उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर के खेरवाड़ा में आज सुबह सरकारी स्कूल में एक दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत हो गई. खेरवाड़ा तहसील के थोबावाड़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को स्कूल की जर्जर दीवार गिर गई. इसके मलबे में दबकर तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है.
वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है. बता दें कि शनिवार सुबह स्कूल की दीवार अचानक गिर गई, जिससे वहां खड़े तीन बच्चे उसकी चपेट में आ गए. दीवार गिरने के बाद उसके मलबे में दबे मासूमों की मौत हो गई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से बच्चों के शव को बाहर निकाला.
पढ़ेंः भीलवाड़ा शहर में सुबह से ही जारी है कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश का दौर
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, कुछ महीने पहले ही स्कूल की दीवार का निर्माण किया गया था. वहीं, पीड़ित परिजन और स्कूल के बच्चे हादसे को लेकर स्तब्ध और सहमे हुए हैं.