ETV Bharat / bharat

ममता की दो टूक, प. बंगाल में नहीं लागू होने देंगे NRC - mamata banerjee on nrc

ममता बनर्जी ने कहा कि देश में भाजपा के खिलाफ कोई बोलने वाला नहीं है. हम बंगाल में एनआरसी के कार्यान्वयन के लिए अनुमति नहीं देंगे. पढ़ें पूरी खबर...

ममता बनर्जी
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 6:24 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:22 PM IST

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार प्रदेश में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) के कार्यान्वयन की अनुमति नहीं देगी.

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बताया कि एनआरसी का कार्यान्वयन कुछ नहीं है. बल्कि यह भाजपा नीति और केंद्र सरकार का राजनीतिक प्रतिशोध है.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा में नियम 185 के तहत एनआरसी पर एक प्रस्ताव पर चर्चा पर की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि हम लोग भाजपा को राष्ट्रीय नागरिक पंजी का कार्यान्वयन पश्चिम बंगाल में नहीं करने देंगे.

उन्होंने कहा, यह कुछ नहीं बल्कि देश में जारी आर्थिक संकट से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास है.

पढ़ेंः असम NRC पर ममता का हमला, अंतिम सूची को बताया सरकार की विफलता

गौरतलब है कि असम देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां एनआरसी को लागू किया गया है. एनआरसी की अंतिम सूची का प्रकाशन 31 अगस्त को किया गया था. लेकिन इस सूची में 19 लाख लोगों का नाम शामिल नहीं है.

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार प्रदेश में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) के कार्यान्वयन की अनुमति नहीं देगी.

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बताया कि एनआरसी का कार्यान्वयन कुछ नहीं है. बल्कि यह भाजपा नीति और केंद्र सरकार का राजनीतिक प्रतिशोध है.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा में नियम 185 के तहत एनआरसी पर एक प्रस्ताव पर चर्चा पर की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि हम लोग भाजपा को राष्ट्रीय नागरिक पंजी का कार्यान्वयन पश्चिम बंगाल में नहीं करने देंगे.

उन्होंने कहा, यह कुछ नहीं बल्कि देश में जारी आर्थिक संकट से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास है.

पढ़ेंः असम NRC पर ममता का हमला, अंतिम सूची को बताया सरकार की विफलता

गौरतलब है कि असम देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां एनआरसी को लागू किया गया है. एनआरसी की अंतिम सूची का प्रकाशन 31 अगस्त को किया गया था. लेकिन इस सूची में 19 लाख लोगों का नाम शामिल नहीं है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL8
WB-MAMATA NRC (R)
TMC will not allow implementation of NRC in WB : Mamata
(Correcting slug and dropping words in first para)
         Kolkata, Sep 6 (PTI) West Bengal Chief Minister Mamata
Banerjee on Friday said the TMC government will not allow
implementation of the NRC in the state.
         The implementation of the NRC as nothing but a
political vendetta of the BJP-led central government. she
told the Assembly.
         "We will never let BJP implement the National Register
of Citizens in West Bengal," she said at the Assembly during a
discussion on the motion on NRC under Rule 185.
         "This (NRC implementation) is nothing but an attempt
to divert the attention of the people from the ongoing
economic crisis in the country," she said.
         Assam is the only state in the country where the NRC
has been implemented. The final list was published on August
31.
         There is nobody in the country to speak against the
BJP in the country, Banerjee added. PTI SCH
KK
KK
09061657
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.