ETV Bharat / bharat

BJP कर रही अशोक के प्रतीक चिन्ह को पार्टी के चिह्न से बदलने की कोशिश - अशोक

तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को पाकिस्तान में हवाई हमले का राजनीतिकरण करने के लिए भाजपा पर निशाना साधा.

दिलीप घोष
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 11:39 PM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को पाकिस्तान में हवाई हमले का राजनीतिकरण करने के लिए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह सशस्त्र सेनाओं की वर्दी पर अशोक के प्रतीक चिन्ह को पार्टी के चिह्न से बदलने की कोशिश कर रही है.

इस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी आतंकवादी शिविरों पर हमले पर शक पैदा करके पाकिस्तान का साथ दे रही है.

गत सप्ताह तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हवाई हमले के सबूत मांगते हुए कहा था कि विपक्षी दल भारतीय वायु सेना के अभियान की जानकारियां चाहते हैं.

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ’ब्रायन ने एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर अचानक किए गए हमले का श्रेय लेना बंद करना चाहिए क्योंकि सशस्त्र सेनाएं भारत की है ना कि भगवा पार्टी की.

राज्यसभा में तृणमूल के नेता ओ’ब्रायन ने कहा, ‘भाजपा सशस्त्र सेनाओं की वर्दी पर लगे अशोक स्तंभ के प्रतीक को बेशर्मी से अपनी पार्टी के चिह्न से बदलने की कोशिश कर रही है. विपक्ष के एक भी नेता ने हवाई हमले का राजनीतिकरण नहीं किया केवल भाजपा है जिसने ऐसा किया.’

undefined

उन्होंने कहा, ‘सशस्त्र सेनाएं भारत का गौरव हैं. हम हमेशा उनके साथ हैं लेकिन हम मौजूदा सरकार का विरोध करेंगे जिसका कार्यकाल समाप्त होने को है.’

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अमित शाह ने शनिवार को कहा था कि जिन लोगों में सत्ता में रहते हुए जवानों की मौत का बदला देने की हिम्मत नहीं थी वे ‘तुच्छ राजनीति’ के लिए जैश-ए-मोहम्मद के शिविरों पर हाल के हवाई हमले पर शक कर रहे हैं और उनके बयान से पाकिस्तान खुश है.

भाजपा की प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस भारतीय वायु सेना के अभियान पर सवाल उठाकर देश के हितों को नुकसान पहुंचा रही है.

घोष ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ममता बनर्जी ने बालाकोट हवाई हमले में हताहतों की संख्या पर शक जताया है और पाकिस्तान ने भी ऐसा ही किया है. हम नहीं चाहते कि पाकिस्तान देश के हितों को नुकसान पहुंचाए लेकिन तृणमूल कांग्रेस इस काम को करने में सक्षम है.’

undefined
देखें वीडियो

भाजपा नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं की भारत के बजाय पाकिस्तान में अधिक लोकप्रियता है.

उन्होंने कहा, ‘देश के लोग 2019 लोकसभा चुनाव में उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे जो देश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं.’

हवाई हमले पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के एन त्रिपाठी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर घोष ने कहा कि उन्होंने नाम नहीं लिया लेकिन साफ तौर पर कहा कि सशस्त्र बलों के लिए नकारात्मक टिप्पणियों का स्वागत नहीं है.

बालाकोट हवाई हमले में हताहतों की संख्या पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘शवों की गिनती करने से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि भारत ने अपने जवानों पर पुलवामा हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया.’

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को पाकिस्तान में हवाई हमले का राजनीतिकरण करने के लिए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह सशस्त्र सेनाओं की वर्दी पर अशोक के प्रतीक चिन्ह को पार्टी के चिह्न से बदलने की कोशिश कर रही है.

इस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी आतंकवादी शिविरों पर हमले पर शक पैदा करके पाकिस्तान का साथ दे रही है.

गत सप्ताह तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हवाई हमले के सबूत मांगते हुए कहा था कि विपक्षी दल भारतीय वायु सेना के अभियान की जानकारियां चाहते हैं.

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ’ब्रायन ने एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर अचानक किए गए हमले का श्रेय लेना बंद करना चाहिए क्योंकि सशस्त्र सेनाएं भारत की है ना कि भगवा पार्टी की.

राज्यसभा में तृणमूल के नेता ओ’ब्रायन ने कहा, ‘भाजपा सशस्त्र सेनाओं की वर्दी पर लगे अशोक स्तंभ के प्रतीक को बेशर्मी से अपनी पार्टी के चिह्न से बदलने की कोशिश कर रही है. विपक्ष के एक भी नेता ने हवाई हमले का राजनीतिकरण नहीं किया केवल भाजपा है जिसने ऐसा किया.’

undefined

उन्होंने कहा, ‘सशस्त्र सेनाएं भारत का गौरव हैं. हम हमेशा उनके साथ हैं लेकिन हम मौजूदा सरकार का विरोध करेंगे जिसका कार्यकाल समाप्त होने को है.’

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अमित शाह ने शनिवार को कहा था कि जिन लोगों में सत्ता में रहते हुए जवानों की मौत का बदला देने की हिम्मत नहीं थी वे ‘तुच्छ राजनीति’ के लिए जैश-ए-मोहम्मद के शिविरों पर हाल के हवाई हमले पर शक कर रहे हैं और उनके बयान से पाकिस्तान खुश है.

भाजपा की प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस भारतीय वायु सेना के अभियान पर सवाल उठाकर देश के हितों को नुकसान पहुंचा रही है.

घोष ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ममता बनर्जी ने बालाकोट हवाई हमले में हताहतों की संख्या पर शक जताया है और पाकिस्तान ने भी ऐसा ही किया है. हम नहीं चाहते कि पाकिस्तान देश के हितों को नुकसान पहुंचाए लेकिन तृणमूल कांग्रेस इस काम को करने में सक्षम है.’

undefined
देखें वीडियो

भाजपा नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं की भारत के बजाय पाकिस्तान में अधिक लोकप्रियता है.

उन्होंने कहा, ‘देश के लोग 2019 लोकसभा चुनाव में उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे जो देश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं.’

हवाई हमले पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के एन त्रिपाठी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर घोष ने कहा कि उन्होंने नाम नहीं लिया लेकिन साफ तौर पर कहा कि सशस्त्र बलों के लिए नकारात्मक टिप्पणियों का स्वागत नहीं है.

बालाकोट हवाई हमले में हताहतों की संख्या पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘शवों की गिनती करने से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि भारत ने अपने जवानों पर पुलवामा हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया.’

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.