कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में भाजपा कार्यकर्ता की लाश मिलने के एक दिन बाद मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस के 40 वर्षीय एक कार्यकर्ता का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
मालदा जिले की घटना के संबंध में पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान सुबोध प्रमानिक के रूप में हुई. वह लकड़ी का कारोबार करते थे और जिले के हबीबपुर गांव के रहनेवाले थे. व्यक्ति का शव खेत के निकट से मिला है, वह रविवार शाम में यहां के लिए निकले थे.
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. तृणमूल कांग्रेस ने स्थानीय भाजपा नेतृत्व को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा नेतृत्व ने हालांकि, इस आरोप को खारिज कर दिया और मौत के पीछे तृणमूल कांग्रेस के आंतरिक कलह को जिम्मेदार बताया.
गौरतलब है कि रविवार को हुगली जिले में गोगाट रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि वह व्यक्ति पार्टी का कार्यकर्ता था. भाजपा ने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा हत्या की गई है.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल : हुगली में बरामद हुआ भाजपा कार्यकर्ता का शव, टीएमसी पर हत्या का आरोप
स्थानीय लोगों के अनुसार, गणेश रॉय शनिवार शाम से ही अपने घर से गायब थे और रविवार सुबह उनका शव स्टेशन के पास एक पेड़ से लटका मिला.