ETV Bharat / bharat

बंगाल में चुनावी हिंसा: TMC का केंद्रीय बलों और बीजेपी पर वोटर्स को डराने का आरोप

लोकसभा के लिए आखिरी चरण के मतदान के दौरान भी हिंसा नहीं रुकी. प. बंगाल में भाजपा और टीएमसी दोनों एक दूसरे पर आरोप मढ़ते रहे. दोनों ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. जानें, टीएमसी ने भाजपा और सुरक्षा बलों पर कैसे आरोप लगाए हैं.

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन.
author img

By

Published : May 19, 2019, 5:05 PM IST

Updated : May 19, 2019, 5:15 PM IST

कोलकाता: अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने को है. लेकिन बंगाल में चुनावी हिंसा फिर से सुर्खियां बटोर गया. तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है. टीएमसी का कहना है कि भाजपा केन्द्रीय बलों के जरिए वोटर को डराती है. वे भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि बंगाल में सुबह से मतदान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और सीआरपीएफ ने जो अत्याचार किया है, वह पहले कभी नहीं देखा था.

etvbharat mamata banerjee
ममता बनर्जी का बयान.

टीएमसी ने कुछ वीडियो भी रिलीज किया है. टीएमसी का कहना है कि केंद्रीय बल भाजपा के कहने पर मतदाताओं के साथ क्रूरतापूर्वक अत्याचार कर रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि बंगाल शांतिपूर्ण मतदान चाहता है, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने दे रही है. बंगाल में केंद्रीय बल क्रूरतापूर्वक आम नागरिकों को प्रताड़ित और डरा रहे हैं. ब्रायन ने कहा कि शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को भी धमकाया जा रहा है.

ब्रायन ने आरोप लगाया कि केंद्रीय सुरक्षा बल लोगों को धमका रहे हैं कि भाजपा को वोट दो नहीं तो गोली मार देंगे.

पढ़ें-लोकसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में भी हिंसा, EC जाएगी BJP

भाजपा ने टीएमसी के आरोपों को खारिज किया है. भाजपा ने कहा कि टीएमसी के गुंडे लोगों को डरा रहे हैं.

टीएमसी के आरोप पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टीएमसी को हार दिख रही है, इसलिए टीएमसी हिंसा कर रही है. सीतारमण ने कहा कि बंगाल में नतीजे टीएमसी के पक्ष में न रहने पर ममता बनर्जी नरसंहार भी करा सकती हैं. भाजपा ने मांग की है कि चुनाव आचार संहिता तक केंद्रीय बलों को तैनात रखा जाए.

पढ़ें-भाजपा नेता चंद्रबोस का आरोप, TMC ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल की नौ सीटों बंगाल में दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर पर मतदान है. दोपहर 4 बजे तक 63.66 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान किया.

कोलकाता: अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने को है. लेकिन बंगाल में चुनावी हिंसा फिर से सुर्खियां बटोर गया. तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है. टीएमसी का कहना है कि भाजपा केन्द्रीय बलों के जरिए वोटर को डराती है. वे भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि बंगाल में सुबह से मतदान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और सीआरपीएफ ने जो अत्याचार किया है, वह पहले कभी नहीं देखा था.

etvbharat mamata banerjee
ममता बनर्जी का बयान.

टीएमसी ने कुछ वीडियो भी रिलीज किया है. टीएमसी का कहना है कि केंद्रीय बल भाजपा के कहने पर मतदाताओं के साथ क्रूरतापूर्वक अत्याचार कर रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि बंगाल शांतिपूर्ण मतदान चाहता है, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने दे रही है. बंगाल में केंद्रीय बल क्रूरतापूर्वक आम नागरिकों को प्रताड़ित और डरा रहे हैं. ब्रायन ने कहा कि शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को भी धमकाया जा रहा है.

ब्रायन ने आरोप लगाया कि केंद्रीय सुरक्षा बल लोगों को धमका रहे हैं कि भाजपा को वोट दो नहीं तो गोली मार देंगे.

पढ़ें-लोकसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में भी हिंसा, EC जाएगी BJP

भाजपा ने टीएमसी के आरोपों को खारिज किया है. भाजपा ने कहा कि टीएमसी के गुंडे लोगों को डरा रहे हैं.

टीएमसी के आरोप पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टीएमसी को हार दिख रही है, इसलिए टीएमसी हिंसा कर रही है. सीतारमण ने कहा कि बंगाल में नतीजे टीएमसी के पक्ष में न रहने पर ममता बनर्जी नरसंहार भी करा सकती हैं. भाजपा ने मांग की है कि चुनाव आचार संहिता तक केंद्रीय बलों को तैनात रखा जाए.

पढ़ें-भाजपा नेता चंद्रबोस का आरोप, TMC ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल की नौ सीटों बंगाल में दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर पर मतदान है. दोपहर 4 बजे तक 63.66 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान किया.

ZCZC
URG ELE GEN NAT
.KOLKATA ELN17
WB-TMC-CENTRAL FORCES
TMC alleges central forces 'intimidating' voters
         Kolkata, May 19 (PTI) The Trinamool Congress Sunday
alleged that the central forces were "brutally torturing" and
"intimidating" voters in West Bengal and acting as per orders
of BJP leaders.
         In a statement, Trinamool Congress lawmaker Derek O'
Brien said, Bengal wants peaceful polling, which BJP doesn't.
         "Today, in Bengal, central forces are brutally
torturing and intimidating common citizens, especially the
marginalised. Even physically handicapped persons are being
tortured. Central forces are also threatening voters 'kamal
dabao nahin toh thok dega' (vote for BJP or will shoot you),"
he said.
         "Media has all these videos. Many are already in the
public domain," he added.
         The BJP termed the allegations baseless and said it
was goons supported by the TMC who were trying to intimidate
voters.
         In Delhi, BJP leader and Union minister Nirmala
Sitharaman also urged the poll body to order the central
forces to remain in Bengal till the Model Code of Conduct is
in place, as it expressed concern that the TMC may target a
section of voters after polling is over.
         An estimated 49.70 per cent of over 1.49 crore
electorate exercised their franchise till 1 pm in nine Lok
Sabha constituencies of West Bengal on Sunday, amid reports of
EVM glitches and stray incidents of violence.
         Polling is currently underway in Kolkata North,
Kolkata South, Dum Dum, Barasat, Basirhat, Jadavpur, Diamond
Harbour, Joynagar (SC) and Mathurapur (SC) in the seventh and
final phase of the staggered general elections. PTI PNT
SOM
SOM
05191505
NNNN
Last Updated : May 19, 2019, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.