ETV Bharat / bharat

रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर लौट रहे, एक परिवार के तीन लोगों की मौत

तेलंगाना के मोइनाबाद में एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. परिवार चेवेल्ला से राखी का त्योहार मनाकर घर लौट रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

दुर्घटना स्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 5:32 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:06 AM IST

मोइनाबाद: तेलंगाना के मोइनबाद में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ, जब यह परिवार बाइक से शादनगर से अपने घर लौट रहे थे. यह परिवार रक्षाबंधन का त्योहार मनाने ज्योति के भाई के घर गया हुआ था.

पुलिस के अनुसार इस हादसे में 45 वर्षीय बाला रेड्डी, उनकी पत्नी ज्योति (40) और उनकी बेटी सिरी (13) की मौत हो गई, जबकि बेटा इस घटना में बच गया.

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि परिवार के लोग बाइक पर यात्रा कर रहे थे और मोइनाबाद के नक्कलपल्ले के नजदीक दो पहिया वाहन एक जेसीबी से टकरा गया और तीनों लोग जेसीबी की चपेट में आ गए.

हादसे में तीन लोगों की मौत

पढ़ेंः राजनाथ की पाक को चेतावनी, भारत परमाणु नीति में करेगा बदलाव

पुलिस ने कहा कि टक्कर के बाद जेसीबी चालक भाग गया. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए (लापरवाही के कारण मौत ) के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.

मोइनाबाद: तेलंगाना के मोइनबाद में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ, जब यह परिवार बाइक से शादनगर से अपने घर लौट रहे थे. यह परिवार रक्षाबंधन का त्योहार मनाने ज्योति के भाई के घर गया हुआ था.

पुलिस के अनुसार इस हादसे में 45 वर्षीय बाला रेड्डी, उनकी पत्नी ज्योति (40) और उनकी बेटी सिरी (13) की मौत हो गई, जबकि बेटा इस घटना में बच गया.

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि परिवार के लोग बाइक पर यात्रा कर रहे थे और मोइनाबाद के नक्कलपल्ले के नजदीक दो पहिया वाहन एक जेसीबी से टकरा गया और तीनों लोग जेसीबी की चपेट में आ गए.

हादसे में तीन लोगों की मौत

पढ़ेंः राजनाथ की पाक को चेतावनी, भारत परमाणु नीति में करेगा बदलाव

पुलिस ने कहा कि टक्कर के बाद जेसीबी चालक भाग गया. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए (लापरवाही के कारण मौत ) के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.

Intro:Body:

Rakhi fest ends in tragedy for couple & daughter

Three members of a family were killed in a road accident at Moinabad on Thursday evening. Police said that 45-year-old Bal Reddy, his wife Jyothi (40), and their daughter Siri (13) were killed in the accident, while the couple’s son Ramchander escaped with injuries. 

    The accident took  when the family was returning home in Shadnagar after celebrating Raksha Bandhan at Jyothi’s brother’s residence in Chevella.

Police officials said that the family was travelling on a bike and the two-wheeler collided head-on with a JCB at Nakkalapalle village in Moinabad. All the three victims came under the wheels of the JCB. 

Police said that the JCB driver fled away after the mishap. A case has been registered under Section 304 A (causing death by negligence) of the IPC. 


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 5:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.