कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के जिबंताला जिले में टीएमसी के तीन कार्यकार्ताओं को गोली मार दी गई. घटना के बाद तीन कार्यकर्ताओं को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस ने जानकारी दी कि तृणमूल कार्यकर्ता कुतुबुद्दीन शेख, मोस्लेम अली मोल्ला और आलमगीर गाजी को गोली मारी गई है. तीनों को जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाशों ने स्थानीय घर में शरण ली है, जिसके बाद वे ग्रामीणों के साथ वहां गए.
पढ़ें :- बंगाल : टीएमसी के साथ झड़प में भाजपा कार्यकर्ता की मौत, दो गिरफ्तार
घर में किसी के नहीं मिलने पर तलाशी ली गई जहां बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. प्राथमिक इलाज के बाद तीनों कार्यकर्ताओं को कोलकाता अस्पताल रेफर कर दिया गया.