ETV Bharat / bharat

BJP की टीम पहुंची बंगाल, हिंसा पर शाह को सौंपेगी रिपोर्ट - bhatpara

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी के बीच टकराव फिर से बढ़ने वाला है. भाजपा की एक टीम बंगाल पहुंची है. वह भाटपाड़ा इलाके में हुई हिंसा पर एक रिपोर्ट अमित शाह को सौंपेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ेगा. जानें पूरी रिपोर्ट.

बीजेपी प्रतिनिधिमंडल भाटपाड़ा में
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 10:08 AM IST

Updated : Jun 22, 2019, 5:00 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा इलाके में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की हिंसा के बाद पार्टी ने अपनी तीन सदस्यीय कमेटी कोलकाता भेजी है. कमेटी का नेतृत्व एसएस आहलूवालिया कर रहे हैं.

बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह और वीडी राम भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं.

यह प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के ऊपर हो रहे हमले और राजनीतिक हिंसा पर रिपोर्ट देगी.

एसएस आहलूवालिया (सांसद बीजेपी)

एसएस आहलूवालिया का कहना है कि प.बंगाल के भाटपाड़ा में हुई हिंसा से गृह मंत्री अमित शाह काफी दुखी हैं. उन्होंने पूछा कि ऐसी घटनाएं पश्चिम बंगाल में ही क्यों हो रही हैं.

लोगों ने ममता और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए.

आहलूवालिया ने कहा कि इस मसले पर हम संबंधित व्यक्ति से बात करेंगे और एक रिपोर्ट सौंपेंगे.

भाटपाड़ा के लोगों जब पता लगा कि बीजेपी प्रतिनिधिमंडल इलाके का दौरा कर रही है तो वे लोग ममता बनर्जी और बंगाल पुलिस के विरोध में नारे लगाए. इसके बाद पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया.

BJP
भाटपाड़ा-प.बंगाल में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल

बीजेपी की प्रतिक्रिया

भाटपाड़ा की घटना के बाद पश्चिम बंगाल में के 24 परगना में एक और भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बौखला गई हैं. बंगाल में अब कानून नहीं रह गया है, वहां पुलिस कार्यकर्ताओं और आम लोगों पर डंडे बरसा रही है.

सुदेश वर्मा से बातचीत.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ममता डरी हुई हैं और पुलिस की मदद से बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही हैं. वर्मा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता अगर शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी कर रहे हैं तो उन पर लाठियां और गोलियां बरसाई जा रही हैं. अगर कोई प्रदर्शन करता है आवाज उठाता है तो ममता बनर्जी उनकी आवाज को कुचल देती हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि बंगाल पूरी तरह से हिंसा में जल रहा है और इसके लिए दोषी सिर्फ और सिर्फ ममता बनर्जी है जो टीएमसी के कार्यकर्ताओं को दंगा भड़काने के लिए उकसा रहे हैं.

शाहनवाज हुसैन की प्रतिक्रिया.

लगातार वहां पर भाजपा की लोगों की हत्याएं किए जा रहे हैं लोग मारपीट कर रहे हैं आखिर कानून कहां है. उन्होंने बताया कि इसलिए भाजपा ने एक कमेटी भेजी है.वह अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी साथी साथ ही ममता बनर्जी को मर्यादा और शालीनता बरतने की सलाह भाजपा ने दी है.

BHATPARA WEST BENGAL
भाटपाड़ा-प.बंगाल

बता दें कि गुरुवार को भाटपाड़ा के नए पुलिस स्टेशन के उद्घाटन से कुछ समय पहले ही हिंसक झड़पें हुई थीं. इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, पूर्वी बर्धमान में एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है.

पढ़ें: ममता ने पार्टी नेताओं से कहा, भ्रष्टाचार से दूर रहें या जेल जाने के लिए तैयार रहें

इस हिंसा के खिलाफ पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया था.

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा इलाके में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की हिंसा के बाद पार्टी ने अपनी तीन सदस्यीय कमेटी कोलकाता भेजी है. कमेटी का नेतृत्व एसएस आहलूवालिया कर रहे हैं.

बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह और वीडी राम भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं.

यह प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के ऊपर हो रहे हमले और राजनीतिक हिंसा पर रिपोर्ट देगी.

एसएस आहलूवालिया (सांसद बीजेपी)

एसएस आहलूवालिया का कहना है कि प.बंगाल के भाटपाड़ा में हुई हिंसा से गृह मंत्री अमित शाह काफी दुखी हैं. उन्होंने पूछा कि ऐसी घटनाएं पश्चिम बंगाल में ही क्यों हो रही हैं.

लोगों ने ममता और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए.

आहलूवालिया ने कहा कि इस मसले पर हम संबंधित व्यक्ति से बात करेंगे और एक रिपोर्ट सौंपेंगे.

भाटपाड़ा के लोगों जब पता लगा कि बीजेपी प्रतिनिधिमंडल इलाके का दौरा कर रही है तो वे लोग ममता बनर्जी और बंगाल पुलिस के विरोध में नारे लगाए. इसके बाद पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया.

BJP
भाटपाड़ा-प.बंगाल में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल

बीजेपी की प्रतिक्रिया

भाटपाड़ा की घटना के बाद पश्चिम बंगाल में के 24 परगना में एक और भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बौखला गई हैं. बंगाल में अब कानून नहीं रह गया है, वहां पुलिस कार्यकर्ताओं और आम लोगों पर डंडे बरसा रही है.

सुदेश वर्मा से बातचीत.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ममता डरी हुई हैं और पुलिस की मदद से बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही हैं. वर्मा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता अगर शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी कर रहे हैं तो उन पर लाठियां और गोलियां बरसाई जा रही हैं. अगर कोई प्रदर्शन करता है आवाज उठाता है तो ममता बनर्जी उनकी आवाज को कुचल देती हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि बंगाल पूरी तरह से हिंसा में जल रहा है और इसके लिए दोषी सिर्फ और सिर्फ ममता बनर्जी है जो टीएमसी के कार्यकर्ताओं को दंगा भड़काने के लिए उकसा रहे हैं.

शाहनवाज हुसैन की प्रतिक्रिया.

लगातार वहां पर भाजपा की लोगों की हत्याएं किए जा रहे हैं लोग मारपीट कर रहे हैं आखिर कानून कहां है. उन्होंने बताया कि इसलिए भाजपा ने एक कमेटी भेजी है.वह अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी साथी साथ ही ममता बनर्जी को मर्यादा और शालीनता बरतने की सलाह भाजपा ने दी है.

BHATPARA WEST BENGAL
भाटपाड़ा-प.बंगाल

बता दें कि गुरुवार को भाटपाड़ा के नए पुलिस स्टेशन के उद्घाटन से कुछ समय पहले ही हिंसक झड़पें हुई थीं. इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, पूर्वी बर्धमान में एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है.

पढ़ें: ममता ने पार्टी नेताओं से कहा, भ्रष्टाचार से दूर रहें या जेल जाने के लिए तैयार रहें

इस हिंसा के खिलाफ पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया था.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 22, 2019, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.