ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार की योजनाओं पर TMC का 'जुमला मीटर'

जुमला मीटर टीएमसी की वेबसाइट पर एक डिजिटल अभियान है. जो भाजपा के वादों पर नजर रखने व उन्हें बेनकाब करने के लिए है.

जुमला मीटर पर बात करते हुए टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 5:21 PM IST

नई दिल्ली: टीएमसी के संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने 2014 के लोकसभा के आम चुनाओं से पहले भाजपा के 15 बिंदु प्रस्तुत किए और मोदी सरकार के प्रदर्शन और तथ्यों को भी रखा.

डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि 2019 का भाजपा का मेनिफैस्टो मात्र एक जुमला मीटर था. हम भाजपा द्वारा 2014 में किए गए वादों के विषय में बात कर रहे हैं.

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 5 सालों में कुछ भी नहीं किया और यह वक्त 2014 का नहीं है, अब मतदाता मोदी शाह को सबक सिखाएंगे.

बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, कश्मीर मुद्दे को लेकर मोदी पर प्रहार करते हुए टीएमसी नेता ने अपने बिंदुओं की तुलना भाजपा के वादों से की.

टीएमसी नेता ने कहा, हमने अपनी वेबसाइट पर जुमला मीटर लॉन्च किया है. जहां 15 बिंदु दिए गए हैं. उनके अनुसार अब यदि मोदी या अमित शाह जनता से झूठे वादे करते हैं, तो हम उन्हें इस जुमला मीटर से 30 मिनट में उजागर करेंगे.

भाजपा के दार्जिलिंग के उम्मीदवार पर तंज कसते हुए ब्रायन ने कहा, यहां पर पार्टी का उम्मीदवार है जिसे यह भी नहीं पता कि पश्चिम बंगाल से कितनी लोकसभा सीटें हैं, जबकि टीएमसी का उम्मीदवार 'मिट्टी' का बेटा है.

पढ़ें:स्वरा अपने जन्मदिन पर कन्हैया कुमार के प्रचार के लिए पहुंचीं

आपको बता दें कि कुछ मुद्दों को उठाने के लिए बुधवार को टीएमसी चुनाव आयोग से बातचीत करेगी.

ब्रायन ने यह भी कहा कि टीएमसी 23 मई के बाद बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा विरोधी दल हाथ मिलाएंगे और केंद्र में सरकार बनाएंगे.

नई दिल्ली: टीएमसी के संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने 2014 के लोकसभा के आम चुनाओं से पहले भाजपा के 15 बिंदु प्रस्तुत किए और मोदी सरकार के प्रदर्शन और तथ्यों को भी रखा.

डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि 2019 का भाजपा का मेनिफैस्टो मात्र एक जुमला मीटर था. हम भाजपा द्वारा 2014 में किए गए वादों के विषय में बात कर रहे हैं.

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 5 सालों में कुछ भी नहीं किया और यह वक्त 2014 का नहीं है, अब मतदाता मोदी शाह को सबक सिखाएंगे.

बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, कश्मीर मुद्दे को लेकर मोदी पर प्रहार करते हुए टीएमसी नेता ने अपने बिंदुओं की तुलना भाजपा के वादों से की.

टीएमसी नेता ने कहा, हमने अपनी वेबसाइट पर जुमला मीटर लॉन्च किया है. जहां 15 बिंदु दिए गए हैं. उनके अनुसार अब यदि मोदी या अमित शाह जनता से झूठे वादे करते हैं, तो हम उन्हें इस जुमला मीटर से 30 मिनट में उजागर करेंगे.

भाजपा के दार्जिलिंग के उम्मीदवार पर तंज कसते हुए ब्रायन ने कहा, यहां पर पार्टी का उम्मीदवार है जिसे यह भी नहीं पता कि पश्चिम बंगाल से कितनी लोकसभा सीटें हैं, जबकि टीएमसी का उम्मीदवार 'मिट्टी' का बेटा है.

पढ़ें:स्वरा अपने जन्मदिन पर कन्हैया कुमार के प्रचार के लिए पहुंचीं

आपको बता दें कि कुछ मुद्दों को उठाने के लिए बुधवार को टीएमसी चुनाव आयोग से बातचीत करेगी.

ब्रायन ने यह भी कहा कि टीएमसी 23 मई के बाद बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा विरोधी दल हाथ मिलाएंगे और केंद्र में सरकार बनाएंगे.

Intro:The All India Trinmool Congress launched 'Jumla Meter' on Tuesday to expose the false promises made by the BJP government in 2014 which were never delivered. 'Jumla Meter' is a digital campaign on the TMC's official website to track the false claims and promises of BJP and expose them.
TMC's Parliamentary party leader Derek O'Brien presented fifteen points mentioning the promises made by the BJP before 2014 general elections and also put the facts and figures about the performance of incumbent Modi government on those promises.
"The manifesto released by BJP for 2019 is just a Jumla-Festo, We are only talking about the promises they made in 2014 and their performance" said Derek O'Brien.
"They did nothing in five years and now again they are trying to sell dreams but this is not 2014 and the voters will teach a lesson to Modi-Shah this time" said he.
Attacking Modi government on the issues of Unemployment, Education , health , economy, agrarian crisis and Kashmir issue, the TMC leader in his 15 points compared the facts and figures to the promises made by BJP at the time of elections.
"We have launched Jumla Meter on our party's offical website where all these 15 points have been published. Now onwards every time PM Modi or BJP president Amit Shah makes a false promise or claims, we will expose them through this Jumla Meter within 30 minutes" said the TMC leader.


Body:Taking a dig at the BJP's Darjeeling candidate from West Bengal, Derek O'Brien said that the party has imported a candidate from somewhere in Manipur who doesn't even know how many parliamentary seats are there in West Bengal where as the TMC has fielded a candidate who is a son of the soil. TMC party delegation will also be meeting the Election commission on Wednesday to raise some issues.
Derek O'Brien also hinted that the TMC will be playing a crucial role in the national capital after May 23 as the party is confident of getting a clean sweep in West Bengal. He also claimed that the anti BJP parties will join hands and form government at centre as the ruling coalition will be far away from majority.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.