा में चुनाव का वक्त जानें-
5. आज से चार दिवसीय सैन्य कमांडर सम्मेलन, रक्षा मंत्री करेंगे संबोधित
नई दिल्ली में सोमवार से चार दिवसीय कमांडर सम्मेलन शुरू हो रहा है. जिसमें सेना के शीर्ष कमांडर पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ उत्पन्न स्थिति और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भारत की युद्ध तत्परता का व्यापक मूल्यांकन करेंगे.
6. 26 अक्टूबर : आज हुआ था कश्मीर का भारत में विलय
देश-दुनिया के इतिहास में 26 अक्टूबर 1947 में बंटवारे की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी. हर तरफ अफरातफरी और अनिश्चितता का माहौल था और ऐसे में देश आक्रामक हो उठा और बंटवारे के बाद अस्तित्व में आए पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला कर दिया, जिसके बाद कश्मीर को भारत में जोड़ा गया.
7. 77 लाख से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ, 45,149 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत ने कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में मील के पत्थर को पार कर लिया है. अब तक 71 से अधिक लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इससे राष्ट्रीय रिकवरी दर में 90% वृद्धि हुई है.
8. केरल सोना तस्करी : मुख्य आरोपी से संबंध रखने वाली बैंक प्रबंधक निलंबित
केरल सोना तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश से संबंध रखने के मामले में एक्सिस बैंक करमना शाखा के प्रबंधक शेषाद्री अय्यर को निलंबित कर दिया गया है. उनसे इस मामले में सीबीआई ने पूछताछ की थी.
9. नगा मुद्दे पर केंद्र सक्रिय, संविधान के लिए बनेगी समिति : सीएम
नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने कहा है कि नगा मुद्दे को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार कड़ी मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा कि नगा मुद्दे के हल के लिए राज्य सरकार नगा समूहों से बात कर रही है. बातचीत लगभग 'अंतिम चरण' में है.
10. बंगाल : बुद्धदेव भट्टाचार्य की तस्वीर साझा करने पर राज्यपाल की आलोचना
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसकी आलोचना की जी रही है. दरअसल इस फोटो में बुद्धदेव भट्टाचार्य बीमार हैं और बिस्तर पर लेटे दिखाई दे रहे हैं.