ETV Bharat / bharat

टीएमसी और भाजपा में आपसी समझौता, विरोध सिर्फ दिखावे काः सीपीएम - लेफ्ट ने भाजपा पर साधा निशाना

सीपीएम नेता हन्नान मोल्लाह ने ममता और भाजपा दोनों पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि टीएमसी और भाजपा ने आपसी समझौता किया है. दोनों की रणनीति ध्रुवीकरण करने की है. जानें, मोल्लाह ने इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से क्या कहा.

ईटीवी भारत से बात करते हन्नान मोल्लाह
author img

By

Published : May 17, 2019, 3:05 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने है. लेकिन सीपीएम ऐसा नहीं मानती है. पार्टी का कहना है कि टीएमसी और भाजपा, दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों में आपसी समझौता है.

सीपीएम नेता हन्नान मोल्लाह ने ईटीवी भारत को बताया कि टीएमसी और भाजपा ने ध्रुवीकरण करने के उद्देश्य से पूरा खेल खेला है.

हन्नान मोल्लाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच एक गुप्त समझौता हुआ है. दोनों ने तय कर लिया है कि मतदाताओं का धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण करो, उससे चुनाव में फायदा होगा.

ईटीवी भारत से बात करते हन्नान मोल्लाह

उन्होंने तृणमूल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता सरकार अपराधियों की सरकार है, जो विपक्ष पर हमला करती है. मोल्लाह ने कहा कि असली विपक्ष तो लेफ्ट है, बीजेपी और टीएमसी तो मित्र हैं.

पढ़ें- मोदी-शाह vs ममता, जानें कब किसने क्या कहा....

मोल्लाह ने आरोप लगाया कि भाजपा और टीएमसी मिलकर लेफ्ट को खत्म करना चाहते हैं.

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने है. लेकिन सीपीएम ऐसा नहीं मानती है. पार्टी का कहना है कि टीएमसी और भाजपा, दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों में आपसी समझौता है.

सीपीएम नेता हन्नान मोल्लाह ने ईटीवी भारत को बताया कि टीएमसी और भाजपा ने ध्रुवीकरण करने के उद्देश्य से पूरा खेल खेला है.

हन्नान मोल्लाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच एक गुप्त समझौता हुआ है. दोनों ने तय कर लिया है कि मतदाताओं का धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण करो, उससे चुनाव में फायदा होगा.

ईटीवी भारत से बात करते हन्नान मोल्लाह

उन्होंने तृणमूल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता सरकार अपराधियों की सरकार है, जो विपक्ष पर हमला करती है. मोल्लाह ने कहा कि असली विपक्ष तो लेफ्ट है, बीजेपी और टीएमसी तो मित्र हैं.

पढ़ें- मोदी-शाह vs ममता, जानें कब किसने क्या कहा....

मोल्लाह ने आरोप लगाया कि भाजपा और टीएमसी मिलकर लेफ्ट को खत्म करना चाहते हैं.

Intro:The Communist Party of India (Marxist) has alleged of a secret pact between Trinmool Congress and the BJP to polarise voters in West Bengal. ETV Bharat talked to Senior left wing leader Hanuman Mollah on the prevalent situation in West Bengal where violence broke out during BJP Chief Amit Shah's road show in Kolkata and during the incident the statue of legendary social reformer Ishwar Chand Vidyasagar was also vandalised.
Hannan Mollah claimed that both the BJP and TMC have no respect for Vidyasagar as they are only trying to divide the voters of West Bengal between the two parties for their own political gains.
"Trinmool is a party of the goons, for the goons and by the goons. So they can only think it violence and thus they have nothing to do with the great social reformer who showed the way of education to the people of West Bengal" said Hannan Mollah.
The leader alleged that the secret pact Between TMC Chief Mamta Banerjee and the BJP was finalised during a two hour long meeting between the Home Minister Rajnath Singh and Banerjee at latter's residence in Delhi.


Body:The political slugfest in West Bengal has been full of violence and hated rivalry between the ruling Trinmool Congress and the aspiring BJP during the ongoing general elections. The worst came out on Tuesday when violence clash took place between the Trinmool party and BJP workers while BJP's national president Amit Shah was holding a road show in the state capital Kolkata.
After the incident, both parties have been alleging each other of instigating violence while the Election Commision on Wednesday imposed Article 324, and cut short the election campaigning by 24 hours.



Conclusion:A delegation of BJP leaders also approached the Election Commission on Thursday on West Bengal situation. The same was done by the Trinmool Congress on Wednesday. Meanwhile the series of allegations and counter allegations continue between the two arch rivals in West Bengal.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.