ETV Bharat / bharat

आज का इतिहास: समाज पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाली ‘मां’ का जन्मदिन - हर दिन का इतिहास

हर दिन कुछ अलग होता है. प्रत्येक दिन का अपना एक इतिहास होता है. आज जानते हैं कि आखिर 26 अगस्त का दिन क्यों हैं खास. ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 1:13 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:43 AM IST

नई दिल्ली: बीसवीं सदी में जन्म लेने वाले लोगों को सदा इस बात का गुरूर रहेगा कि उन्होंने उस दौर में सांस ली है, जिस दौर में मदर टेरेसा जैसी महान विभूति इस दुनिया में थीं. 26 अगस्त 1910 की तारीख इतिहास में भारत रत्न मदर टेरेसा के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है.

देश दुनिया के इतिहास में 26 अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा निम्नलिखित है:-

1303 : अलाउद्दीन ख़िलजी ने चित्तौड़गढ़ पर क़ब्ज़ा किया.

1541 : तुर्की के सुलतान सुलेमान ने बुडा और हंगरी को अपने कब्जे में किया.

1910 : भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म.

1914 : बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिश बेड़े पर हमला कर 50 माउजर और 46 हजार राउंड गोलियां लूटी.

1982 : नासा ने टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया.

1988 : म्यांमार की अहिंसावादी नेता आंग सान सू ची मोर्चा लेकर रंगून पहुंचीं.

2002 : दक्षिण अफ़्रीका के जोहानिसबर्ग शहर में दस दिवसीय पृथ्वी सम्मेलन शुरू.

2007 : पाक-अफ़ग़ान सीमा पर अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने 12 तालिबानियों को मार गिराया.

2015 : अमेरिका के वर्जीनिया में दो पत्रकारों की गोली मारकर हत्या.

नई दिल्ली: बीसवीं सदी में जन्म लेने वाले लोगों को सदा इस बात का गुरूर रहेगा कि उन्होंने उस दौर में सांस ली है, जिस दौर में मदर टेरेसा जैसी महान विभूति इस दुनिया में थीं. 26 अगस्त 1910 की तारीख इतिहास में भारत रत्न मदर टेरेसा के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है.

देश दुनिया के इतिहास में 26 अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा निम्नलिखित है:-

1303 : अलाउद्दीन ख़िलजी ने चित्तौड़गढ़ पर क़ब्ज़ा किया.

1541 : तुर्की के सुलतान सुलेमान ने बुडा और हंगरी को अपने कब्जे में किया.

1910 : भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म.

1914 : बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिश बेड़े पर हमला कर 50 माउजर और 46 हजार राउंड गोलियां लूटी.

1982 : नासा ने टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया.

1988 : म्यांमार की अहिंसावादी नेता आंग सान सू ची मोर्चा लेकर रंगून पहुंचीं.

2002 : दक्षिण अफ़्रीका के जोहानिसबर्ग शहर में दस दिवसीय पृथ्वी सम्मेलन शुरू.

2007 : पाक-अफ़ग़ान सीमा पर अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने 12 तालिबानियों को मार गिराया.

2015 : अमेरिका के वर्जीनिया में दो पत्रकारों की गोली मारकर हत्या.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 10:57 HRS IST




             
  • 26 अगस्त : समाज पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाली ‘मां’ का जन्मदिन



नयी दिल्ली, 26 अगस्त :भाषा: बीसवीं सदी में जन्म लेने वाले लोगों को सदा इस बात का गुरूर रहेगा कि उन्होंने उस दौर में सांस ली है, जिस दौर में मदर टेरेसा जैसी महान विभूति इस दुनिया में थीं। 26 अगस्त 1910 की तारीख इतिहास में भारत रत्न मदर टेरेसा के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है।



देश दुनिया के इतिहास में 26 अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा निम्नलिखित है:- 



1303 : अलाउद्दीन ख़िलजी ने चित्तौड़गढ़ पर क़ब्ज़ा किया।



1541 : तुर्की के सुलतान सुलेमान ने बुडा और हंगरी को अपने कब्जे में किया।



1910 : भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म।



1914 : बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिश बेड़े पर हमला कर 50 माउजर और 46 हज़ार राउंड गोलियाँ लूटी।



1982 : नासा ने टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया।



1988 : म्यांमार की अहिंसावादी नेता आंग सान सू ची मोर्चा लेकर रंगून पहुंचीं।



2002 : दक्षिण अफ़्रीका के जोहानिसबर्ग शहर में दस दिवसीय पृथ्वी सम्मेलन शुरू।



2007 : पाक-अफ़ग़ान सीमा पर अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने 12 तालिबानियों को मार गिराया।



2015 : अमेरिका के वर्जीनिया में दो पत्रकारों की गोली मारकर हत्या।


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.