श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को कहा कि यहां मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों के मारे जाने से केन्द्र प्रशासित क्षेत्र में एक 'बड़ी आतंकी साजिश' नाकाम हो गई.
सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को यहां नगरोटा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा पर एक ट्रक को रोका था. इसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए. वह कठुआ से कश्मीर जा रहे थे.
उप राज्यपाल जीसी मुर्मू के सलाहकार राजीव राय भटनागर ने यहां डीजीपी दिलबाग सिंह समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के दौरान कहा, 'पूरी तरह हथियारबंद इन आतंकवादियों के खात्मे से एक फिदायीन (आत्मघाती) हमले या उससे भी बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम हो गई.'
पढ़ें- शाहीन बाग फायरिंग : आरोपी के हैरान परिजन बोले- वो धार्मिक स्वभाव का है
उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की साजिशें चल रही हैं.