बेंगलुरु : कर्नाटक के चिक्कामगलुरु (Chilkkamagaluru) में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं.
यह घटना चिक्कामगलुरु जिले के मुदिगेरे तालुक के बदावना दीन गांव में घटी है. मृतक बेंगलुरु के रहने वाले है. कहा जा रहा है कि यह घटना भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण हुई हैं. बारिश के चलते कार झील में जाकर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
![karnataka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-ckm-02-accident-av-7202347_25102019154627_2510f_1571998587_609.jpg)
घटना की सूचना मिलते ही बनकल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को मदद से लोगों को झील से निकाला गया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मुदिगेरे तालुक अस्तपताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर कर रही है.