ETV Bharat / bharat

राजस्थान के नागौर में तालाब में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत - नागौर में डूबे तीन भाई बहन

नागौर जिले के डीडवाना इलाके के माणकसर गांव में तालाब में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत हो गई. इनमें एक लड़का और दो लड़कियां शामिल हैं.

तालाब में डूबे तीन भाई-बहनों की मौत
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 12:24 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:22 AM IST

नागौर: राजस्थान में नागौर जिले के माणकसर गांव के एक तालाब में एक खानाबदोश परिवार के तीन बच्चों डूबने से की मौत हो गई. ग्रामीणों ने जानकारी मिलने पर तीनों शवों को तालाब से बाहर निकाला. मौलासर थाना पुलिस ने तीनों के शव डीडवाना के बांगड अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

डीडवाना इलाके के माणकसर गांव के एक परिवार के लिए तेज बारिश दुख का कारण बन गई.जानकारी के अनुसार खानाबदोश परिवार मजदूरी और पशु चराने के सिलसिले में पिछले एक महीने से माणकसर गांव में रह रहा था. शनिवार को माता-पिता मजदूरी करने गए हुए थे. वहीं शनिवार शाम इनकी दो लड़कियां और एक लड़का पानी भरने तालाब पर गए थे. जहां डूबने से तीनों की मौत हो गई.

पढ़ें-राजस्थान के बूंदी में बाढ़ जैसे हालात, आधा दर्जन गांव जलमग्न

पूरी रात बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की, इस दौरान परिजनों को पानी भरने के बर्तन तालाब में तैरते मिले. ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पानी में तलाशी शुरू की और तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला. बता दें कि यह परिवार मूल रूप से नजदीकी गांव खाखोली का रहने वाला था, लेकिन मजदूरी करने के लिए माणकसर गांव में आया था.

हादसे की जानकारी मिलने पर डीडवाना तहसीलदार दयानंद रुयल और मौलासर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच उसका जायजा लिया और बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी.

बाद में पुलिस ने तीनों के शव डीडवाना के बांगड अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं डीडवाना तहसीलदार दयानंद रुयल ने बताया कि परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा.

नागौर: राजस्थान में नागौर जिले के माणकसर गांव के एक तालाब में एक खानाबदोश परिवार के तीन बच्चों डूबने से की मौत हो गई. ग्रामीणों ने जानकारी मिलने पर तीनों शवों को तालाब से बाहर निकाला. मौलासर थाना पुलिस ने तीनों के शव डीडवाना के बांगड अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

डीडवाना इलाके के माणकसर गांव के एक परिवार के लिए तेज बारिश दुख का कारण बन गई.जानकारी के अनुसार खानाबदोश परिवार मजदूरी और पशु चराने के सिलसिले में पिछले एक महीने से माणकसर गांव में रह रहा था. शनिवार को माता-पिता मजदूरी करने गए हुए थे. वहीं शनिवार शाम इनकी दो लड़कियां और एक लड़का पानी भरने तालाब पर गए थे. जहां डूबने से तीनों की मौत हो गई.

पढ़ें-राजस्थान के बूंदी में बाढ़ जैसे हालात, आधा दर्जन गांव जलमग्न

पूरी रात बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की, इस दौरान परिजनों को पानी भरने के बर्तन तालाब में तैरते मिले. ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पानी में तलाशी शुरू की और तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला. बता दें कि यह परिवार मूल रूप से नजदीकी गांव खाखोली का रहने वाला था, लेकिन मजदूरी करने के लिए माणकसर गांव में आया था.

हादसे की जानकारी मिलने पर डीडवाना तहसीलदार दयानंद रुयल और मौलासर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच उसका जायजा लिया और बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी.

बाद में पुलिस ने तीनों के शव डीडवाना के बांगड अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं डीडवाना तहसीलदार दयानंद रुयल ने बताया कि परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा.

Intro:नागौर में डीडवाना इलाके के माणकसर गांव में तालाब में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत हो गई। इनमें एक लड़का और दो लड़कियां शामिल हैं। घटना शनिवार शाम की है। लेकिन इसकी जानकारी परिजनों को रविवार को मिली। ग्रामीणों ने तीनों शव बाहर निकाले।Body:नागौर. जिलेभर में जहां एक तरफ शनिवार को हुई भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी। वहीं, डीडवाना इलाके के माणकसर गांव में रह रहे एक परिवार के लिए यही बारिश दुख का कारण बन गई। यहां तालाब में डूबने से खानाबदोश परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। ये तीनों सगे भाई-बहन थे। इनमें एक लड़का और दो लड़कियां शामिल है।
बताया जा रहा है कि एक खानाबदोश परिवार मजदूरी और पशु चराने के सिलसिले में पिछले एक महीने से माणकसर गांव में रह रहा था। शनिवार को माता-पिता मजदूरी करने गए हुए थे। इनकी दो लड़कियां और एक लड़का शनिवार शाम को पानी भरने तालाब पर गए थे। जहां डूबने से तीनों की मौत हो गई। रातभर जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की। इस दौरान परिजनों को पानी भरने के बर्तन तालाब में तैरते मिले। इस पर ग्रामीणों ने पानी मे तलाशी शुरू की और तीनों बच्चों के शव बाहर निकाले। यह परिवार मूल रूप से नजदीकी गांव खाखोली का रहने वाला था। लेकिन मजदूरी करने के लिए अपना डेरा माणकसर में लगा रखा था। तीनों बच्चों में बसन्ती की उम्र 13 वर्ष, धन्नी की उम्र 11 साल और गांधी की उम्र 8 साल बताई जा रही है।Conclusion:हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंचे डीडवाना तहसीलदार दयानंद रुयल और मौलासर थाना पुलिस ने मौके का जायजा लिया और बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी। बाद में पुलिस ने तीनों के शव डीडवाना के बांगड अस्पताल पहुंचाए। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। तहसीलदार का कहना है कि परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।
…......

बाइट - दयानंद रुयल, तहसीलदार, डीडवाना।
Last Updated : Sep 27, 2019, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.