कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार प्रदेश में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) के कार्यान्वयन की अनुमति नहीं देगी.
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बताया कि एनआरसी का कार्यान्वयन कुछ नहीं है. बल्कि यह भाजपा नीति और केंद्र सरकार का राजनीतिक प्रतिशोध है.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा में नियम 185 के तहत एनआरसी पर एक प्रस्ताव पर चर्चा पर की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि हम लोग भाजपा को राष्ट्रीय नागरिक पंजी का कार्यान्वयन पश्चिम बंगाल में नहीं करने देंगे.
उन्होंने कहा, यह कुछ नहीं बल्कि देश में जारी आर्थिक संकट से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास है.
पढ़ेंः असम NRC पर ममता का हमला, अंतिम सूची को बताया सरकार की विफलता
गौरतलब है कि असम देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां एनआरसी को लागू किया गया है. एनआरसी की अंतिम सूची का प्रकाशन 31 अगस्त को किया गया था. लेकिन इस सूची में 19 लाख लोगों का नाम शामिल नहीं है.