नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने है. लेकिन सीपीएम ऐसा नहीं मानती है. पार्टी का कहना है कि टीएमसी और भाजपा, दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों में आपसी समझौता है.
सीपीएम नेता हन्नान मोल्लाह ने ईटीवी भारत को बताया कि टीएमसी और भाजपा ने ध्रुवीकरण करने के उद्देश्य से पूरा खेल खेला है.
हन्नान मोल्लाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच एक गुप्त समझौता हुआ है. दोनों ने तय कर लिया है कि मतदाताओं का धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण करो, उससे चुनाव में फायदा होगा.
उन्होंने तृणमूल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता सरकार अपराधियों की सरकार है, जो विपक्ष पर हमला करती है. मोल्लाह ने कहा कि असली विपक्ष तो लेफ्ट है, बीजेपी और टीएमसी तो मित्र हैं.
पढ़ें- मोदी-शाह vs ममता, जानें कब किसने क्या कहा....
मोल्लाह ने आरोप लगाया कि भाजपा और टीएमसी मिलकर लेफ्ट को खत्म करना चाहते हैं.