मुंबई: महाराष्ट्र के तटीय रत्नागिरी जिले में तिवारे बांध टूटने से हुई तबाही में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. रविवार को NDRF की टीम ने एक और शव बरामद किया है. NDRF के मुताबिक तीन और लोग अभी लापता हैं जिसके लिये सर्च ऑपरेशन जारी है.
गौरतलब है कि डैम टूटने के चलते आसपास के इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई. इससे डैम के पास बने करीब एक दर्जन घर पूरी तरह बह गए हैं.
स्थानीय प्रशासन, पुलिस और वॉलनटिअर्स के अलावा एनडीआरएफ टीम को भी बचाव और राहत कार्य में लगाया गया है. NDRF की टीम ने रविवार को एक और शव बरामद कर लिया. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है.
वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने रत्नागिरी जिले में तिवारे बांध टूटने की घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है. एक आधिकारिक बयान में शनिवार को बताया गया कि जल संसाधन विभाग के सचिव अविनाश सुर्वे के नेतृत्व वाली एसआईटी को दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी.
पढ़ें: चाय के बागान में मिला 14 फीट लंबा सांप, देख रह जाएंगे दंग
एसआईटी क्षेत्र में मूसलाधर बारिश के कारण 2 जुलाई की रात को बांध टूटने के कारण आई बाढ़ से जान-माल के नुकसान की जांच करेगी. एसआईटी के अन्य सदस्यों में रत्नागिरी के जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और राज्य जल संरक्षण विभाग के मुख्य अभियंता शामिल हैं.
बयान में कहा गया है कि एसआईटी बांध टूटने के कारणों की जांच करेगी, दोषियों की जवाबदेही तय करेगी और सुझाव भी देगी ताकि ऐसी घटना दोबारा ना हो.